क्रिकेटर संदीप लामिछाने का जीवन परिचय | Sandeep Lamichhane Biography in Hindi

क्रिकेटर संदीप लामिछाने का जीवन परिचय | Sandeep Lamichhane Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL Career in Hindi

संदीप लामिछाने एक नेपाली क्रिकेटर हैं. वह नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वह दायें हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाज हैं. अपने क्रिकेट करियर में संदीप लामिछाने अभी तक अनेक टीमो से खेल चुके है, जिसमे नेपाल, सशस्त्र पुलिस बल क्लब, दिल्ली कैपिटल, दिल्ली डेयरडेविल्स, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, जमैका तल्लावाहों, केरल नाईट्स आदि शामिल हैं.

जन्म और प्रारंभिक जीवन (Birth & Early Life)

संदीप लामिछाने का जन्म 2 अगस्त 2000 को नेपाल देश के स्यांजा नामक शहर मे हुआ. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनका विशेष झुकाव रहा है. अपनी प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही उन्होंने क्रिकेट खेलना एवं उसकी तकनीकों को सीखना प्रारंभ कर दिया. बचपन से ही सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न उनके आदर्श रहे है. संदीप को गेंदबाजी (बॉलिंग) में ज्यादा रुचि थी अतः वे अपने क्रिकेट करियर को निखारते हुए गेंदबाज बनने में सफल हुए.

नेपाल के कोच पुड्डु दासनायके द्वारा संदीप को क्रिकेट की कोचिंग दी गई. लामिछाने मुख्यतः लेग ब्रेक गेंदबाज है. उनकी प्रसिद्ध गेंदबाजी (बॉलिंग) की शैली लेगब्रेक गुगली है. अगर बल्लेबाजी (बैटिंग) की बात करे तो वे दाहिने हाथ के बल्लेबाज (राइट हैंड बैट्समैन) है.

पूरा नामसंदीप लामिछाने
पिता का नामचंदर नारायण लामिछाने
माता का नामकोपिला देवी
जन्म दिनांक02/08/2000
जन्म स्थानस्यांजा, नेपाल
शैक्षणिक योग्यताहाई स्कूल
धर्महिन्दू
पेशाक्रिकेटर
खेल का प्रकारलेग ब्रेक गेंदबाज
घरेलू टीमनेपाल
कोचपुड्डु दासनायके

करियर (Cricket Career)

संदीप लामिछाने ने सर्वप्रथम 2015 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग से क्रिकेट में पदार्पण किया, उन्होंने 16 अप्रैल 2016 को लिस्ट ए क्रिकेट की तरफ से नामीबिया के विरुद्ध मैच खेला. 2016 में वे अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ‘नेपाल अंडर-19 क्रिकेट टीम’ में चुने गए. संदीप ने इस प्रतियोगिता के दूसरे ही मैच में “आयरलैण्ड अंडर-19 क्रिकेट टीम’ के विरुद्ध 32वें ओवर में लॉर्सन टकर, एडम डेनीसन तथा फियाचरा टकर को आउट करके ‘हैट्रिक’ ली. इस प्रकार वे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पाँचवें खिलाड़ी बने. इस क्रिकेट मैच में 17.07 की औसत तथा 21.9 के स्ट्राइक रेट के साथ 14 विकेट लेकर दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने.

इसी लीग के एक मैच में उन्होंने 27 रन पर 5 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया तथा इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया था. इस प्रकार क्रिकेटर संदीप ने क्रिकेट में पदार्पण करते ही क्रिकेट के बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाना प्रारंभ कर दिये थे जिससे पूरे विश्व मे उनकी चर्चा होने लगी. परिणामस्वरूप सितम्बर 2016 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का पत्र मिला, जिसमे उन्हें सिडनी स्थित ‘वेस्टर्न सबअर्ब्स डिस्ट्रिक क्रिकेट क्लब’ से खेलने का न्यौता मिला. जिसमे भी संदीप ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

लामिछाने ने WCL चैम्पियनशिप में भी अपनी चमक बिखेरी और 2018 में एक बार फिर डिवीजन में अच्छा प्रदर्शन किया, दो टूर्नामेंट, नामीबिया के इवेंट मे मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त कर, इतिहास में दूसरी बार अपने देश को विश्व कप क्वालीफायर के लिए सुनहरा मौका दिया.

2018 में ही क्रिकेटर संदीप को ‘आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन- दो 2018’ के लिये नेपाली क्रिकेट टीम में चुना गया. उन्होने इस लीग में 6 मैचों में सर्वाधिक 17 विकेट लिये जिसके कारण लामिछाने को इस प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला. मार्च 2018 में संदीप को ‘कैरेबियन प्रीमियर लीग’ में खेलने का मौका मिला, जिसके लिये उन्होंने सेंट किट्स एण्ड नेविस पैट्रियॉट्स क्लब के साथ $5000 का अनुबंध किया.

आईपीएल करियर

क्रिकेटर संदीप की चहुंओर प्रसिद्धि के कारण जनवरी 2018 में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (IPL) की नीलामी में रखा गया जहाँ उनका आधार मूल्य 20 लाख भारतीय रूपए था. संदीप को आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने आधार मूल्य पर खरीद लिया और वे आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी बनें.

अपने क्रिकेट करियर में संदीप लामिछाने अभी तक अनेक टीमो से खेल चुके है – टीमें- नेपाल, सशस्त्र पुलिस बल क्लब, दिल्ली कैपिटल, दिल्ली डेयरडेविल्स, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, जमैका तल्लावाहों, केरल नाईट्स, कोच्चि टस्कन केरल, कॉव्लून कैंटन, कॉव्लून कैंटन, लाहौर कलंदर, मेलबर्न विराटनगर टाइटन्स, , मॉन्ट्रियल टाइगर्स,, नेपाल अंडर -19, नेपाल XI, सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स,, टोरंटो नेशनल .

Leave a Comment