अनुकूल रॉय का जीवन परिचय | Anukul Roy Biography in Hindi

क्रिकेटर अनुकूल रॉय की जीवनी, जन्म, परिवार
Anukul Roy Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi

अनुकूल रॉय भारतीय टीम के क्रिकेटर है, जो कि घरेलू टीम झारखंड के लिए खेलते है. वे बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से वाम-हस्त ऑर्थोडॉक्स (Left‑arm orthodox) स्पिन गेंदबाजी करते है. वह एक हरफनमौला खिलाड़ी है जो गेंदबाज एवं निचले क्रम के बल्लेबाज है. दिसंबर 2017 में, उन्हें 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था एवं वे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. फरवरी 2022 में, उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स द्वारा आईपीएल टूर्नामेंट की नीलामी में 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर खरीदा गया था.

जन्म और परिचय

अनुकूल रॉय का जन्म 30 नवम्बर 1998 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. उनको समस्तीपुर का रविंद्र जडेजा भी कहा जाता है. उनके पिता सुधाकर रॉय एक वकील है एवं अनुकूल की माता एक गृहिणी है. अनुकूल का परिवार काफी बड़ा है. उन्होंने क्रिकेट में प्रशिक्षण वी वेंकटरम से लिया है. उन्होंने अपनी आठवी क्लास तक की शिक्षा डी.ए.वी स्कूल से ली जिसके बाद वे झारखण्ड चले गए. वहां पर उन्होंने 12 वी की पढ़ाई पूरी की. अनुकूल ने जब अंडर-19 विश्व कप जीतने में अपना अहम योगदान दिया, उनकी इस उपलब्धि पर राज्य सरकार ने एक समारोह में उनके साथ में उनके पिता का भी सम्मान किया था.

पूरा नामअनुकूल सुधाकर रॉय
जन्म30 नवम्बर 1998
जन्म स्थानसमस्तीपुर, बिहार, भारत
उम्र (2022 में)24 साल
बल्लेबाजी की शैलीबाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीबाएं हाथ से वाम-हस्त ऑर्थोडॉक्स स्पिन
घरेलू टीमझारखंड क्रिकेट टीम
पिता का नामसुधाकर रॉय
माँ का नामज्ञात नहीं
कोच का नामवी वेंकटरम
अंतर्राष्ट्रीय टीमIndia Under-19s
Indian Colts Under-19s
India B
आईपीएल टीममुंबई इंडियन (2018 से 2021)
कोलकाता नाईट राइडर्स (2022)
आईपीएल प्राइसरु 20 लाख (2018 से 2022)
कद5’ 8” फीट
वजन60 किलो
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

घरेलु क्रिकेट

अनुकूल को क्रिकेट खेलने का 2005 से ही शुरू कर दिया था. वे क्रिकेट खेलते हुए काफी आगे जाना चाहते थे. वह बिहार में टेनिस बॉल टूर्नामेंट तो खेला करते मगर उनको क्रिकेट में एक उच्च स्तर पर खेलना था जिसके लिए उन्होंने झारखंड का रुख किया. अनुकूल झारखंड में क्रिकेट के साथ पढ़ाई भी किया करते. उनकी कठोर परिश्रम को देखते हुए झारखंड की अंडर-19 में खेलने का मौका मिला, जिसमे उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया.

अनुकूल ने 8 फरवरी 2018 को 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और उस ही साल 1 नवंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. वह टूर्नामेंट में झारखंड के लिए नौ मैचों में 30 विकेट लेकर अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने 21 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में झारखंड के लिए टी-20 की शुरुआत की. अक्टूबर 2019 में, उन्हें देवधर ट्रॉफी 2019-20 के लिए इंडिया बी की टीम में नामित किया गया था.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
फर्स्ट क्लास1873352
लिस्ट-ए3269534
टी-203330420
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.
Anukul-Roy-with-IPL-2019-trophy

अंतरराष्ट्रीय मैच

अनुकूल ने अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत भारतीय अंडर-19 में 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर की और 4 मैच में 10 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजी थे. वे चोटिल होने के कारण कुछ समय क्रिकेट नहीं खेल सके और एशिया कप में भाग नहीं ले सके थे. उनके पहले के खेले हुए मैचों को देखते हुए वे अंडर-19 विश्व कप में चुने गए थे. जहाँ पर उन्होंने 6 मैच में 9.07 की औसत के साथ 14 विकेट लिए. इस कप के अंतिम मैच में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए एवं विश्व कप की ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान दिया.

आईपीएल करियर

अनुकूल को आईपीएल नीलामी में पहली बार मुंबई इंडियन ने अपने साथ शामिल किया था. मुंबई इंडियन ने उनको अपने साथ 4 साल (2018 से 2021) शामिल रखा था मगर सिर्फ एक सीजन के एक मैच में खेलने का मौका मिला. उस मैच में उन्होंने 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. उनको आईपीएल 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने साथ 20 लाख के बेस प्राइस पर शामिल किया. उन्होंने सीजन में 2 मैच में खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने 1 विकेट लिया.  

अगर आपके पास अनुकूल रॉय से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment