ई-पास कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में | How to Make e Pass Online in Hindi

ई-पास कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में | How to Make e Pass Online in Hindi

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप लोग जानते है पुरा विश्व आज कोरोना वायरस से जूझ रहा है, और इसी से लड़ने के लिए भारतीय सरकार ने देश के सभी राज्यों की सीमा और शहर से अवागमन बंद कर दिया है. भारत सरकार का ये लॉकडाउन वाला फैसला कहीं न कहीं हमारे ही फायदे के लिए लिया गया है पर, यदि किसी व्यक्ति को किसी आपातकाल स्थिति की वजह से बाहर निकलना या यूं कहे कि एक राज्य से दुसरे राज्य या एक जिले से दुसरे जिले मे जाना पड़ा तो, उस स्थिति मे हमे क्या करना चाहिए ?

भारत सरकार ने ऐसी स्थिति के लिए एक ई-पास सुविधा शुरू की है. यानि आपको एक जिले से दुसरे जिले या एक राज्य से दुसरे राज्य में जाने के लिए ई-पास की आवश्यकता होगी.

ई-पास क्या है ? | How to get e-pass in Lockdown in Hindi

देश के सभी लोगो के लिए एक अच्छी खबर है कि देश की केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट शुरू की है जहाँ से आप दिए गये राज्यों के लिए एक ही जगह से बड़ी आसानी से ई-पास बनवा सकते है. इस ई-पास के माध्यम से आप किसी भी जिले या किसी भी राज्य में आवागमन कर सकते है. तो चलिए जानते है, ई-पास कैसे बनता है ? इसके लिए किन-किन चीजो की आवश्यकता होती है ? और किन स्थितियों में आप ई-पास बनवा सकते है ?

इन स्थितियों में ई-पास बनवाया जा सकता है | e-pass rules in hindi

  • यदि आप ऐसे किसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं जहाँ भारत सरकार ने लॉकडाउन में काम करने की छूट दी है तो आप ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते है. उदहारण के लिए स्वास्थ्य सेवा, पैरामेडिकल, मीडिया आदि.
  • आपके परिवार में यदि कोई बीमार है और उसके इलाज के लिए कीसी और राज्य या जिले में जाना हो तब आप ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • यदि आप किसी अवश्यक वस्तु के कार्य से जुड़े है जैसे खाद्य सामग्री, दवाइयां या अन्य, तब आप ई-पास बनवाने के लिए योग्य है.
  • यदि आपका कोई परिजन किसी दुसरे राज्य या जिले में बीमार हो, ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर का लेटर या प्रिसक्रिप्शन वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ेगा, तभी आप ई-पास के लिए योग्य हो सकते है.

भारत सरकार ने 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति, 10 वर्ष से छोटी उम्र वाले बच्चो और गर्भवती महिलाओं को घर में ही रहने की सलाह दी है, बड़ी आपातकाल स्थिति में ही इन्हें एक जिले से दुसरे जिले में जाने की इजाजत मिल सकती है.

ई-पास कैसे बनता है ? और कैसे अप्लाई करे ? | How to apply for e pass in hindi

यदि आप ऊपर दी गई सभी स्थितियों में से किसी एक स्थिति से जूझ रहे है तो, आप ई-पास के योग्य है और इसके लिए अप्लाई कर सकते है पर, यदि आप ऊपर दी गई किसी भी स्थिति से सम्बन्ध नहीं रखते है तो, आप अप्लाई तो कर सकते है लेकिन, आपको ई-पास नहीं मिलेगा. इसलिए ई-पास के लिए सही और वैलिड वजह बताना जरुरी है.

  • ई-पास को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में केंद्र सरकार की वेबसाइट https://serviceonline.gov.in/epass/ पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वहां हरे कलर का बटन दिखेगा जिस पर लिखा है ‘select state to apply e-pass’. इस पर क्लिक करके अपने राज्य को चुने.
    How to Make e Pass Online in Hindi
  • जैसे ही आप अपना राज्य चुनेंगे,उसके निचे एक लिंक आ जाएगा. उस पर आप क्लिक करे.
    How to Make e Pass Online in Hindi
  • आप जब अपने राज्य की लिंक पर क्लिक करते है, आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमे आपको आपकी जरुरी जानकारी डालनी है जैसे नाम,पिता का नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र (जो आप लगाने वाले है), यात्रा / e-Pass की वैधता (जिस दिनांक से आपको ई-पास चाहिए), वाहन का प्रकार(जिससे आप यात्रा करेंगे उसकी जनकारी), वाहन निबंधन संख्या, यात्रियों की संख्या ड्राइवर सहित (कुल कितने लोग यात्रा करेंगे), संचालन का प्रकार(जिले के बहार जाना है या राज्य के), यात्रा का प्रयोजन (यानि किसके काम से बाहर जा रहे है), प्रयोजन का कारण (इससे सम्बंधित दस्तावेज भी उपलोड करना होंगे), प्रस्थान स्थल(उस जिले और राज्य का नाम जहां पर अभी आप है), गंतव्य स्थल एवं जिला(उस जगह का पता जहां पर आप जाना चाहते है), निर्धारित रूट, वाहन पास का प्रकार(यानि सिर्फ जाने के लिए ई-पास चाहते है या आने-जाने दोनों के लिए), अपना जिला, अपना अनुमंडल, आवेदक का फोटो अपलोड करे (आपका फोटो जिसकी साइज़ 20 kb से कम होना चाहिए और फोर्मेट JPG, JPEG, PNG).
    How to Make e Pass Online in Hindi
  • इसके बाद आपको निचे दिए गए सवालों में से सही पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद I Agree के बटन पर क्लिक करे.
  • इन सब के बाद आपको दिया गया सिक्यूरिटी कैप्चा बॉक्स में डालना है, और Prceed बटन पर क्लिक करना है.
    How to Make e Pass Online in Hindi
  • जैसे ही आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपकी दी हुई जानकारी का फॉर्म आ जाएगा उसे एक बार चेक कर ले, फिर निचे ‘Attach Annexure’ बटन पर क्लिक करे.
    How to Make e Pass Online in Hindi
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको ‘आवेदक का पहचान पत्र’ (जो आपने फॉर्म में लिखा था) अपलोड करेंगे, उसके लिए ठीक पास में दिए गये ‘Choose file’ के बटन पर क्लिक करना होगा.
    How to Make e Pass Online in Hindi
  • उसके बाद संबंधित संदर्भ दस्तावेज (यात्रा से सम्बंधित दस्तावेज) को अपलोड करेंगे.
  • अब आप ‘Save Annexure’ पर क्लिक करेंगे. उसके बाद आपको नए पेज पर ‘Submit’ पर क्लीक करना होगा. अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो गई है .
    How to Make e Pass Online in Hindi
  • सबमिट करने के बाद आपको नए पेज पर PRINT और Export to PDF बटन दिखेगा. आप अपने हिसाब से क्लिक कर उसे संभाल सकते है.
    How to Make e Pass Online in Hindi
  • आपको इसमें एक आवेदन संख्या मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप अपने ई-पास का स्टेटस देख सकते है.

आपको हमारे ये लेख की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं, दिल से देशी से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment