प्रियम गर्ग का जीवन परिचय | Priyam Garg Biography in Hindi

क्रिकेटर प्रियम गर्ग की जीवनी, जन्म, परिवार |
Priyam Garg
Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

प्रियम गर्ग अंतराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है, जो कि घरेलू टीम उत्तरप्रदेश के लिए भी खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते है. उनको शीर्ष क्रम बल्लेबाज के रूप में पहचाना जाता है. वह इंडियन अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके है. उन्होंने उत्तरप्रदेश क्रिकेट टीम की ओर से अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है. उनको आईपीएल 2020 से 2022 तक सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया.

जन्म और परिचय

प्रियम गर्ग का जन्म 30 नवंबर 2000 को उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुआ था. उनके पिता नरेश गर्ग मेरठ में स्कूल वेन चलते है. उनकी माँ कुसुम देवी का 2012 में एक बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था. उनकी पूजा गर्ग, रेशू गर्ग और ज्योति गर्ग नाम की तीन बड़ी बहन है और परिवार में एक बड़ा भाई शिवम गर्ग भी है. प्रियम ने स्कूल की शिक्षा मेरठ के पब्लिक स्कूल से हासिल की और क्रिकेट की शिक्षा कोच संजय रस्तोगी से प्राप्त की है.

पूरा नामप्रियम नरेश गर्ग
जन्म30 नवंबर 2000
जन्म स्थानमेरठ, उत्तरप्रदेश, भारत
उम्र (2022 में)22 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ से मध्यम तेज
घरेलू टीमउत्तरप्रदेश
पिता का नामनरेश गर्ग
माँ का नामकुसुम देवी
बहनों के नामपूजा गर्ग
रेशू गर्ग
ज्योति गर्ग
भाई का नामशिवम गर्ग
कोच का नामसंजय रस्तोगी
आईपीएल टीमसनराइजर्स हैदराबाद(2020 में)
सनराइजर्स हैदराबाद (2021 में)
सनराइजर्स हैदराबाद (2022 में)
आईपीएल प्राइस1.90 करोड़ (2020 में)
1.90 करोड़ (2021 में)
20 लाख (2022 में)
ऊंचाई5’ 9” फीट
वजन65 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

प्रियम का  क्रिकेट करियर काफ़ी तकलीफ़ के साथ शुरू हुआ था, शुरुवात में उनके पिता ने उनको क्रिकेट खेलने नहीं दिया था, लेकिन उनको उनकी माँ का पूरा साथ मिलाता था. प्रियम की माँ की दिली तमना थी, कि उनका बेटा इंडियन टीम की ओर से मैच खेले और उनका ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करे. जब उनके पिता से लोगो ने कहा कि “आपका बेटा क्रिकेट खेलने में माहिर है और आपको उसको क्रिकेट खेलने के लिए एक क्रिकेट एकेडमी में भेजाना चाहिए” इसके बाद प्रियम के पिता ने प्रियम को पेपर बेचकर क्रिकेट एकेडमी भेजा, ताकि प्रियम क्रिकेट के उम्दा खिलाड़ी बन सके. उनको उस एकेडमी संजय रस्तोगी ने क्रिकेट खेलने में तैयार किया. वह जब मात्र 12 साल के थे, तब उन्होंने अपनी माँ को खो दिया था, जिसके बाद उन्होंने मानो क्रिकेट खेलना ही छोड़ दिया हो और फिर उनको उनके कोच और पिता ने समझाया और वह फिर से क्रिकेट खेलने लगे और कठिन मेहनत करकर प्रियम ने अपनी जगह इंडियन अंडर-19 और अंडर-22 में बनाई. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी-20 डेब्यू मैच उत्तरप्रदेश क्रिकेट टीम की ओर से खेला था.

प्रियम ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 1 नवम्बर 2018 को किया था. उन्होंने अपना लिस्ट-ए डेब्यू 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी 19 सितम्बर 2018 में खेला था और मात्र 6 मैच में 287 रन बनाए थे.  प्रियम ने अपना टी-20 डेब्यू  2018-19 सैयद  मुश्ताका अली ट्रॉफी में 21 फरवरी 2019 को अपने खेल का प्रदर्शन किया था. उनका नाम अगस्त 2019 में India Green’s Squad 2019-20 दिलीप ट्रॉफी में शामिल किया गया था.

फॉर्मेटमैचरन विकेट
फर्स्ट क्लास 151,168
लिस्ट-ए291,004
टी-2040564
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

आईपीएल करियर

प्रियम गर्ग ने आईपीएल की शुरुआत 2020 से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी, जहां पर उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.90 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था और फिर एक बार उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 2021 के आईपीएल में 1.90 करोड़ में रिटेन किया था. 2022 में  प्रियम को दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम से खेलने का मौका दिया था.

साल मैच रन विकेट
2020141330
20215720
2022246
यह डाटा 2022 तक का है.

अगर आपके पास प्रियम गर्ग से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment