अनमोलप्रीत सिंह का जीवन परिचय | Anmolpreet Singh Biography in Hindi

क्रिकेटर अनमोलप्रीत सिंह की जीवनी, जन्म, परिवार
Anmolpreet Singh Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents In Hindi

अनमोलप्रीत सिंह एक भारतीय क्रिकेटर है, जो कि घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते है. वे बल्लेबाजी में श्रेष्ठ माने जाते है एवं उन्होंने फर्स्ट क्लास में 1900 से भी ज्यादा रन बनाए है. उनको 2016 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. अनमोलप्रीत आईपीएल 2019 से लेकर अबतक मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए है.

जन्म और परिचय

अनमोलप्रीत का जन्म 28 मार्च 1998 को पंजाब के पटियाला में हुआ था. उनके परिवार में सभी लोग खिलाड़ी है एवं उनके पिता सतविन्दर पाल सिंह एक समय पर खिलाड़ी थे और पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर रह चुके है. उनकी माँ एक गृहिणी है. तेजप्रित सिंह अनमोलप्रीत के भाई है, जो कि एक युवा क्रिकेटर है. उन्होंने अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई मुल्तानी माल मोदी कॉलेज से पूरी की है. वह पटियाला में ध्रुव पंडोव स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण  किया करते थे.

पूरा नामअनमोलप्रीत सिंह
जन्म28 मार्च 1998
जन्म स्थानपटियाला, पंजाब, भारत
उम्र (2022 में)24 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाहिना हाथ से ऑफ ब्रेक
पिता का नामसतविन्दर पाल सिंह
माँ का नामज्ञात नहीं
भाई का नामतेजप्रित सिंह
घरेलू टीमपंजाब क्रिकेट टीम
अंतर्राष्ट्रीय टीमभारतीय क्रिकेट टीम
आईपीएल टीममुंबई इंडियंस (2019 से 2022)
आईपीएल प्राइस80 लाख (2019 से 2021)
20 लाख (2022)
कद5’ 9” फीट
वजन75 किलो
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगगहरा भूरा

क्रिकेट करियर

अनमोलप्रीत छोटी उम्र से ही मैदान पर खेलने जाया करते थे फिर खेलते-खेलते उनकी रूचि क्रिकेट की ओर बढ़ने लगी, जिसके बाद वे और उनके भाई पटियाला में क्रिकेट का प्रशिक्षण किया करते थे. अनमोलप्रीत को जल्दी ही पंजाब की अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिला जिसके बाद वह अपना ज्यादा समय क्रिकेट खेलने में ही दिया करते थे. अनमोलप्रीत ने अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन देते हुए अपनी जगह पंजाब टीम में बनाई थी, जिसके बाद उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिया है.

अनमोलप्रीत ने पंजाब के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2014-15 सीज़न में दो मैच खेले और 2015 अंडर-19 टूर्नामेंट में तीन मैच खेले एवं दिसंबर 2015 में उन्हें 2016 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था. उन्होंने 6 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. नवंबर 2017 में, अपने तीसरे प्रथम श्रेणी मैच में, उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 267 रन बनाए थे और उस ही सीजन में पंजाब के लिए पांच मैचों में 753 रन के साथ अग्रणी रन-स्कोरर थे.

अनमोलप्रीत को 2018-19 दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम में नामित किया गया था और अक्टूबर 2018 में, उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-ए की टीम में नामित किया गया था.  देवधर ट्रॉफी में उनके लगातार प्रदर्शन के परिणामस्वरूप न्यूजीलैंड के अपने दौरे के लिए भारत-ए की सीमित ओवरों की टीम में उनका चयन हुआ था. अगस्त 2019 में, सिंह को 2019-20 दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम के दस्ते में नामित किया गया था एवं अक्टूबर 2019 में, उन्हें 2019–20 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया-सी की टीम में नामित किया गया था.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
फर्स्ट-क्लास311,9361
लिस्ट-ए361,209
टी-2039516
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.
Anmolpreet Singh with IPL 2020 Trophy

आईपीएल करियर

अनमोलप्रीत को दिसंबर 2018 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ी की नीलामी में 80 लाख रूपए में खरीदा था और उनको उस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें अगले सीजन 2020 में भी मुंबई इंडियंस ने अपना साथ शामिल किया मगर डेब्यू करने का मौका नहीं दिया. उनको आईपीएल में डेब्यू करने का मौका 19 सितम्बर 2021 को मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए मिला था उन्होंने तब 1 मैच में खेलने को मिला था, जिसमे उन्होंने 1 छक्के और 2 चौके के साथ 16 रन बनाए थे. अनमोलप्रीत को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने उनको 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ शामिल किया था.

अगर आपके पास अनमोलप्रीत सिंह से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment