रवि बिश्नोई की जीवनी | Ravi Bishnoi Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi

रवि बिश्नोई की जीवनी
Ravi Bishnoi Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi

क्रिकेट लोगो की भावनाओ से जुड़ा हुआ खेल है, पिछले कुछ सालो में कई छोटे-छोटे शहरों के युवाओ ने कमाल किया है.सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि, अपनी काबिलियत के दम पर क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. इस प्रतिभा का नाम है रवि बिश्नोई, जी हाँ दोस्तों रवि बिश्नोई एक आलराउंड क्रिकेटर है, जो भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते है. चलिए जानते है इनके बारे में शुरू से…

रवि बिश्नोई का जीवन परिचय | Ravi Bishnoi Biography in Hindi

Ravi Bishnoi Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi

रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर 2000 को जोधपुर जिले के गाँव बिरामी, राजस्थान में हुआ था. इनके पिता मांगीलाल बिश्नोई एक सहकारी टीचर है जो हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है. रवि के परिवार में उनकी माँ शिवरी बिश्नोई उनके बड़े भाई अशोक और दो बहने है, जिनका नाम अनीता और रिंकू है. रवि ने अपनी शुरुआती पढाई जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल से पूरी की.

रवि बिश्नोई एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है, उनकी माता जी बताती है कि रवि को बचपन से क्रिकेट का शौक रहा है. जब वे स्कूल से घर आते थे, तब घर आते ही क्रिकेट खेलने निकल जाते थे. रवि ने कभी बारिश धुप या मौसम को नही देखा बस दिन रात क्रिकेट क्रिकेट ही किया करते थे .

Ravi Bishnoi Bio,Age, Career, Cast, Family, IPL 2020, Record, Wiki

पूरा नाम रवि बिश्नोई ( Ravi Bishnoi )
पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई
माता का नाम शिवरी देवी
जन्म दिनांक (Birth) 5-09-2000
जन्म स्थान (Birth Place) जोधपुर, राजस्थान
परिवार (Family) माता, पिता, एक बड़ा भाई, 2 बहने 
शैक्षणिक योग्यता (Qualification) ज्ञात नहीं
धर्म (Region) हिन्दू
जाति (Cast) ज्ञात नहीं
पेशा (Profession) क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style) दाएं हाथ के लेग ब्रेक गूगली गेंदबाज़
घरेलु टीम (Home Team) राजस्थान
कोच (Coach) प्रद्योत सिंह, शाहरुख़ खान
   

रवि बताते है कि जब क्रिकेट का जुनून सर चड़कर बोला तो उन्होंने क्रिकेट अकादमी जॉइन करने की ठान ली. उन्होंने खुद अपने लिए क्रिकेट अकादमी ढूंढी पापा से पैसे मांगे और अगले दिन जाकर क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया. रवि बिश्नोई ने जोधपूर की सपार्टन अकादमी से कौच प्रद्योत सिंह के साथ अपनी प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की.

रवि बिश्नोई का शुरुआती करियर | Ravi Bishnoi Starting Career

रवि ने अपना शुरूआती करियर एक तेज गेंदबाज़ की तरह शुरू किया पर फिर बाद में कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाज़ी करने की सलाह दी और बखूबी उन्होंने ये सलाह मानते हुए स्पिनर बन गये. रवि अपने करियर में कई बार रिजेक्ट किये गये. उन्हें दो मैचों के लिए राज्य स्तरीय अंडर-16 टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें किसी भी खेल में खेलने का मौका नहीं मिला.

2018 में, रवि बिश्नोई ने राज्य संघ द्वारा आयोजित 5 चुनिन्दा मैचों में 15 विकेट लिए. यहां तक ​​कि नेशनल बोर्ड के आयोजित टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट लिए और एक शतक बनाया, लेकिन फिर भी अंडर-19 टीम के लिए नहीं चुने गए.

Ravi Bishnoi Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi

इन सभी रिजेक्शन से रवि दुखी हो गये, और उन्हें इस तरह देख उसके पिता ने उसे क्रिकेट को छोड़ सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. हालांकि, बाद में रवि के कोच ने रवि के पिता को उनके बेटे को क्रिकेट अभ्यास के लिए एक और साल देने के लिए मना लिया.

