क्या कभी सोचा है आपने आखिर क्यों दवाई के पत्ते पर होती है खाली जगह ?

रोज़मर्रा के जीवन में हम आस पास कई चीजों का उपयोग करते हैं जैसे दवाइयाँ परंतु आप ये जानकार चौंक जाएंगे की दवाइयों में भी एक ऐसा रहस्य है जिसे आप देखते तो हैं परंतु जानते नहीं । क्या आपने कभी सोचा है कि दवाई के इन पत्तों में खाली जगहें क्यूँ होती हैं ? इसका जवाब आपको हम आज देंगे आपको बतायें

क्या है इन स्पेसेस के होने की वजहें…
interesting fact about medicine wrapper
ये खाली स्पेस टेबलेट्स के साथ जुड़े होते हैं. इनकी मदद से दवाइयां आपस में नहीं मिलती और केमिकल रिएक्शन होने से बचता है.
ये दवाइयों को बचाए रखने के लिए होते हैं. दवाइयों को लाने और ले जाने में नुकसान न हो इसलिए भी ये स्पेस बनाये जाते हैं.
ये दवाइयों के लिए Cushioning Effect की तरह है और इससे दवाइयां डैमेज नहीं होतीं.
interesting fact about medicine wrapper


इसके कई कारण हो सकते है जैसे कि प्रिंट एरिया को बढ़ाना. कई बार टेबलेट के पूरे पत्ते में सिर्फ़ एक ही गोली होती है. ऐसे में पत्ते के पीछे प्रिंट की जाने वाली जानकारियां (तारिख, इसके कम्पाउंड्स, एक्सपायरी आदि) को छापने के लिए जगह की ज़रूरत होती है. इसके लिए खाली स्पेस बनाये जाते हैं.
interesting fact about medicine wrapper
इसके अलावा दवाइयों के पत्तों को काटते समय दवाई को नुकसान से बचाने के लिए और सही डोज़ दिखाने के लिए ये स्पेस बनाये जाते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके डॉक्टर ने आपको हफ्ते में एक ही गोली खाने के निर्देश दिए हैं, तो आपको दवाई के अलग-अलग पत्तों को खरीदना पड़ेगा. जिससे आपके डोज़ सही रहें और आप कुछ कम या ज़्यादा ना ले.
interesting fact about medicine wrapper
अब आपको दवाई के पत्तों को देखकर दोबारा ये नहीं सोचना पड़ेगा कि इन खली जगहों में दवाई क्यों नहीं है. इस आर्टिकल को शेयर करें और इस बारे में दूसरों को भी बताये.