देश की ये तीन बेटियां उड़ाएंगी भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान

भारतीय वायु सेना की तीन महिलाएं 18 जून को इतिहास रच देगी. भारत के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा के अनुसार, राजस्थान के झुंझुंनूं जिले की मोहना सिंह, मध्य प्रदेश के सतना की अवनी चतुर्वेदी और बिहार के दरभंगा की भावना काथ को 18 जून को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान उड़ाने का दायित्व मिलेगा।
दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से अध्ययन करने वाली मोहना सिंह के पिता भी भारतीय वायु सेना में हैं। अवनी चतुर्वेदी ने राजस्थान के टोंक जिले में बनस्थली विद्यापीठ से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है। और भावना ने एमएस कॉलेज बेंगलूरू से बी ई इलेक्ट्रिल में किया है.

अब तक महिला पायलट हेलीकाप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ही उड़ाती थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने निर्णय लिया की अब महिला पायलट भी लड़ाकू विमान उड़ाएंगी. भारत के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला पायलट लड़ाकू विमान से दुश्मनों को पस्त करेंगी.