रवि बिश्नोई का क्रिकेटिंग करियर | Ravi Bishnoi First Class, List-A cricket

रवि बिश्नोई इतने रिजेक्शन झेलने के बाद भी नही रुके और अपने आप में सुधार लाते रहे, फिर उनके जीवन में भी वो दिन आया जब उन्हें सयेद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए राजस्थान की टीम में चुना गया. फरवरी 2018-19 में उन्होंने अपना पहला टी-20 पदार्पण मैच मुश्ताक अली ट्राफी में तमिलनाडु के खिलाफ खेला. इसके बाद जुलाई में रवि ने प्रियं गर्ग की कप्तानी में अपना पहला यूथ ODI मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला,इस मैच में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके थे.

रवि बिश्नोई की बल्लेबाज़ी और फील्डिंग एवरेज | Ravi Bishnoi Batting and Fielding Averages

  mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 4s 6s Ct
घरेलु क्रिकेट
(First class)
6 5 2 37 15 12.33 38 97.36 0 0 2 2 0
लिस्ट -A 6 2 1 27 22* 27.0 35 77.14 0 0 3 0 4

रवि बिश्नोई ने लिस्ट-A क्रिकेट की शुरुआत सितम्बर 2019 में विजय हजारे ट्राफी में जम्मू और कश्मीर टीम के खिलाफ की, तब उन्होंने लिस्ट-A का पदार्पण मैच खेला. रवि के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इनका नाम अक्टूबर में इंडिया-A टीम में देओधर ट्राफी और फिर रणजी ट्राफी के लिए चुना गया.

Ravi Bishnoi Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi

रवि बिश्नोई की गेंदबाज़ी एवरेज | Ravi Bishnoi Bowling Averages

  mat Inns Ball Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR 4w 5w 10
घरेलु क्रिकेट
(First class)
6 6 330 310 8 3/49 3/49 38.75 5.63 41.2 0 0 0
लिस्ट -A 6 6 126 138 6 2/20 2/20 23.00 6.57 21.0 0 0 0

रवि के एक बाद एक ट्राफी में जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए रवि बिश्नोई को दिसम्बर 2019 में 2020 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए भारतीय अंडर-19 की टीम में चुन लिया गया.

रवि विश्नोई क्रिकेट स्टैटिक्स | Ravi Bishnoi Cricket Statistics

T20s Debut तमिलनाडु Vs राजस्थान, 21 फरवरी, 2019 
List A Debut जम्मू और कश्मीर Vs राजस्थान, 27 सितम्बर, 2019 
Last List A भारत ‘A’ Vs भारत ‘C’ रांची, 1 नवम्बर, 2019

  • रवि बिश्नोई ने 21 फरवरी 2019 को टी-20 में राजस्थान के लिए पदार्पण किया.
  • उन्होंने 27 सितम्बर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में राजस्थान के लिए अपनी List-A में पदार्पण किया.
  • अक्टूबर 2019 में, देओधर ट्राफी के लिए इंडिया -A के लिए चुना गया.
  • दिसम्बर 2019 में रवि को अंडर-19 विश्वकप 2020 के लिए भारतीय टीम में चयनित किया गया.

रवि बिश्नोई IPL 2020 | Ravi Bishnoi 2020

भारतीय अंडर-19 में चुनने के कुछ महीनो बाद आईपीएल 2020 की ऑक्शन हुई, जिसमे सभी की नजर रवि बिश्नोई पर थी. रवि के लिए 20 लाख के बेस प्राइस से शुरू होने वाली बोली 2 करोड़ तक पहुँच गयी और आखिरकार रवि को आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

रवि विश्नोई की कुछ खास बातें | Unknown Facts About Ravi Bishnoi 

  • रवि ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत एक फ़ास्ट बॉलर की तरह की थी, बाद में कोच की सलाह से वे दांये हाथ के लेग ब्रेक स्पिनर गेंदबाज़ बन गये.
  • रवि को क्रिकेट खेलने के लिए अपने गाँव से 40 किलोमीटर का सफ़र करके जोधपुर आना पड़ता था.
    रवि बिश्नोई शेनवार्न को अपना आदर्श मानते है .
  • रवि ने अपनी 12वी की बोर्ड परीक्षा छोड़कर आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल के लिए नेट पर बोलिंग करना चुना था. ये फैसला उन्होंने अपने कोच की सलाह से लिया था.

2 thoughts on “रवि बिश्नोई की जीवनी | Ravi Bishnoi Biography, Age, Career, Cast, Wiki, Family, IPL in Hindi”

  1. मेरा नाम ओमप्रकाश है मुझे क्रिकेट में बहुत इंटरेस्टिंग है मुझे क्रिकेट में कोचिंग चाहिए मुझे कोई कोचिंग दे सकता है तो संपर्क करें मेल पर

Leave a Comment