आकाश दीप का जीवन परिचय | Akash Deep Biography in Hindi

आकाश दीप की जीवनी, जन्म, परिवार
Akash Deep Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi

आकाश दीप एक भारतीय क्रिकेटर है, जो कि घरेलू टीम बंगाल के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और मध्यम तेज गेंदबाजी करते है. वह एक हरफनमौला खिलाड़ी है एवं 145 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते है. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में  13 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 3.10 के इकोमोमी रेट के साथ 48 विकेट लिए है.उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलते हुए किया था.

जन्म और परिचय

आकाश दीप का जन्म 15 दिसम्बर 1996 को बिहार के रोहतास में हुआ था. उनके पिता रामजी सहगल एक शिक्षक है और उनकी माँ का नाम लड्दुमा सहगल है. उनके पिता 2013 में पैरालिसिस अटैक के करण इस दुनिया से चल बसे थे और उनके बड़े भाई भी इस दुनिया में नहीं है, उनके पिता की मौत के कुछ दिन बाद ही उनके भाई का भी स्वर्ग वास हो गया था. उन्होंने स्कूल की शिक्षा आर.एस पब्लिक स्कूल, डेहरी से प्राप्त की है.

पूरा नामआकाश दीप सहगल
जन्म15 दिसम्बर 1996
जन्म स्थानरोहतास, बिहार, भारत
उम्र (2022 में)26 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीमध्यम तेज
पिता का नामरामजी सहगल
माँ का नामलड्दुमा सहगल
घरेलू टीमबंगाल क्रिकेट टीम
आईपीएल टीमराजस्थान रॉयल (2020)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2022)
आईपीएल प्राइस20 लाख रूपए (2020 और 2022 में)
कद5’ 9“ फीट
वजन70 किलो
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

क्रिकेट करियर

आकाश ने छोटी उम्र में ही बिहार की गलियों और मैदानों में क्रिकेट खेला करते थे. बिहार में उस वक्त क्रिकेट खेलना के लिए कोई बड़ा स्तर नहीं था, जिसके चलते आकाश 14 साल की उम्र में अपने चाचा के पास बंगाल चले गए और वहां के किसी लोकल अकेडमी से जुड़कर क्रिकेट में प्रशिक्षण  लेना शुरू किया. वे शुरुवात में तो बल्लेबाजी किया करते थे मगर उनके कोच ने उनके बढ़ते कद को देखते हुए उनको गेंदबाजी करने की सलाह दी. उन्होंने कोच की सलाह मानते हुए बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करना भी शुरू किया. साल 2013 में उनके पिता को पैरालिसिस अटैक आया जिसके करण उनका स्वर्ग वास हो गया और कुछ दिन के बाद उनके बड़े भाई भी चल बसे. आकाश के लिए यह समय काफी मुश्किल भरा रहा था.

आकाश 3 साल के बाद फिर से बिहार आए और उनके चाचा के बेटे की मदद से उन्होंने CAB first division की ओर से यूनाइटेड क्लब बंगाल के साथ जुड़ गए. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी गेंदबाजी करने की क्षमता को बड़ाया, जिसके बाद वे 141 की रफ्तार के बजाए लगातर 145 से भी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने लगे. उनका क्रिकेट करियर काफी अच्छा चल रहा था तभी उनको बेक इंजरी हो गई, जो उनका करियर खत्म कर सकती थी मगर उन्होंने हार नहीं मानी और जल्दी ही उस इंजरी को ठीक कर लिया एवं क्रिकेट फिर से खेलने लगे. उनको बंगाल की टी-20, लिस्ट-ए और फिस्ट क्लास टीम में खेलने का मौका भी मिला है.

आकाश ने अपना टी-20 डेब्यू 9 मार्च 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया. उन्होंने 24 सितंबर 2019 को बंगाल के लिए 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और उस ही साल उनको 25 दिसंबर 2019 को बंगाल के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में अपना पदार्पण किया.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
फर्स्ट क्लास1320248
लिस्ट-ए167425
टी-20264231
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.
Akash Deep with M.S Dhoni

आईपीएल करियर

आकाश को आईपीएल 2020 में पहली बार राजस्थान रॉयल ने अपने साथ 20 लाख रूपए में  शामिल किया था मगर उनको राजस्थान रॉयल की ओर से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2021 में उनको किसी भी टीम ने अपने साथ शामिल नहीं किया. उनके लिए आईपीएल 2022 में काफी अच्छा रहा जब उस सीजन में उनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ शामिल किया और 5 मैच में खेलने का मौका भी दिया जिसमे उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए और बल्लेबाजी में 1 भी रन नहीं बना सके.

अगर आपके पास आकाश दीप से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है,तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment