बूझो तो जाने पहेली क्रमांक 1158, 1159 व 1160 के सही उत्तर

पहेलियाँ दिमागी कसरत के लिए बहुत आवश्यक है, एक जैसा काम करके दिमाग अशांत हो जाता है दिमाग को सक्रीय करने के लिए पहेलियाँ एक अच्छा उपाय है, इस लेख के माध्यम से आप पहेली क्रमांक 1158, 1159 व 1160 के उत्तर जान पाएंगे.

पहेली क्रमांक 1158

पहेली क्रमांक 1158 : जल में खड़ा ध्यान लगाए, जैसे कोई संत. चुस्ती से फिर जल-जीव का कर देता है अंत.

आया उत्तर कुछ समझ में !!!

1158 पहेली का सही उत्तर : बगुला

पहेली क्रमांक 1159

पहेली क्रमांक 1159 : सोओ तो गिर जाती है, जागो तो उठ जाती है. वैसे तो पल-छीन गिरती उठती, बोलो क्या कहलाऊं.

पहेली क्रमांक 1159 का सही उत्तर : पलक

पहेली क्रमांक 1160

पहेली क्रमांक 1160 : अंत कटे तो कदम रखे, मध्य कटे तो डर बन जाऊं. खुद ना चल सकूँ मगर राही को मंजिल पहुचाऊं.

पहेली क्रमांक 1160 का सही उत्तर : डगर

तो दोस्तों आपको यह पहेलियाँ कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत सी रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध है उन्हें भी अवश्य पढ़िए.

Leave a Comment