प्रिया बापट का जीवन परिचय | Priya Bapat Biography in Hindi

प्रिया बापट का जीवन परिचय | Actress Priya Bapat Biography, Age, Family, Husband, Career in Hindi

प्रिया बापट एक भारतीय अभिनेत्री हैं और मुख्य रूप से हिंदी तथा मराठी फिल्मों के लिए जानी जाती है. वर्ष 2000 में उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई छोटे किरदार निभाये, जिनमें मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस., लगे रहो मुन्नाभाई आदि शामिल है. इन्हे कई पुरस्कारों से सन्मानित किया जा चुका है.

नामप्रिया बापट
जन्मतिथि18 सितंबर 1986
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पिताशरद बापट
मातास्मिता बापट
बहनश्वेता बापट
राष्ट्रीयताभारतीय
भाषामराठी और हिंदी
स्कूलबालमोहन विद्यामंदिर, मुंबई
कॉलेज/यूनिवर्सिटीसोफ़िया पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुंबई
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएट (सोशल कम्युनिकेशन मीडिया)
धर्महिन्दू
पतिउमेश कामत
शौकघूमना, एक्टिंग
Priya Bapat Early Life

करियर (Career)

प्रिया बापट ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत साल 2000 में फिल्म डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर से बाल कलाकार के रूप में की थी. यह फिल्म काफ़ी सफल रही, और इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. वर्ष 2008 में उन्होंने ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय’ नामक मराठी फिल्म में कार्य किया था. यह फिल्म उनकी मराठी जगत की सबसे पहली फिल्म थी. वर्ष 2013 में मराठी फिल्म ‘काकस्पर्श’ में सर्वोत्कृष्ट अभिनय केलिए उन्हें ज़ी गौरव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार और महाराष्ट्र राज्य पुरस्कार से नवाजा गया. उन्हें काकस्पर्श फिल्म से प्रतिष्ठित अभिनेत्री का दर्जा प्राप्त हुआ.

अभिनेत्री ने अपनी बड़ी बहन श्वेता बापट, जो एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं, इनके साथ मिलकर भारतीय ‘बुनकर समुदाय’ को उनके कपड़ों के उद्यम “सावेंची” के माध्यम से मदद की है.

धारावहिक तथा फिल्म्स (Serials and Films)

धारावाहिक

धारावाहिकभाषासाल
शुभम करोतिमराठी2010
अधूरी एक कहानीमराठी2007
बंदिनीमराठी2007
दामिनीमराठी2007
दे धमालमराठी2001
अभलमायामराठी2002
शकेहिंदी2002
विक्की की टैक्सीहिंदी2002
आम्ही ट्रेवलकरमराठी2014
सा रे ग म पमराठी2011
गुड मॉर्निंग महाराष्ट्रमराठी2009
अल्फा फीचर्समराठी2002
दादासाहेब फालकेमराठी2002
किड्स वर्ल्डमराठी2001

फिल्म

फिल्मसालभाषा
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर2000मराठी
भेट2002मराठी
मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.2003हिंदी
लगे रहो मुन्ना भाई2006हिंदी
मि शिवजीराजे भोसले बोलतोय2008मराठी
आणंदी आंनंद2010मराठी
काकस्पर्श2013मराठी
समय कृपया2014हिंदी
आन्धली कोशींबिर2014मराठी
शुभ यात्रा2014मराठी
लोकमान्य: एक युग पुरुष2015मराठी
टाइमपास 22015मराठी
वज़दार2016मराठी
गच्ची2017मराठी
आमि दोगी2018मराठी
Priya Bapat Films

निजी जीवन (Personal Life)

प्रिया बापट और उमेश कामत छह सालों तक चल रही थी. दोनों के दिल में एक दूसरे के प्रति प्यार था, लेकिन, एक दूसरे से कहने की हिम्मत दोनों में नहीं थी. उमेश बताते है कि, हमारी हर रोज फोन पर बात होती थी. लेकिन हम आगे नहीं बढ़ नहीं रहे थे. प्रिया ने एक दिन अपने मन की बात बोल डाली, लेकिन मैंने इस पर कुछ नहीं कहा. मै प्रिया को सरप्राइज देना चाहता था. वह मेरे राजी होने का इंतजार कर रही थी, और मैंने उसे उसके बर्थडे पर 18 सिंतबर को आई लव यू कहा. इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. लगभग 6 साल हमारा अफेयर चला, फिर हमने शादी कर ली.

रोचक बातें (Interesting Facts)

  • प्रिया बापट की 2019 के अनुसार नेट वर्थ 01 – 02 मिलियन है.
  • उनके पति उमेश कामत भी एक प्रसिद्ध मराठी अभिनेता है.
  • ‘टाइम प्लीज’ इस मराठी फिल्म में प्रिया बापट और उमेश कामत ने मिलकर काम किया है.

1 thought on “प्रिया बापट का जीवन परिचय | Priya Bapat Biography in Hindi”

  1. In our opinion. We provide an ad-free watching experience of the Drama serial Katha Ankahee so that you can feel enjoy it fully. The fact that desi serials are relatable to the Indian audience is one of the primary factors in their popularity. The characters are portrayed in a style that is accessible and familiar, and they frequently highlight the daily challenges and lives of Bade Achhe Lagte Hain Serial. This enables viewers to empathize emotionally with the characters and become emotionally invested in These plots.

Leave a Comment