सिंघाड़ा खाने के स्वास्थ्यवर्धक फ़ायदे | Benefits of Singhade in Hindi

List of Benefits of Singhade (Water Chestnut) on our health in Hindi | सिंघाड़ा खाने से स्वास्थ्य में होने वाले 12 फायदों की सूची

सिंघाड़ा तिकोना आकार का होता है जो पानी में उगता है, सिंघाड़े खाने के अनेक फायदे है जिन्हें जानकर आप अपनी बिमारियों पर काबू पा सकते है साथ ही सिंघाड़े सेहत की दृष्टि में बहुत पौष्टिक भी होते है. तालाब और ठहरे हुए पानी में उगने वाला यह फल सितम्बर व अक्टूम्बर महीने में बाज़ार में बिकने को आता है. सिंघाड़ा स्वादिष्ट और कुरकुरा होता है जो हर उम्र के व्यक्ति को पसंद आता है.

आकर में तिकोना होने के कारण इसके तीनों कोनों को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतिक माना जाता है. इसलिए सिंघाड़े को धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ फल भी माना जाता है. आइये जानते है कि सेहत की दृष्टि से सिंघाड़े के क्या-क्या फ़ायदे है:

सिंघाड़े के फ़ायदे (Benefits of Singhade)

  1. नाक से खून निकलने पर कच्चे सिंघाड़े खाने से बहुत फायदा होता है.
  2. Benefits of Singhade in Hindi

  3. सिंघाड़ा पतले लोगो के लिए वरदान है, क्योंकि सिंघाड़े में बहुतायत मात्रा में स्टार्च होता है जो कि वजन बढ़ाने और शरीर को शक्ति देने में बहुत फायदेमंद होता है.
  4. Benefits of Singhade in Hindi

  5. 2 से 3 चम्मच सिंघाड़े का आटा गरम पानी के साथ खाने से वीर्य में वृद्धि और यौन दुर्बलता दूर होती है.
  6. Benefits of Singhade in Hindi

  7. टोन्सिल की शिकायत होने पर ताज़ा सिंघाड़ा या चूर्ण खाने से टॉन्सिल्स में लाभ होता है.
  8. Benefits of Singhade in Hindi

  9. सिंघाड़े में एंटीओक्सिडेंट होते है जो कफ़ और सर्दी को ठीक करने में अत्यंत सहायक होते है.
  10. Benefits of Singhade in Hindi

  11. सिंघाड़े के छिलके भी बहुत फायदेमंद होते है, छिलकों को पीस कर उसका लेप सुजन पर लगाने से सुजन व दर्द में फ़ायदा होता है.
  12. Benefits of Singhade in Hindi

  13. सिंघाड़े के छिलके के चूर्ण को चेहरे पर लगाने से झुर्रियां दूर होती है.
  14. Benefits of Singhade in Hindi

  15. दस्त लगने पर सिंघाड़ा बहुत फायदा करता है.
  16. Benefits of Singhade in Hindi

  17. यूरिन इन्फेक्शन की समस्या को भी दूर करने में सिंघाड़ा अत्यंत सहायक है.
  18. Benefits of Singhade in Hindi

  19. नींबू के रस के साथ सूखे सिंघाड़े को पीसकर नियमित रूप से लगाने पर दाद-खाज-खुजली में फायदा होता है.
  20. Benefits of Singhade in Hindi

  21. सिंघाड़े में आयरन पर्याप्त मात्रा में होता है जिसके कारण खून में वृद्धि होती है.
  22. Benefits of Singhade in Hindi

सिंघाड़ा खाने में कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए, सिंघाड़ा खाने में थोडा भारी होता है इसलिए इसे खाने में अति नहीं करना चाहिए, सिंघाड़ा खाकर तुरंत पानी ना पिए.