बालों को घना और लम्बा करने के 10 घरेलू उपाय | Home Remedy For Long and Thick Hair in Hindi

बाल को लम्बे, घने और मोटे करने का आसान और घरेलू तरीका | baal lambe karne ka tarika | Tips for Long and Thick Hair in Hindi

सफ़ेद बाल की समस्या और बाल झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान है, बाजार में कई प्रकार के तेल, शैम्पू और दवाइयां उपलब्ध है परन्तु ये सभी उपाय एक समय के बाद ठीक से काम करना बंद कर देते है. आज हम आपको 10 घरेलु उपचार बताने जा रहे है जिनके उपयोग से आप निम्न खर्च में घर बेठे अपनी समस्या से बड़ी आसानी से निजात पा सकते है. आइये जानते है उन 10 घरेलु उपचार के बारे में:

1. नींबू व आंवला समान मात्रा में मिलाकर प्रति सप्ताह मालिश करने से बालो को पोषण मिलता हे और बाल काले घने लम्बे हो जाते हैं.

panacea treatment for long hair 1

2. ककड़ी के रस का सेवन प्रतिदिन खाली पेट करने से बालों की लम्बाई बढती है.

panacea treatment for long hair 2

3. बेरी के पत्ते व निम्बू के छिलकों को पीसकर बालों में लगाने से बालों की लम्बाई बढती है और बाल काले घने हो जाते है.

panacea treatment for long hair 3

4. खट्टा दही या मट्ठे से बाल धोने से बाल घने होकर लहराने लगते है.

panacea treatment for long hair 4

5. करील की जड़ को पानी में पीसकर लेप बनाकर बालों की जड़ो में लगाने से बाल तेजी से बढ़ते है.

panacea treatment for long hair 5

6. हरसिंगार के बीजों को पानी में पीसकर प्रतिदिन लेप करने से बालों की बढ़त अच्छी होती है.

panacea treatment for long hair 6

7. आम की गिरी 10 ग्राम आंवले के रस के साथ पीसकर प्रतिदिन सर में लगाने से बाल घने होते है.

panacea treatment for long hair 7

8. बालों को लम्बा करने के लिए 50 ग्राम कलोंजी को एक लीटर पानी में पीसकर प्रतिदिन सिर धोये.

panacea treatment for long hair 8

9. सूखे आंवले के टुकड़े को नारियल के तेल में उबालकर तैयार टॉनिक बालों की बढ़त के लिए बढ़िया उपचार है इससे बाल नहीं झड़ते.

panacea treatment for long hair 9

10. ताजे आंवले के रस में निम्बू का रस समान मात्रा में मिलाकर शेम्पू के रूप में लगाने से भी बाल बढते है और झड़ना बंद होते हैं.

panacea treatment for long hair 10