क्रिकेटर कमलेश नागरकोटी का जीवन परिचय | Kamlesh Nagarkoti Biography In Hindi

क्रिकेटर कमलेश नागरकोटी का जीवन परिचय
Kamlesh Nagarkoti Biography, Age, Bowling Speed, Height, Family, Cast, Career, IPL, Stats in Hindi

क्रिकेट जुनून और सतत परिश्रम का खेल है. हमारे देश मे अनेक खिलाड़ियों ने सतत परिश्रम और जुनून से क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि एवं नाम प्राप्त किया है. कमलेश नागरकोटी भी सतत परिश्रम एवं जुनून के पर्याय है. राजस्थान के रहने वाले कमलेश लिस्ट-के क्रिकेट में हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आये थे. कमलेश नागरकोटी दाहिने (right) हाथ के गेंदबाज है तथा 149 की तेज गति से गेंदबाजी कर सकते है.

Kamlesh Nagarkoti Biography In Hindi

क्रिकेटर कमलेश नागरकोटी का जीवन परिचय | Kamlesh Nagarkoti Biography In Hindi

कमलेश नागरकोटी का जन्म 28 दिसम्बर 1999 को बाड़मेर, राजस्थान में हुआ. कुछ समय बाद इनका परिवार जयपुर में रहने लगा. मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाले कमलेश बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे है बचपन मे ये जयपुर की गलियों में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे. एक दिन संस्कार क्रिकेट अकादमी के कोच सुरेन्द्र राठौर की नजर उनपर पड़ी उन्होंने तुरंत कमलेश की प्रतिभा को पहचान लिया तथा उनके परिवार से उन्हें क्रिकेट की कोचिंग दिलवाने की बात कही. इस प्रकार 12 वर्ष की उम्र से ही उन्हें बॉलिंग की कोचिंग प्राप्त हुई . इस समय वे कक्षा 7वी में पढ़ते थे.

पूरा नामकमलेश नागरकोटी
पिता का नामलछम सिंह नागरकोटी
माता का नामज्ञात नहीं
जन्म दिनांक (Birth)28/12/1999
लम्बाई (Height)173 cm
जन्म स्थान (Birth Place)बाड़मेर, राजस्थान
परिवार (Family)माता-पिता
दो बहन : ममता नागरकोटी, बबिता नागरकोटी
एक भाई : विनोद नागरकोटी
Kamlesh Nagarkoti Biography In Hindi
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)12वी
धर्म (Region)हिन्दू
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style)दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़
गेंदबाज़ी की रफ़्तार (Bowling Speed)140 kmph
घरेलु टीम (Home Team)राजस्थान
कोच (Coach)सुरेन्द्र राठौर
पसंदीदा क्रिकेटर (Favorite Cricketer)राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संस्कार वेली स्कूल, जयपुर से प्राप्त की. उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण एक बार ऐसी स्थिति आ गई कि उनके पास स्कूल फीस के पर्याप्त पैसे नही थे लेकिन उस समय उनके कोच एवं स्कूल टीचर ने उनकी मदद की. इस स्कूल में पढ़ते हुए उन्होंने अभी 12वी तक की शिक्षा प्राप्त की.

कमलेश नागरकोटी क्रिकेटिंग करियर | Kamlesh Nagarkoti Cricketing Career

Kamlesh Nagarkoti Biography In Hindi

घरेलु क्रिकेट करियर | Kamlesh Nagarkoti Domestic Cricket

  • कमलेश नागरकोटी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत राजस्थान टीम से U-14 से की हालांकि पहले उन्हें U-14 मे चयनित नही किया फिर उन्होंने अपनी मेहनत और कोच के मार्गदर्शन से राजस्थान U-14 में जगह बनाई . इसके बाद कमलेश ने राजस्थान की तरफ से ही U-16 एवं U-19 में पदार्पण किया.
  • कमलेश की फ़ास्ट बॉलिंग की प्रतिभा के कारण उन्हें राजस्थान की तरफ विजय हजारे ट्रॉफी में जगह दी गई. इसप्रकार उन्होंने राजस्थान टीम से विजय हजारे ट्रॉफी के माध्यम से लिस्ट-ए क्रिकेट में पदार्पण(डेब्यु) किया.
  • 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने 140+ की गति से गेंदबाजी करते हुए  विकेटों की हैट्रिक ली. जिससे उन्हें एक नई पहचान मिली.
  • 2018 में कमलेश नागरकोटी को भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुने गए. U-19 की टीम में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 14 विकेट लिये. और इसप्रकार वे U-19 विश्वकप टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.
Kamlesh Nagarkoti Biography In Hindi

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Kamlesh Nagarkoti International

  •  कमलेश के 14 विकेटों ने उन्हें न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी के अंडर-19 (U-19) विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा बना दिया. विश्वकप में कमलेश ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 145 की गति से गेंदबाज करते हुए 29 रन देकर  3 विकेट हासिल किये. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 149 की तेज गति से भी गेंद डाली.
  • अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मैच में कमलेश ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2 विकेट लिये तथा नागरकोटी के विकेटों की मदद से भारतीय U-19 टीम ने 8 विकेटों से विश्वकप को जीत लिया.
  • अंडर-19 विश्वकप में कमलेश नागरकोटी ने कुल 16 विकेट लिए.
  • राहुल द्रविड़ ने कमलेश नागरकोटी की तेज गेंदबाजी से प्रभावित होकर उन्हें अपनी निगरानी में प्रैक्टिस कराने का निर्णय लिया तथा कमलेश को अंडर-23 (U-23) एशिया कप के लिये टीम में शामिल भी करवाया.

आईपीएल क्रिकेट करियर | Kamlesh Nagarkoti IPL

Kamlesh Nagarkoti Biography In Hindi
Kamlesh Nagarkoti Biography In Hindi
  • कमलेश नागरकोटी के U-19 विश्वकप के उच्च प्रदर्शन के कारण 2018 आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया. आईपीएल की नीलामी में उनका आधार मूल्य 20 लाख था लेकिन कोलकाता ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. यह सब उनके सतत कठोर परिश्रम और प्रतिभा का ही फल है. 2018 में उनके पैर मे चोट आ जाने के कारण वे टूर्नामेंट से बाहर रहे.
  • 2019 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको अपनी टीम में बरकरार रखा लेकिन एक बार फिर चोट के कारण वे 19 महीनों तक लिये बाहर हो गए.
  • 2020 के आईपीएल सीजन में कमलेश ने आईपीएल टी-20 में पदार्पण किया . उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले है और 3 विकेट लिये है. अभी 2020 सीजन बाकी है उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसे ही अपने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते रहेंगे.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment