शोनाली रानाडे (RJ Shonali) का जीवन परिचय | Shonali Ranade Biography in Hindi

शोनाली रोहन रानाडे की जीवनी, जन्म, परिवार
Shonali Rohan Ranada Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents in Hindi

शोनाली रोहन रानाडे एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय रेडियो जॉकी है. उन्हें लोग आर.जे. शोनाली के नाम से जानते है. शोनाली बचपन में पत्रकार बनना चाहती थी. लेकिन किस्मत से वो रेडियो जॉकी बन गई. उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई के बाद जनसंचार और पत्रकारिता (Mass Communication & Journalism) में डिग्री हासिल की. वह शादी के बाद पुणे रेडियो स्टेशन में काम करती है. आर.जे. शोनाली को मज़ाक करना अच्छा लगता है और बहुत कई पोपुलर सेलिब्रिटीज से मुलाकात कर चुकी है, जिसमे नाना पाटेकर और शिल्पा ठाकरे जैसे नाम शामिल हैं.

पूरा नामशोनाली रोहन रानाडे
उपनामआर जे शोनाली
जन्म स्थानऔरंगाबाद, भारत
शिक्षाजन संचार और पत्रकारिता
शोकगाने गाना, यात्रा करना
प्रोफेशनरेडियो होस्ट
हाइट 5’5” फीट
वजन62 किलो
बालो का रंगकाला
आँखों को रंगकाला

शोनाली का करियर

शोनाली ने अपने करियर की शुरुआत में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करके की, लेकिन ऑफिस डेस्क की जॉब में उनका ज्यादा मन नहीं लगा और कुछ समय में काम छोड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने आकाशवाणी के लिए काम करना शुरू किया. शादी के बाद वह पुणे में शिफ्ट हो गयी’. उनको करियर उनके पति और परिवार का पूरा सहयोग मिलता रहा. पुणे में उन्होंने जल्द ही एक निजी रेडियो संस्थान के लिए काम करना शुरू किया. इस रेडियो शो से उनकी पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे बढ़ने लगी. शोनाली को कई बेस्ट रेडियो जॉकी के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं. वो अपनी एक स्टाइल ‘शो शो शोनाली’ के लिए भी पोपुलर है.

अगर आपके पास शोनाली रोहन रानाडे से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment