वृत्त, अर्धवृत्त व चतुर्भुज पहेली क्र. 66 व 67 का उत्तर | Circle, Half Circle and Rectangle Logical Puzzle Quiz No. 66 and 67 Questions Answer

वृत्त, अर्धवृत्त व चतुर्भुज पहेली क्र. 66 व 67 का उत्तर | Circle, Half Circle and Rectangle Logical Puzzle Quiz Questions Answer

पहेली क्र. 66

Circle, Half Circle and Rectangle Logical Puzzle Quiz Questions Answer
यह पहेली आपको थोड़ा असमंजस में डाल सकती है किन्तु आपको इसका उत्तर खोजने में बड़ी मशक्कत अवश्य करना पड़ेगी. आइये हम इसे हल करते है.

Logical Puzzle Quiz Questions


जैसा की आप देख सकते है पहली पंक्ति में चतुर्भुज है जिनकी संख्या 3 और सम 12. अतः 4 + 4 + 4= 12

Logical puzzles Questions and Answers


दूसरी पंक्ति में वृत्त है जिनकी संख्या 3 और सम 6. अतः 2 + 2 + 2= 06

Puzzle Type Questions


तीसरी पंक्ति में अर्धवृत्त है जिनकी संख्या 3 और सम 15. अतः 5 + 5 + 5= 15


चोथी पंक्ति में 1 त्रिभुज और 1 अर्धवृत्त व 2 वृत्त है, जैसा की आप देख सकते है इस पंक्ति में तीसरे स्थान पर 2 वृत्त है और चतुर्भुज का मान 4 है तो उसी के आधे का मान 2 होगा.
3+5*(2+2) = 22 चूँकि bodmas के नियम के अनुसार पहले गुणा होगा फिर धन.

अतः सही उत्तर = 22

Logical Puzzles Questions and Answers

पहेली क्र. 67

यह पहेली ऊपर वाली पहेली से बिलकुल अलग है जिसमे आपको दिमाग के साथ साथ अपनी नजर भी दौड़ानी होगी.

चलिए हम आपकी इस पहेली को सुलझाने में मदद करते है..

जैसा की आप देख सकते है आपके सामने एक वृत्त है जिसमे कुछ संख्याएँ लिखी हुई है और उस वृत्त में एक स्थान खली है जिसमे आपको एक सही संख्या लिखनी है .

Whatsapp Funny Questions and Answers

दोस्तों ये सभी संख्याएँ किसी एक लॉजिक पर लिखी हुई है जो एक दुसरे से जुड़ी है, आपको बस उसी लॉजिक को ढूँढना है और सही संख्या खली स्थान पर भरना है .

देखिये दोस्तों अगर आपने ध्यान दिया हो तो ये सभी संख्याएँ वृत्त के बिच लिखे 3 से जुड़ी है, जैसा की आप फोटो में देख सकते है, 3 से 5 का गुणा करने पर संख्या 15 मिल रही है उसी तरह संख्या 8 का गुणा 3 से करने पर 24 मिल रहा है उसी तरह हमें संख्या 12 का गुणा 3 से करना होगा जिससे हमें खाली स्थान को भरने के लिए सही उत्तर मिल जाएगा अतः
12 * 3 = 36

सही उत्तर 36

Leave a Comment