प्रेरक मांकड़ का जीवन परिचय | Prerak Mankad Biography in Hindi

क्रिकेटर प्रेरक मांकड़ की जीवनी, जन्म, परिवार |
Prerak Mankad
Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

प्रेरक मांकड़ भारतीय क्रिकेटर है, जो कि घरेलू टीम सौराष्ट्र क्रिकेट टीम की ओर से खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेंज गेंदबाजी करने में माहिर है. वह हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है. उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम की ओर से अंडर-19 और अंडर-22 में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है.  प्रेरक को आईपीएल 2022 में किंग्स XI पंजाब ने 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था.

जन्म और परिचय

प्रेरक का जन्म 23 अप्रैल 1994 को सौराष्ट्र के सिरोही में हुआ था. उनके पिता का नाम निलेश्कुमा है, जो कि आम और सरल जीवन जीते है और उनकी माँ भी सरल जीवन जीवन जीना पसंद करती है. प्रेरक अपने दोस्तों के साथ कई बार मनोरंजन करते हुए फोटो और विडियो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते है.

पूरा नामप्रेरक निलेश्कुमा मांकड़ 
जन्म23 अप्रैल 1994
जन्म स्थानसिरोही, सौराष्ट्र, भारत
उम्र (2022 में)28 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेदबाजी की शैलीदाएं हाथ से मध्यम तेंज
घरेलू टीमसौराष्ट्र क्रिकेट टीम
पिता का नामनिलेश्कुमा मांकड़ 
माँ का नामज्ञात नहीं
आईपीएल टीमकिंग्स XI पंजाब (2022 में)
आईपीएल प्राइस20 लाख (2022 में)
ऊंचाई6’ फीट
वजन62 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

प्रेरक को क्रिकेट की शुरुआत में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. उन्होंने जैसे ही फर्स्टक्लास टूर्नामेंट में खेलना शुरूकिया तब उनका एकमात्र सपना था, कि वह क्रिकेटर बने. प्रेरक को क्रिकेट खेलते वक्त तेज गेंदबाजी पर विकेट लेना और लम्बे-लम्बे शॉट लगाना पसंद है. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 24 फ़रवरी 2016 में रणजी ट्रॉफी 2015-16 में किया था और 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी लिस्ट –ए डेब्यू 25 फ़रवरी 2017 में किया था. वह लिस्ट-ए में 6 मैच में 212 रन बनाकर अग्रणी रन-स्कोरर रह चुके है.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
फर्स्ट क्लास35158835
लिस्ट-ए43135330
टी-203576720
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

अगर आपके पास प्रेरक मांकड़ से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment