कुलदीप सेन का जीवन परिचय|Kuldeep Sen Biography In Hindi

क्रिकेटर कुलदीप सेन की जीवनी, जन्म, परिवार
Kuldeep Sen Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents In Hindi

कुलदीप सेन एक भारतीय दायें हाथ क्रिकेटर हैं. वह आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल टीम से अपना डेब्यू कर रहे हैं. उनको राज्जस्थान रॉयल ने 20 लाख रूपए देकर अपनी टीम में खिलाया. वह टीम में गेंदबाजी की भूमिका निभा रहे है.

जन्म और प्रारंभिक करियर

कुलदीप सेन का जन्म 22 अक्टूबर 1996  को रीवा, मध्य प्रदेश में हुआ था. उन्होंने 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था. उनके पिता एक सैलून चलाते थे. पांच भाई-बहनों में तीसरे सबसे बड़े कुलदीप है. कुलदीप जिस एकेडमी में क्रिकेट सीखने जाते थे, उस एकेडमी ने उनकी फीस माफ़ कर दी ताकि कुलदीप अपने सपनों को साकार कर सके और एक उम्दा खिलाड़ी बन सके. कुलदीप ने साल 2018 में अपना रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, उन्होंने अब तक 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 44 विकेट हासिल किए है, जबकि उनके नाम पर चार विकेट दर्ज है और टी-20 में अब तक इन्होने 19 मुकाबलों में 13 विकेट लिए है.

पूरा नामकुलदीप रामपाल सेन
जन्म22 अक्टूबर 1996
जन्म का स्थानरीवा, मध्यप्रदेश ,भारत
उम्र (2022में)26 साल
बल्लेबाजी की शैलीदायाँ हाथ
गेंदबाजी की शैलीदाये हाथ से मध्यम तेज
पिता का नामरामपाल सेन
कोच का नामअरिल अन्थोनी
हाईट5’10” इंच
आँखो का रंगकाला
बालो का रंगकाला

करियर की शुरुआत

कुलदीप ने अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू मध्यप्रदेश के लिए 1 नवंबर 2018 को किया था, जिसमे उन्होंने 8 मैच खेले थे और 24 विकेट प्राप्त किए, 3 की इकॉनमी रेट और स्ट्राइक रेट 49.3 के साथ 54 रन बनाए थे. उस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के मारे थे. 21 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम के सामने खेलते हुए उन्होंने पांच-विकेट प्राप्त किये थे.

कुलदीप ने अपना टी-20डेब्यू मध्यप्रदेश की टीम के साथ शुरुआत की, जिसमे उन्होंने 19 मैच खेले थे और 13 विकेट लिए थे इकोनोमी रेट 8.23, स्ट्राइक रेट 29.6 और एवरेज 40.76 के साथ और सिर्फ मात्र 2 रन बनाए थे. कुलदीप ने अपनी पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 24 फ़रवरी 2019  को खेली थी. उन्होंने लिस्ट-अ डेब्यू 25 सितम्बर 2019 को किया था. जिसमे उन्होंने 5 मैच खेले, 4 विकेट लिए और वह भी इकोनोमी रेट 6.46 और स्ट्राइक रेट 70.5 के साथ. उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया था.

अगर आपके पास कुलदीप सेन से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment