मुख्यमंत्री कौशल्या योजना हिंदी में | MUKHYAMANTRI KOUSHALYA YOJANA IN HINDI

MUKHYAMANTRI KOUSHALYA YOJANA IN HINDI मध्यप्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने कौशल्या योजना की शुरुआत की है इस योजना में प्रकार 2 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण कर सशक्त बनाने योजनाएं सरकार योजना के तहत महिलाओं को आई.आई.एम. इंदौर, आई. एस. आई. आर., मैनिट, एनआईएफटी, इंजीनियरिंग वर्क पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ ITI की 15 ट्रेड में 15 दिन से लेकर 9 महीने तक प्रशिक्षण प्रदान करेगी.

जिसे सरकार द्वारा एन.सी.वी.टी से मान्यता मिलेगी. इस योजना में हर महिला पर लगभग 11 हजार का खर्च आने की संभावना है. और इस योजना का इस वर्ष का खर्च लगभग 500 करोड़ माना जा रहा है इस योजना में लगने वाली राशि PM के डेवलपमेंट स्कीम तथा राज्य के दूसरे विभागों से इकट्ठी की जाएगी.

कौशल्या योजना की स्वीकृति

इस योजना में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की योजना परीक्षण समिति की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में की गई.

इस योजना इच्छा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विद्यार्थी पंचायत में रखी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री कौशल योजना पुरुषों के लिए एवं महिलाओं के लिए कौशल्या योजना की स्वीकृति दे दी है

MUKHYAMANTRI KOUSHALYA YOJANA

कौशल्या योजना की मुख्य बातें ( IMPORTANT POINTS OF MUKHYAMANTRI KOUSHALYA YOJANA)

1. कुशल प्रशिक्षण प्रदान करके, यह योजना महिलाओं को रोजगार के अवसर या आत्म रोजगार पैदा करने में सक्षम बनाएगी

2. राज्य के विकास में महिलाओं योगदान को बढ़ाने के लिए उन्हें गैर पारंपरिक या पारंपरिक दोनों क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण दिए जाएंगे.

3. इस योजना के माध्यम से राज्य में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी

4. इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण पूरा होने के बाद महिलाओं की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी

5. प्रशिक्षण की अवधि 15 दिनों से 9 महीने ( लगभग 100 से 1200 घंटे तक) होगी.

6. प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क को दिया जाएगा.

7. इस योजना के तहत प्रतिवर्ष लगभग 200000 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

8. नक्सली परिवारों से आने वाली महिलाएं भी मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने की पात्र होंगी

9. प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार और कौशल को बढ़ावा देने के कार्यक्रम के मानकों को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुसार तय किया जाएगा.

इसे भी पढ़े :सौभाग्य योजना की जानकारी हिंदी में

कौशल्या योजना के क्षेत्र (FIELDS IN MUKHYAMANTRI KOUSHALYA YOJANA)

कौशल्या योजना भिन्न-भिन्न प्रकार की ट्रेड को शामिल किया गया है जैसे कि

1. एपरेल और होम फिनिशिंग
2. ऑटोमोटिव
3. ब्यूटी एंड वेलनेस
4. कैपिटल गुड्स
5. कंस्ट्रक्शन
6. डोमेस्टिक वर्कर
7. इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर
8. फ़ूड प्रोसेसिंग , हेल्थकेयर
9. आईटी एंड आईटीईएस
10. रिटेल(सर्विस सेक्टर)
11. सिक्यूरिटी
12. टेलिकॉम
13. टूरिस्म एंड होस्पिटेलिटी
14. बैंकिंग फाइनेंसियल सविस एंड इंशोरेंस

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन (ONLINE REGISTRATION OF MUKHYAMANTRI KOUSHALYA YOJANA )

1. मुख्यमंत्री कौशल्या योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला को मध्यप्रदेश राज्य की कौशल विकास मिशन की आधिकारिक वेबसाइट ssdm.mp.gov.in पर जाना होगा.

2. वेबसाइट के होमपेज पर CANDIDATE SELF REGISTRATION “उम्मीदवार स्वयं पंजीकरण” पर क्लिक करें.

3. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. उस पर अपनी सारी जानकारी सही सही भर दे.

4. आवेदन प्रकिया की शुरुआत में ही आधार कार्ड की जानकारी भरनी पड़ती हैं. बिना आधार कार्ड आप इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं.

5. आधार संख्या डालने के बाद मोबाइल नंबर पर OTP या बायोमेट्रिक के जरिये आधार सत्यापित किया जाता हैं.

6. अपनी पूरी जानकारी भर देने के बाद आपको एक आईडी और उसका पासवर्ड प्राप्त होता हैं.

7. इस आईडी और पासवर्ड के जरिये वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन किया जा सकता हैं.

इसे भी पढ़े :लाडली लक्ष्मी योजना की पूरी जानकारी हिंदी में

इसे भी पढ़े :मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की पूर्ण जानकारी विस्तार से

Leave a Comment