प्रदीप सांगवान का जीवन परिचय | Pradeep Sangwan Biography in Hindi

प्रदीप सांगवान की जीवनी, जन्म, परिवार |
Pradeep Sangwan Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

प्रदीप सांगवान एक भारतीय अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ी है, जो कि घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलते है. वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते है. वह एक हरफनमौला खिलाड़ी है और अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. प्रदीप और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों ने एक साथ दिल्ली की टीम में घरेलू मैच खेला करते थे. उन्होंने अब तक आईपीएल में 40 से भी ज्यादा मैच खेले है और अपना आईपीएल डेब्यू 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ किया था.

जन्म और परिचय

प्रदीप सांगवान का जन्म 5 नवम्बर 1990 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उनके पिता का नाम जैबीर सांगवान है. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई रविंद्र पब्लिक स्कूल से पूरी की. वह एक समय पर विराट कोहली के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण किया करते थे. एक बार जब वह और विराट कोहली एक साथ अंडर-17 की सीरिज खेल रहे थे, तब उनके कोच ने सबसे कहा कि, “हम लोग विराट के साथ मजाक करते है”. कोच ने विराट से कहा कि “कल के मैच में तुम नहीं खेलोगे”. जिसके बाद विराट काफी दु:खी थे एवं तब प्रदीप उनको सोने के लिए कहते है तो विराट कहते है कि “मुझे आज नीद नहीं आएगी और ऐसे भी में सो के क्या कर लूँगा जब मुझे कल के मैच में खेलने को ही नहीं मिलेगा” तब प्रदीप विराट कोहली को उदास नहीं देख सके और उनकों बता देते है कि हम सब मजाक कर रहे थे.

पूरा नामप्रदीप जैबीर सांगवान
जन्म5 नवम्बर 1990
जन्म स्थानभिवानी, हरियाणा, भारत
उम्र (2022 में)32 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैलीबाएं हाथ से मध्यम तेज
घरेलू टीमदिल्ली क्रिकेट टीम
पिता का नामजैबीर सांगवान
माता का नामज्ञात नहीं
आईपीएल टीमदिल्ली डेयरडेविल्स (2008 से 2010)
कोलकाता नाईट राइडर्स (2011 से 2013)
गुजरात लॉयन्स (2016 से 2017)
मुंबई इंडियन (2018)
गुजरात टाइटन्स (2022)
 आईपीएल प्राइसरु 12लाख (2008 से 2010)
रु 20 लाख (2011 से 2017)
रु 1.5 करोड़ (2018)
रु 20 लाख (2022)
कद6 फीट
वजन65 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

प्रदीप सांगवान को क्रिकेट खेलने में रूचि छोटी उम्र से ही थी एवं वे स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलते आ रहे  है. प्रदीप क्रिकेट मैच तो काफी खेला करते थे, लेकिन उनको जब दिल्ली की अंडर-15 टीम में खेलने का मौका मिला तब उनका पूरा परिवार काफी खुश था. उन्होंने तब 6 मैच खेलकर 31 विकेट हासिल किये और फाइनल मैच में 150 रन के पार्टनरशिप की जिसमे से उन्होंने 63 रन बनाए.

साल 2007-8 में इनको रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था, उन्होंने उस सीजन में 19.24 के औसत के साथ 33 विकेट अपने नाम किये और बल्लेबाजी में 122 रन बनाने में सक्षम रहे. 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 ओवर में 44 रन देकर 8 विकेट हासिल किए और अंडर-19 का कप जितने में प्रदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा था. उस ही साल उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनको रिषभ पंत की जगह दिल्ली टीम का कप्तान  बनाया गया था.

फॉर्मेटमैचविकेटरन
फर्स्ट क्लास581781,275
लिस्ट-ए5694526
टी-20100103262
यह डाटा 23 जुलाई 20222 तक का है.
Pradeep with IPL 2022 Trophy

आईपीएल करियर

प्रदीप ने अपना आईपीएल डेब्यू 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ किया था और वे तीन सीजन तक दिल्ली के साथ 12 लाख रूपए में जुड़े हुए थे. उनको आईपीएल 2011 में  कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 लाख रु में अपने साथ शामिल किया एवं सीजन 2012 और 2013 में भी वह कोलकाता से जुड़े हुए थे. प्रदीप का आईपीएल 2013 में जब उनका क्रम रहित डोप टेस्ट (डोप टेस्ट का अर्थ: डोपिंग का मतलब है, कि खिलाड़ियों द्वारा उन पदार्थों का सेवन करना जो उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ाने में मदद करें. इससे वह अपनी क्षमता से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं.) किया गया था. तब उनका टेस्ट सकारात्मक आया था, जिसके चलते उन पर BCCI ने 18 महीनो का प्रतिबंध लगा दिया था.

उनको आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयन्स ने 20 लाख के प्राइस पर अपने साथ शामिल किया था और 2017 में भी उस प्राइस पर अपने शामिल रखा था. उनको आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियन ने 1.5 करोड़ रूपए में अपने साथ मैच खिलाया था. प्रदीप को आईपीएल  2022 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम गुजरात टाइटन्स ने अपने साथ शामिल किया था.

सालमैचविकेटरन
2008752
200913156
20108910
2012110
2013204
2016200
2017552
2018100
2022332
यह डाटा 2022 तक का है.

अगर आपके पास प्रदीप सांगवान से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment