लेखक गीत चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Geet Chaturvedi (Poet) Biography In Hindi

लेखक गीत चतुर्वेदी का जीवन परिचय, उपन्यास, कविता, रचनाएँ
Geet Chaturvedi (Poet) Biography, Books, Awards, Poems, Rachnaye, Quotes In Hindi

गीत चतुर्वेदी हिंदी साहित्य के उपन्यासकार, लघु कथा लेखक एवं कवि है. इन्हें अवधी लेखक के रूप में भी जाना जाता है. ये ऐसे लेखक है जो कविता एवं गद्य दोनों में निपुण है. वे आघुनिक हिंदी साहित्य में तेजी से उभरकर आये है. उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास ने उनकी एक नई पहचान बनाई. गीत चतुर्वेदी मुख्यतः सामाजिक विषयों पर अपने उपन्यास लिखते है. उनकी लेखन शैली के कारण उनके उपन्यास एवं कविताएं बहुत लोकप्रिय हो रही है. उन्हें प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस द्वारा भारत के दस बेहतरीन लेखकों’ में से एक चुना गया है.

Geet Chaturvedi (Poet) Biography In Hindi

लेखक गीत चतुर्वेदी का जीवन परिचय | Geet Chaturvedi (Poet) Biography In Hindi

 नाम(Name) गीत चतुर्वेदी
 जन्म दिनांक(Date of Birth) 27 नवम्बर 1977
 आयु(Age) 43 वर्ष
 जन्म स्थान(Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र
 वर्तमान निवास भोपाल, मध्यप्रदेश
 पेशा कवि, लघु कहानी लेखक, उपन्यासकार, पत्रकार और अनुवादक

लेखक गीत चतुर्वेदी का प्रारंभिक जीवन

लेखक गीत चतुर्वेदी का जन्म 27 नवम्बर 1977 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. उनका बचपन मुंबई में ही बीता. लेकिन वर्तमान में वे भोपाल, मध्यप्रदेश में निवास करते है. वे बचपन से रॉकस्टार बनना चाहते थे. इसकारण उनकी रुचि एवं उनका ज्ञान पश्चिमी शास्त्रीय संगीत एवं विश्व सिनेमा में रहा है. थोड़े समय बाद इनकी रुचि विश्व साहित्य की ओर बढ़ी. उन्होंने विश्व साहित्य और हिंदी साहित्य का गहराई से अध्ययन किया. उन्होंने कवि वेद व्यास, शंकराचार्य, होमर, कालिदास के साथ साथ बीसवीं शताब्दी के उत्तर-आधुनिक दिग्गजों जैसे जॉर्ज लुइस बोरगेस, गेब्रियल गार्सिया मार्केज़ और ओरहान पामुक को भी पढ़ा तथा उनके साहित्य का अध्ययन किया. इन सभी से बहुत प्रभावित होते हुए गीत चतुर्वेदी ने अपना लेखन आरंभ किया.

 गीत चतुर्वेदी का साहित्य जीवन

गीत चतुर्वेदी ने हिंदी साहित्य में अनेक लघु कथाएं एवं उपन्यास की रचना की है. इसके साथ गीत चतुर्वेदी ‘पाब्लो नेरुदा’ और ‘चार्ली चैपलिन’ के दो अनुवादों सहित पाँच पुस्तकों के लेखक हैं. उन्होंने 2010 में तीन महत्वपूर्ण पुस्तकें प्रकाशित कीं. जिनमें से एक कविता संग्रह :आलाप मुझे’ एवं दो कहानियों का संग्रह ‘सावंत आंटी की लड़कियां’ और ‘पिंक स्लिप डैडी’. उनके उपन्यास पिंक स्लिप डैडी  को हिंदी साहित्य लेखन में कथा साहित्य की सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में से एक माना जाता है. यह उपन्यास उनके द्वारा रचित सबसे लोकप्रिय उपन्यास है. उनके गद्य और कविताएं पूर्वी और पश्चिमी दुनिया का  संयोजन करती है. उनके लेखन की यही विशेषता उन्हें आधुनिक हिंदी साहित्य का श्रेष्ठ लेखक बनाती है.

Geet Chaturvedi (Poet) Biography In Hindi
Geet Chaturvedi Quotes

कवि गीत चतुर्वेदी की रचनाएं

कविताएं

  • मदर इंडिया
  • आखरी रात
  • एक क्षण की खोज
  • चोरी
  • पीली साड़ियाँ
  • प्रेम कविता
  • जुगनू
  • बोझ
  • मैंने कहा, तू कौन है? उसने कहा, आवारगी*
  • दूध के दाँत
  • पंचतत्व
  • बहने का जन्मजात हुनर
  • (पर)लोक-कथा
  • आलप में गिरह
  • ख़ुशियों के गुप्तचर
  • पेपरवेट
  • सबसे प्रसिद्ध प्रश्न ‘मैं क्या हूँ’ के कुछ निजी उत्तर
  • सामूहिक आत्मकथा
  • बुरी लड़कियाँ, अच्छी लड़कियाँ
  • नीम का पौधा
  • आख़िरी चिट्ठी
  • चंपा के फूल
  • किसी की इच्छा करना, उसके भीतर इच्छा को रोपना है
  • सारे सिकंदर
  • निविद

उपन्यास

  • चाची सावंत और उनकी बेटियाँ
  • पिंक स्लिप डैडी
  • सौ किलो का सांप
  • साहिब है रंगरेज़
  • गोमूत्र
  • सिमसिम

आनुवाद

  • चिली के जंगलों से
  • चार्ली चैपलिन की जीवनी

गीत चतुर्वेदी की कविता | Geet Chaturvedi Poem

‘आधी रात’ की पंक्तियां:-

मैं आधी रात निकल पड़ती हूं घर से.

मुझे उससे मिलने जाना है

जो महज़ रात को प्रकट होता हो भले,

लेकिन दिन से भी अधिक सुंदर है जो.

मैंने प्रेम की पादुका जड़ दी है अपने पैरों में

घोड़े की नाल की तरह.

जाने कितनी पीड़ा सह.

मैं आधी रात निकल पड़ती हूं घर से.

नहीं, किसी का डर नहीं है मुझे.

अपने धनुष पर पांचों बाण चढ़ाए

मेरी रक्षा के लिए मेरे साथ-साथ चलता है

अचूक धनुर्धर कामदेव.

अब तो महाकाल भी उससे नज़रें नहीं मिलाते.

पुरस्कार एवं सम्मान (Geet Chaturvedi Awards)

  • भारत भूषण पुरस्कार – मदर इंडिया’ कविता के लिए वर्ष 2007 का भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार मिला. यह पुरस्कार हर वर्ष किसी युवा कवि की श्रेष्ठ कविता को दिया जाता है.
  • कृष्ण प्रताप पुरस्कार- फिक्शन के लिए गीत चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment