अनिरुद्ध जोशी का जीवन परिचय | Aniruddha Joshi Biography in Hindi

क्रिकेटर अनिरुद्ध जोशी की जीवनी, जन्म, परिवार
Aniruddha Joshi Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

अनिरुद्ध जोशी भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ऑफ़ब्रेक गेंदबाजी करते है. उन्हें गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. अनिरुद्ध ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनको 2018 आईपीएल की टीम आरसीबी द्वारा खरीदा गया था.

जन्म और परिचय

अनिरुद्ध जोशी का जन्म 7 नवंबर 1987 को कर्णाटक के बैंगलोर में हुआ था. उनके पिता अशोक जोशी एक सामान्य व्यक्ति है. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है. वह जब छोटे थे तब उनको क्रिकेट खेलना इतना पसंद था की वह अपनी पढाई भी ठीक से नहीं कर पाते थे. क्रिकेटर बनने के लिए उन्होंने काफ़ी परेशानीयां उठाई है. इन्होने 26 अप्रैल 2016 को अनखिला कुलकर्णी से शादी की थी, उनको एक बेटा भी है जिसक नाम अरुष है.

पूरा नामअनिरुद्ध अशोक जोशी
जन्म7 नवंबर 1987
जन्म स्थानबैंगलोर, कर्णाटक, भारत
उम्र (2022में)35 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाहिने हाथ से ऑफ़ब्रेक
पिता का नामअशोक जोशी
पत्नी का नामअनखिला कुलकर्णी जोशी
जर्सी नंबर#02
लम्बाई5’ 8” फीट
वज़न60 किलों
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

अनिरुद्ध ने लिस्ट-ए डेब्यू कर्णाटक के लिए 2015 में किया था. उन्होंने लिस्ट-ए में 17 मैचों में 6 विकेट लिए, और बल्लेबाजी की बात करे तो 18 चोको, 7 छक्के और 2 अर्ध शतक की मदद से 211 रन बनाए. उन्होंने टी-20 में 30 मैच खेलकर 6 विकेट लिए थे, और बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने 31 चोके, 16 छक्के और 2 अर्ध शतक के साथ 497 रन बनाए है.

अगर आपके पास अनिरुद्ध जोशी से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment