मनन वोहरा का जीवन परिचय | Manan Vohra Biography in Hindi

क्रिकेटर मनन वोहरा की जीवनी, जन्म, परिवार
Manan Vohra Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi

मनन वोहरा भारतीय टीम के खिलाड़ी है, जो कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व हॉकी खिलाड़ी वाई.पी. सिंह के पोते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते है. वह हरफनमौला खिलाड़ी है और ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जाने है. उनको पंजाब अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया था. वह भारतीय-ए और भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य भी रह चुके है. वह साल 2013 से अब तक आईपीएल में अपने खेला का शानदार प्रदर्शन दे रहे है.

जन्म और परिचय

मनन का जन्म 18 जुलाई 1993 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. उनके पिता का नाम संजीव वोहरा है. उनके दादाजी चंडीगढ़ हॉकी एसोसिएशन के महासचिव हैं, उनका मनन को क्रिकेटर बनाने में एक बहुत बड़ा योगदान है. मनन ने स्कूल की शुरुआत गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सेक्टर 36, चंडीगढ़ से की और भवन विघालय से स्कूल से पढ़ाई पूरी की. मनन के जूनियर स्तर पर कोच हरमिंदर सिंह थे, जिसके बाद उन्होंने योगराज सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त किया. योगराज सिंह मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता हैं.

मनन ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई डी.ए.वी कॉलेज, चंडीगढ़ से पूरी की है और वह उस कॉलेज की क्रिकेट टीम  में भी अपना स्थान बना चुके है. मनन को देर रात तक पार्टी करना पसंद नहीं है, वह अभी भी उनकी माँ की बात सुनते हुए 9 बजे के बाद बिना मतलब के बाहर नहीं निलकते हैं. उनको अपने दोस्तों के साथ पार्टी के बजाए शांति वाली जगह पर जाना पसंद है, एवं वह जब क्रिकेट का प्रशिक्षण नहीं कर रहे होते, तो मनन वो समय अपने परिवार के साथ बिताया करते है.

पूरा नाममनन वोहरा
जन्म18 जुलाई 1993
जन्म स्थानचंडीगढ़, पंजाब, भारत
उम्र (2022 में)29 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ से मध्य तेज
घरेलू टीमपंजाब क्रिकेट टीम
कोच का नामहरमिंदर सिंह, योगराज सिंह
पिता का नामसंजीव वोहरा
माँ का नामज्ञात नहीं
दादा का नामयोगेश प्रताप सिंह
अंतर्राष्ट्रीय टीमभारतीय-ए, भारतीय अंडर-19
आईपीएल टीमपंजाब किंग्स (2013 से 2017)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(2018)
राजस्थान रॉयल (2021 से 2021)
लखनऊ सुपर जायंट्स (2022)
आईपीएल प्राइस4 करोड़ (2014 से 2017)
1.10 करोड़ (2018)
20 लाख (2019 से 2021)
20 लाख (2022)  
वजन63 किलो
कद5’ 6” फीट
आँखों का रंगकाला
 बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

मनन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने को शौक था साथ ही साथ हॉकी भी खेला करते थे. लेकिन उनके दादा जी ने उनको हॉकी और क्रिकेट में से किसी एक खेल की ओर ध्यान देने की सलाह दी. मनन ने दादा की सलाह मानते हुए स्कूल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. वह क्रिकेट का कठोर अभ्यास हर रोज किया करते फलस्वरूप उनको बहुत ही जल्दी पंजाब की अंडर-16 टीम में शामिल कर लिया गया. उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए पंजाब की अंडर-19 और अंडर-22 टीम में भी खेले और अपने परिवार का नाम रोशन किया. मनन के लिए पंजाब अंडर-19 टीम का कप्तान बनाना एक सौभाग्य की बात थी. उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी जीतने में अपनी टीम का नेतृत्व किया था.

मनन को अंडर-19 एनसीए कैंप के लिए चुना गया, जो कि 2011 में बैंगलोर में आयोजित किया गया था. वह भारत के 30 सर्वश्रेष्ठ U-19 खिलाड़ी इस शिविर का हिस्सा थे. उन्हें भारत अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया था. उन्होंने अंडर-19 में ऑस्टेलिया के खिलाफ खेलते हुए  35 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 79 रन पूरे किये. मनन ने रणजी ट्रॉफी 2011-12 सीज़न में पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज गीतांश खेरा की जगह ली और 27 फरवरी 2014 को पंजाब टीम के लिए खेलते हुए  2013-14 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
फर्स्ट क्लास402,3680
लिस्ट-ए5618541
टी-201112832
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

आईपीएल करियर

मनन को 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ शामिल किया था और 2017 तक अपने साथ हर सीजन में 4 करोड़ रूपए देकर शमिल रखा था. उनको 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ मैच में खेलने का मौका मिला, बैंगलोर ने मनन को अपने साथ शामिल करने के लिए 1.10 करोड़ खर्च करने पड़े. उनको इसके बाद आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल ने अपने साथ 20 लाख रूपए में शामिल किया था और 2022 में भी मनन को फिर से राजस्थान रॉयल ने अपने साथ शामिल किया था.

मनन का आईपीएल में प्रदर्शन

सालमैचरनविकेट
2013121610
201483240
20157820
201671610
2017112290
20184550
20214420
2022219
या डाटा 2022 तक का है.

अगर आपके पास मनन वोहरा से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment