यह पहेली आपको थोड़ा असमंजस में डाल सकती है किन्तु आपको इसका उत्तर खोजने में बड़ी मशक्कत अवश्य करना पड़ेगी. आइये हम इसे हल करते है. इस पहेली को सुलझाने के लिए आपको इसे बिना जल्दबाजी और ध्यान लगाकर देखना होगा.
यहाँ आपको साधरण सा समीकरण दिया गया है, जिसमे आपको साधारण सा गुणा-भाग, जोड़ना-घटाना है. समीकरण कुछ इस तरह है, 7 + 7 / 7 + 7 * 7 – 7 = ?
क्या आपको समझ आया इसका उत्तर, नहीं चलिए हम बताते है ….
.
उत्तर :- 7 +(7/7) + (7*7) – 7 = 50
दोस्तों इस पहेली से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए हमें कमेंट बॉक्स में बताएं, और इसी तरह की पहेलियों से जुड़ने के लिए हमारी वेबसाइट दिल से देशी से हमेशा जुड़े रहे.
धन्यवाद !
इसे भी पढ़े :