बलतेज सिंह का जीवन परिचय | Baltej Singh Biography in Hindi

बलतेज सिंह की जीवनी, जन्म, परिवार |
Baltej Singh Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

बलतेज सिंह एक भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी है, जो कि घरेलू टीम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेंज गेंदबाजी करने में माहिर है. उनको गेंदबाजी में श्रेष्ठ माना जाता है. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास मैचो में 50 से भी ज्यादा विकेट अपने नाम किये है. उनको आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया.

जन्म और परिचय

बलतेज सिंह का जन्म 4 नवम्बर 1990 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके पिता जगजीत सिंह धंदा इंडियन आर्मी मे मुक्केबाज थे. बलतेज अपने पिता के बारे में कहते है कि “मेरे पिता उनके आर्मी के दिनों की कहानी सुनाते थे. जब वो भारतीय सेना में थे तब वह 2-3 दिन तक बिना खाय रहते थे. वह मुझे हमेशा प्रेरित करते है”. बलतेज को 2015 में MRF Pace Foundation कोचिंग क्लिनिक, चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा से मिले और जहाँ उन्हें गेंदबाजी में और भी बेहतर कैसे हो सके यह सिखाया गया.

पूरा नामबलतेज सिंह धंदा
जन्म4 नवम्बर 1990
जन्म स्थानलुधियाना, पंजाब, भारत
उम्र (2022 में)32 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ से मध्यम तेंज
घरेलू टीमपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन
पिता का नामजगजीत सिंह धंदा
कोच का नामहरभजन काला
आईपीएल टीमपंजाब किंग्स (2022 में)
आईपीएल प्राइस20 लाख (2022 में)
ऊंचाई6’ 3” फीट
वजन63 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

बलतेज को मैदानी खेलो में हॉकी सबसे ज्यादा पसंद था. वह बल्लेबाजी में इतने शानदार तो नहीं लेकिन गेंदबाजी में लाजवाब थे. यह देखकर हरभजन काला ने उनको हॉकी छोड़कर क्रिकेट खेलने को कहा. स्कूल टीम के ट्रायल के दौरान हरभजन काला ने तुरंत बलतेज को टीम में शामिल कर लिया. बलतेज पंजाब अंडर-19 टीम के एक उभरते हुए गेंदबाज हैं. उन्होंने फर्स्ट काल्स, लिस्ट-ए और टी-20 में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया था और 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 डेब्यू 2 जनवरी 2016 को किया.

फॉर्मेट मैचविकेटरन
फर्स्ट क्लास185598
लिस्ट-ए102113
टी-20222615
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

अगर आपके पास बलतेज सिंह से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment