पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा की जीवनी | Pandit Pradeep Ji Mishra Biography In Hindi

पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा की जीवनी, जन्म, कथा, पत्नी
Pandit Pradeep Ji Mishra, Age, Wiki, Jivani, Family, Wife, katha, Biography In Hindi

पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा एक प्रसिद्ध भजनकार व कथाकार है जो अपने भजनों के लिए प्रसिद्ध है. उनका उपनाम रघु राम है. उन्होंने स्थानीय हाई स्कूल में पढ़ाई की है और वह स्नातक पास है. वह सीहोर मध्य प्रदेश से हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय कहानीकार भी हैं तथा साथ ही साथ वे आस्था चैनल में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं. हम कह सकते हैं कि भक्ति, एक शांत समय है जिसे आप प्रार्थना करने, परमेश्वर के वचन को पढ़ने और उसके साथ अपने संबंधों को प्रतिबिंबित करने में व्यतीत करते हैं.

Pandit Pradeep Ji Mishra Biography In Hindi

पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा की जीवनी | Pandit Pradeep Ji Mishra Biography In Hindi

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा
जन्म (Date of Birth)1980
आयु (Age)40 वर्ष (2020 तक)
जन्म स्थान (Birth Place)सीहोर, मध्य प्रदेश
पिता का नाम (Father Name)श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation )अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं
भाई-बहन (Siblings)2 भाई (दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा)
अवार्ड (Award)ज्ञात नहीं

श्री प्रदीप जी मिश्रा ऐसे भक्त है जो अपने शब्दों से अन्य लोगों को प्रभावित तथा मदद भी करते है. उनके वीडियो यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध हैं जहाँ से हम देख सकते हैं. उनके सभी वीडियो भक्ति विचारों, भक्ति शब्दों और कहानियों से संबंधित हैं. पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा अपना जीवन भक्ति भजनों, प्रार्थनाओं और भक्ति विचारों में संलग्न करने के लिए समर्पित करते हैं.

जैसे :

  • शिव पुराण की कथा.
  • श्रीमद भागवत कथा.
  • भक्ति में दिखावा नहीं होना चाहिए, आदि.
Pandit Pradeep Ji Mishra Biography In Hindi

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के पिताजी का नाम पंडित श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा है, इनकी मृत्यु दिनांक 2 जून को अचानक ह्रदय गति रुकने से हो गई. प्रदीप जी के 2 भाई भी है जिनका नाम दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा है.

पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा शादीशुदा आदमी है. उनके माता और पत्नी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है क्योंकि वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखते हैं.

इसे भी पढ़े :

10 thoughts on “पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा की जीवनी | Pandit Pradeep Ji Mishra Biography In Hindi”

  1. आदरणीय पण्डित प्रदीप जी मिश्रा
    आपके मुखारविंद से कथा श्रवण का परम सौभाग्य मिला। आपकी बहुत ही सरल और सहज वाणी से अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई।
    आपके चरणों में सादर प्रणाम
    मनोज भारद्वाज

  2. pandit ji parnam, aap ne chorasi mahadev, ujjan k darshan ka bataya tha kya ye chorasi mahadev ka ek hi mandir hai ya 84 mahadev ji k temple m darshan kare. please reply kare hamara doubt door kare.

Leave a Comment