भूटान से जुडी रोचक जानकारी | Interesting Facts about Bhutan in Hindi

भूटान देश के लोगों से जुडी अद्भुत और रोचक जानकारियां | Interesting Facts about Bhutan Country, Prople and happiness in Hindi

भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा भी है जो दुनिया के सबसे खुश देशों में से एक है. जहाँ विकास का अर्थ खुशियों से है. उस देश का नाम है भूटान. वैसे तो भूटान को दुनिया के गरीब देशों में भी गिना जाता है परन्तु यहाँ के लोग फिर भी खुशहाल जीवन बिताते है. उनके विकास का मापदंड खुशियाँ है.

Which country is the happiest country in the world2

भूटान से जुडी रोचक जानकारी (Interesting Facts about Bhutan in Hindi)

  • यह ऐसा देश है जहाँ कोई भिखारी नहीं है और न ही कोई व्यक्ति बेघर है.
  • भूटान अकेला दुनिया का नकारात्मक कार्बन देश है.
  • पारिस्थितिक कारणों से पुरे देश में प्लास्टिक प्रतिबंधित है.
  • यहाँ के लोगो को टीवी, इन्टरनेट और रेडियो की कोई परवाह नहीं है क्योंकि यहाँ लोग सादा जीवन जीने में विश्वास करते है.
  • Which country is the happiest country in the world5

  • देश का 50% भाग एक राष्ट्रीय पार्क के रूप में संरक्षित है.
  • पुरे देश में शिक्षा मुफ्त है.
  • देश में ईलाज और दवाइयां मुफ्त मिलती है.
  • सामान्य व्यक्ति और रॉयल व्यक्ति में कोई दुरी नहीं है. सब सामान्य है.
  • Which country is the happiest country in the world3

  • बहुत कम प्रदुषण है.
  • Which country is the happiest country in the world4

  • संविधान के अनुसार कम से कम 60% धरती जंगल के रूप में संरक्षित है.
  • पुरे देश में एक भी ट्राफिक लाइट पोस्ट नहीं है.
  • Which country is the happiest country in the world1

  • भूटान की जनता ने राजा और रानी के प्रथम पुत्र प्राप्ति पर पुरे देश में एक लाख 8 हजार पौधे लगाकर खुशियाँ मनाई.
  • टेड में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे द्वारा दिया गया यह भाषण अवश्य देखें. एक प्रधानमंत्री की सादगी देख आप गद-गद हो जायेंगे.

इसे भी पढ़े :

विडियो