जयंत यादव का जीवन परिचय | Jayant Yadav Biography in Hindi

क्रिकेटर जयंत यादव की जीवनी, जन्म, परिवार
Jayant Yadav Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

जयंत यादव एक भारतीय क्रिकेटर है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर है. जयंत ऑलराउंडर खिलाडी के रूप में लोगों के बीच जाने जाते है. वह अपनी घरेलू टीम हरियाणा के लिए खेलते है. जयंत पढाई में इतने अच्छे तो नहीं थे, लेकिन उनको क्रिकेट खेलने का ऐसा जुनून था, कि आज वह भारतीय खिलाडियों में एक श्रेष्ठ हरफनमौला खिलाडी है.

जन्म और परिचय

जयंत यादव का जन्म 22 जनवरी 1990 को दिल्ली में हुआ था. जब जयंत 4 साल के थे, तब उनकी माँ लक्ष्मी यादव का स्वर्गवास प्लेन क्रेश के कारण हो गया था. इसके बाद उनके पिता जय सिंह यादव ने दूसरी शादी ज्योति यादव से की, ज्योति यादव एक तैराक है. जयंत की छोटी बहन रिया भी मशहूर तैराक है. जयंत के चाचा योगेन्द्र सिंह यादव जो कि एक चुनाव विश्लेषक और एक राजनेता है. उनके चाचा ने प्रशांत भूषण के साथ मिलकर स्वराज अभियान संगठन की शुरुआत की जो कि किसानों की गंभीर समस्या को लेकर काफी कार्य कर रहा है. जयंत यादव ने दिशा चावला से शादी की है.

पूरा नामजयंत यादव
जन्म22 जनवरी 1990
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
उम्र (2022में)32 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाएं से ऑफ-स्पिन
पिता का नामजय सिंह यादव
पहली माँलक्ष्मी यादव
सौतेली माँज्योति यादव
छोटी बहनरिया यादव
पत्नी का नामदिशा चावला
चाचा का नामयोगेन्द्र सिंह यादव
उचाई5’ 10” फीट
वजन73 किलो
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

जयंत के पिता ने उनको क्रिकेट सिखने के लिए दिल्ली की क्रिकेट एकेडमी में भेजा, जहाँ पर जयंत ने अपनी क्रिकेट खेलने की शिक्षा प्राप्त की, उनके पिता भी एक समय में क्रिकेटर थे. जयंत की पढाई के साथ दुश्मनी रही है, जब भी वह पढाई करते थे, तब उनको कुछ समझ में नहीं आता था. जयंत कई बार स्कूल ना जाकर क्रिकेट का अभ्यास करते थे. वह पढाई में एक कमज़ोर छात्र थे, लेकिन क्रिकेट में एक उम्दा खिलाड़ी है. उन्हें हमेशा उनकी दूसरी माँ का क्रिकेट खेलने में समर्थन मिलता रहा.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
टेस्ट624816
वनडे (ODI)231
फर्स्ट क्लास642,194173
लिस्ट –ए6090053
टी-207331344
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

आईपीएल करियर

जयंत ने अपना आईपीएल डेब्यू 2015 में किया था. 2015 से 2017 तक दिल्ली ने जयंत को 10 लाख रूपए पर अपनी टीम में शामिल किया था. 2018 में जयंत आईपीएल प्राइस 10 लाख से 50 लाख हुआ था, तब भी उनको दिल्ली कैपिटल्स ने फ़िर से अपनी टीम में शामिल किया. 2019 से 2021 तक जयंत को पांच आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था. जयंत को 2022 में आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस ने 1.50 करोड़ रुपए मे ख़रीदा है.

सालमैच रन विकेट
2015302
2016562
2017200
2019201
2020201
20215342
यह डाटा 2022 ताका का है.

अगर आपके पास जयंत यादव से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment