आंगनवाड़ी में नौकरी पाने के लिए क्या करें | Anganwadi Me Job ke Liye Kya Kare

आंगनवाड़ी में नौकरी पाने के लिए क्या करें | Anganwadi Me Job ke Liye Kya Kare

आंगनवाड़ी (आई.सी.डी.एस.)  Integrated Child Development Services– भारत सरकार द्वारा शुरु किया गया एक कार्यक्रम है. आंगनवाड़ी नौकरी एक सरकारी नौकरी है. आंगनवाड़ी वर्कर का पद राज्यों के ब्लॉक स्तर पर अस्थायी रूप से होता है. आंगनवाड़ी वर्कर का कार्य राज्य सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी परियोजनाओं में होता है. स्वास्थ्य से संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्रों में जन स्वास्थ्य जैसे कि महिलायों और बच्चो की देखभाल करना और उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं में सहायता करना, पास पड़ोस में गरीब परिवारों की महिलाओं व बच्चों से मिलकर उन्हें स्वास्थ्य और पोषण के लिए जागरूक बनाना और सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य पोषण के लिए रिपोर्ट बनाना, स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी आपातकालीन या सामान्य स्थति में महिलाओं एवं बच्चों के हित में सरकारी योजना के अंतर्गत स्थानीय रूप से सहायता पहुँचाने की जिम्मेदारी एक आंगनवाड़ी वर्कर की होती हैं.

आंगनवाड़ी नियुक्तियाँ | Anganwadi Job 2022 Apply Online

  • आंगनवाड़ी की नौकरी के लिए आप इस वेबसाइट www.wcd.nic.in  पर अप्लाई कर सकते हैं.
  • इसके लिए आंगनवाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन के लिए अप्लाई करें.  आंगनवाड़ी का फॉर्म भरें. 
  • फॉर्म भरने के बाद संबधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आंगनवाड़ी फॉर्म की एक पर्ची अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
  • कार्यकर्ती और सहायिका की नियुक्ति समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निकलती हैं. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म निकलते हैं और प्रतिगोगी परीक्षा भी होती है.
  • आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए.

नोटिफिकेशन कैसे देखें | Anganwadi Job Notification

सबसे पहले आप www.wcd.nic.in पर जाइये, इसके बाद नोटिफिकेशन पर जाइए, इसके बाद रिक्रूटमेंट / वेकेंसी पर जाइये, यहाँ आप देखेंगे कि वेकेंसी निकली हुई हैं – सहायक/सहायिका, सुपरवाईज़र परीक्षा 2022 की. कोई भी 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन योग्यता के लोग फॉर्म भर सकते हैं. परियोजना अधिकारी की भी वेकेंसी आपको वहीँ दिखाई देगी. पद, शैक्षिक योग्यता, वेतन निम्नलिखित है –

पदशैक्षिक योग्यतावेतन
सहायक/सहायिका10 वीं पास18500/-
महिला/पुरुष पर्यवेक्षक, (सुपरवाइजर)12 वीं पास26500/-
परियोजना अधिकारीस्नातक (ग्रेजुएशन)35500/-

चयन प्रक्रिया | Anganwadi Recruitment Process

ऑनलाइन परीक्षा होगी, साक्षात्कार केवल परियोजना अधिकारी का होगा, इसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा.

आंगनवाड़ी के मुख्य पद | Main Posts of Anganwadi

  1. सी डी पी ओ (सरकारी पद)
  2. सुपरवाइजर (सरकारी पद)
  3. आंगनबाड़ी कार्यकर्ती (संविदा पद)
  4. आंगनबाड़ी सहायिका (संविदा पद)

1. सी.डी.पी.ओ. (CDPO)

यह एक सरकारी और राजपत्रित अधिकारी पद है. इसके अंतर्गत ही योजना को सुचारू रूप से संचालित किया जाता है और परियोजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी भी इसी पद के कर्मचारी की होती है. सी. डी. पी. ओ. के द्वारा ही सभी आंगनबाड़ी कर्मचारी आते हैं और इनके द्वारा बताये हुए कार्य को करते हैं.

2. सुपरवाइजर

यह एक सरकारी पद है, सुपरवाइजर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आंगनबाड़ी सहायिका आते हैं. वे सुपरवाइजर के द्वारा बताये हुए कार्यों को करती हैं. प्रत्येक सुपरवाइजर के अधीन 20 से 40 आंगनबाड़ी केंद्रो की जिम्मेदारी होती है, सुपरवाइजर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र, या आंगनबाड़ी केंद पर जाकर योजनाओं को संचालित करवाती है और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को कार्य करने का तरीका बताती हैं. 

3. आंगनबाड़ी कार्यकर्ती

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ही आंगनबाड़ी का प्रमुख पद है. इसके द्वारा ही योजनाओं को संचालित किया जाता है. यह बच्चों को शिक्षा प्रदान कराती है और महिलाओं को उचित परामर्श व सहायता प्रदान करती है, यह सभी महिलाओं से मिलती है और उनकों सरकार द्वारा प्रदान की गयी सुविधाओं और योजना की पूरी जानकारी और योजना का लाभ प्रदान करने में मुख्य सहायता प्रदान करती है. सम्पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र को सही से संचालित करनें  की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की होती है. यह बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने का पूरा प्रयास करती है और उन्हें भोज्य पोषक पदार्थ भी उपलब्ध करवाती है. इस पद के अधीन आंगनबाड़ी सहायिका होती है. यह पद संविदा पर आधारित है, सरकार द्वारा इन्हें पारिश्रमिक के रूप में मानदेय प्रदान किया जाता है, जिसमें समय-समय पर वृद्धि होती रहती है.

4. आंगनबाड़ी सहायिका

इस पद पर कार्य कर रही महिलाएँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की सहायता करती है. आंगनबाड़ी सहायिका बच्चों को घर से लाती है और उन्हें वापस घर पर छोड़ती है और केंद्र में संचालित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में सहायता करती है. आंगनबाड़ी सहायिका पद संविदा पर होता है, सरकार द्वारा इन्हें प्रति माह मानदेय प्रदान किया जाता है, जिसमें समय-समय पर वृद्धि होती रहती है.

इसे भी पढ़े :

35 thoughts on “आंगनवाड़ी में नौकरी पाने के लिए क्या करें | Anganwadi Me Job ke Liye Kya Kare”

  1. मुझे भी नौकरी चाहिए कार्यकर्ता मैं अपने बिलोके में जालसू जयपुर में

Leave a Comment