रसिक डार का जीवन परिचय | Rasikh Dar Biography in Hindi

क्रिकेटर रसिक डार की जीवनी, जन्म, परिवार |
Rasikh Dar Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

रसिक डार एक युवा भारतीय क्रिकेटर है, जो घरेलू टीम जम्मू और कश्मीर क्रिकेट टीम के लिए खेलते है. वह दाएं  हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम-तेज गेंदबाजी करते है. इनको अपनी उम्दा गेंदबाजी करने के किए जाना जाता है. आईपीएल 2019 में उन्हें मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन में वह अपनी उम्र को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में आये थे. उन्होंने फर्जी मार्कशीट को दिखाकर अपनी उम्र 19 के बजाए 17 साल दिखाई थी, इसके चलते BCCI ने इनके उपर 2 साल के लिए आईपीएल में प्रतिबंध’ लगा दिया था. इस मुश्किल की घड़ी में मुंबई इंडियंस ने रसिक को क्लब क्रिकेट में खिलाकर उनकी मदद की थी. जब इनका 22वां जन्मदिन था. तब इनको कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2 साल के प्रतिबंध हटने के बाद, उनको आईपीएल 2022 में अपनी टीम में शामिल करके जन्मदिन का तोहफा दिया . कोलकाता नाईट राइडर्स ने रसिक डार को 20 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया .

जन्म और परिचय

रसिक डार का जन्म 5 अप्रैल 2000 में जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में हुआ था. उनके पिता अब्दुल सलाम अश्मुजी, कुलगाम जिले के शिक्षक है. इरफ़ान पठान रसिक के अंदर की प्रतिभा को देखकर इनको क्रिकेट में ओर भी बेहतर बनाना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने रसिक को क्रिकेट में प्रशिक्षण भी दिया है. रसिक जम्मू और कश्मीर के तीसरे सबसे उम्दा क्रिकेटर है.

पूरा नामरसिक सलाम डार
उपनामरसिक डार
जन्म5 अप्रैल 2000
जन्म स्थानकुलगाम जिले, जम्मू कश्मीर, भारत
उम्र (2022 में)22 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ से मध्यम-तेज
पिता का नामअब्दुल सलाम
माँ का नामज्ञात नहीं
घरेलू टीमजम्मू और कश्मीर क्रिकेट टीम
आईपीएल टीममुंबई इंडियंस
कोलकाता नाईट राइडर्स
गुरुइरफ़ान पठान
ऊंचाई5’ 6″ फीट
वजन60 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

रसिक को छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना पसंद है. उनको क्रिकेट खेलना इतना पसंद है कि, वह पढाई भी नहीं करते थे. उन्होंने सिर्फ स्कूल तक ही पढाई की है. उन्होंने जम्मू कश्मीर की ओर से खेलते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. उन्होंने अपना लिस्ट-ए डेब्यू 3 अक्टूबर 2018 में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए किया था. रसिक ने रणजी ट्रॉफी फर्स्ट क्लास डेब्यू 30 दिसम्बर 2018 को किया था और अपना टी-20 डेब्यू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20  में 22 फरवरी 2019 झारखण्ड के खिलाफ खेल कर किया .

फॉर्मेट मैचरनविकेट
लिस्ट-ए23
फर्स्ट क्लास2457
टी-208194
यह डाटा 23 जुलाई 20222 तक का है.

अगर आपके पास रसिक डार से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment