Latest Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Latest (August 2019) Attitute Shayari in Hindi | टॉप 50+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में | Royal attitude Status in Hindi | Desi Status in Hindi

इस पेज पर हम आप सभी के लिए ATTITUDE की शायरी लेकर आए है. हमें यकीन है कि आप तस्वीर के साथ हिंदी एटिट्यूड शायरी को पसंद जरुर करेंगे. जैसे हर व्यक्ति का अपना प्रकार और मनोभाव होता है. यह हम सभी जानते हैं. इसका उपयोग हर कोई व्हाट्सएप और फेसबुक पर कर सकता है.

हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें, खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।

ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहें हैं वो जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,

वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।

Attitude shayari in Hindi

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,

कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने

जैसे हर सवाल का जवाब नही होता,

वेसे ही हर इंसान हमारी तरह नवाब नही होता।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,

जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो कदर,

बैठे रहो तुम अपने अदाएं लिए हुए।

की मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया,

हम अगर प्यार न करते तो हुकूमत करते।

बुलंदी तक पहुंचना चाहता हूँ मै भी,

पर गलत राहो से होकर जाऊ इतनी जल्दी भी नही।

कोशिश ये ही रहती है कि

हमसे कभी कोई रूठे न,

मगर नजर अंदाज करने वाले को

पलट कर हम भी नहीं देखते।

my attitude shayari

बैबी तू ‪‎आम‬ सी लड़की है, तुझे ख़ास बना दूंगा, 

जिस दिन दिल दिया,  इतिहास बना ‪‎दूंगा‬ ।

दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,

मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,

जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।

हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं,

जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।

जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है, 

चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

रूठा हुआ है मुझ से इस बात पर ज़माना,

शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।

वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में।

attitude shayari 2019

तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,

ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।

ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,

पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,

खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,

शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,

जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते,

उनको महोबत है तो आकर इज़हार करें,

पीछा हम भी किसीका किया नहीं करते।

गम ए हयात परेसान न कर सकेगा मुझे,

के आ गया हैं हुनर मुझको मुस्कुराने का।

सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना,

हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है!!!

वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,

तो इसमें हैरत की बात नहीं,

जिन्हें हम चाहते हैं,

वो आम हो ही नहीं सकते।

attitude shayari in hindi facebook

मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,

लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।

गर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,

हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है!!

हमारी हैसियत का अंदाजा,

तुम ये जान के लगा लो,

हम कभी उनके नहीं होते,

जो हर किसी के हो गए।

रहते हैं आस-पास ही,

लेकिन साथ नही होते,

कुछ लोग जलते हैं मुझसे,

बस खाक नही होते।

तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे, 

अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती।

मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे,

जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।

वक्त वक्त की बात होती है्।

आज आपका है उड़ लीजिए..

कल हमारा होगा।

तो सीधा उड़ा देंगे..

hindi shayari on positive attitude

तेरी  ईगो तो  2 दिन की  कहानी है..

पर  मेरी  अक्कड़ तो   खानदानी है..

मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,

लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।

फ़क़ीर मिज़ाज़ हूँ, मै अपना अंदाज़

औरों से जुदा रखती हूँ,

लोग मस्जिदो मे जाते है,

मै अपने दिल मे ख़ुदा रखती हूँ।

आज मैंने दिल को थोड़ा साफ किया,

कुछ को भुला दिया कुछ को माफ किया।

खौफ ओर खून हमेशा आँखों मे रखो

क्योंकि हथियारो से सिर्फ दुश्मन की

हड्डिया टूटती हैं होसले नहीं..

khatarnak attitude shayari

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,

हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

जलजले ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं,

मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं।

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,

वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।

उगते हुए सूरज से मिलाते हैं निगाहें,

हम गुजरी हुई रात का मातम नहीं करते।

ज़िंदगी की हर एक उड़ान बाकी है,

हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी है,

अभी तो सिर्फ़ आप ही परेशान है मुझसे,

अभी तो पूरा हिन्दुस्तान बाकी है।

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,

कभी हम भी पिया करते थे,

जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,

उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर,

ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।

तुम  ज़रा हाथ  मेरा थाम के  देखो तो सही

लोग  जल जायेंगे  महफ़िल में , चिरागों  की तरह

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,

जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते,

उनको महोबत है तो आकर इज़हार करें,

पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।

दोस्तों थोड़ी इज्ज़त किया करो हमारी…

वरना Girlfriend पटा लेंगे तुम्हारी।

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ,

हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।

attitude shayari in hindi for whatsapp

मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,

तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।

हुस्न वालो से कह दो इतराना छोड़ दें

हुस्न नही तो क्या इतराना हमे भी आता है।

हम तो अपना अंदाज ही अलग रखते है, 

लोगो को Attitude में रहने का शौक है 

और हमे Attitude तोड़ने का शौक है।

दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..

पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे..

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी, 

उसके लिए हम है अकेले ही काफी।

ज्यादा दिमाग पे जोर मत डाल पगली..

क्योंकि मैं दिल में आता हूँ दिमाग में नहीं..

कितनी ही सिद्दत से सभाल लो ज़िन्दगी को तुम,

कोई न कोई कमी रह ही जाएगी, मेरे बिन।

चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,

जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।

थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,

उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।

जिस दिन याद करेगा मेरी मोहब्बत को.. 

बोहुत रोयेगा खुद को बेवफा समझ कर..

वो Attitude ही क्या, 

जो वक्त के साथ टूट कर बिखर जाये,

अगर कोई किसी से दिल लगाये,

तो ऐसे लगाये जैसे तेज़ आंधी

सूखे पत्तो को न उड़ा पाए..

वही हमारे काबिल न था दोस्तों, वरना,

मोहब्बत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे।

तू वाकिफ़ नहीं मेरी दीवानगी से,

ज़िद पर आऊँ तो ख़ुदा भी ढूंढ़ लूँ।

जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगते है,

उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं।

सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,

लोगों की आँखों में खटकने का भी एक मजा है।

सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,

ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है।

अभी तो मैं काँच हूँ, इसलिए दुनिया को चुभता हूँ,

जब आईना बन गया तो सारा ज़माना देखेगा।

दिल से करते है मोहब्बत हो या नफरत,

तभी तो यारो के यार है और दुश्मनो के दुश्मन

इश्क़ की होली खेलनी छोड़ दी है हमने,

वरना हर चेहरे पे रंग हमारा ही होता।

शराफत  की दुनिया  का किस्सा ही  खत्म

अब  जैसी  दुनिया  वैसे हम..

छेड़े इस शेर को, है किसी की इतनी औकात,

गर्दिश में घेर लेते हैं गीदड़ भी शेर को।

तड़प जाएगी तू प्यार की एक बूँद के लिए,

मैं आवारा बादल हूँ कहीं और बरस जाऊंगा।

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,

औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं।

कोई नहीं दे सकेगा तुम्हें चाहत हमारी तरह,

हमारे बाद कहती फिरोगी हमे चाहो उसकी तरह।

2019 attitude shayari in hindi

हमारी हैसियत का अंदाजा,

तुम ये जान के लगा लो,

हम कभी उनके नहीं होते,

जो हर किसी के हो गए।

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,

के दोस्त दिल पर सवार हो जाए,

में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो,

के दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।

रोज आ जाता है दर दिल पर दस्तक देने 

एक शख्स जिस को मैंने कभी बुलाया ही नहीं 

बदला बदला सा है मिजाज, क्या बात हो गई,

शिकायत हमसे है, या किसी और से मुलाकात हो गई।

सीढिया उन्हे मुबारक हो,

जिन्हे छत तक जाना है,

मेरी मन्जिल तो आसमान है,

रास्ता मुझे खुद बनाना है।

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,

महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।

सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,

ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है।

लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर डाला..

जिससे ये रो रही है”

मैंने कहा – “Block”

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ‘ऐ बेखबर ’

शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,

मोहब्बत हो कि नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हूँ।

अपनी औकात देख कर लाइन मारा कर पगली

जितना तेरा अकेले का वजन है

उससे कही जायदा तो मेरे कपडे का वजन है

तू मेरे साथ नही चल कोई बात नही, लेकिन

यह बंदा तेरे लिये आँसू बहाए ऐसी तेरी औकात नही।

दहसत  बनाओ तो  शेर जैसी वरना

खाली  डराना तो  कुत्ते भी जानते  हैं

लोग हमें समझते कम हैं और समझाते ज्यादा हैं,

इसलिए मामले सुलझते कम हैं और उलझते ज्यादा हैं।

तुम बहते पानी से हो हर शक्ल में ढल जाते हो,

मैं रेत सा हूँ मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते।

वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नहीँ ,

क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,

हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना, 

जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों.

सुन… ना कर शक मेरी मोहब्बत पर,

अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी।

सून पगली मेरा स्टाइल मेरा ऐटिटूड   

तेरी औकात से बाहर है

जिस दिन तू ये जान जाएगी उस दिन जान से जाएगी..

दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,

बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो।

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है। 

हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,

वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है।

न-खुश है हम से इस बात पर ज़माना,

शामिल नहीं है हमारी फ़ितरत में सर झुकाना।

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की … 

आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है…!!

गम ए हयात परेसान न कर सकेगा मुझे,

के आ गया हैं हुनर मुझको मुस्कुराने का।

हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,

धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों

ना जाने कितने मशहूर हो गये

मुझे बदनाम करते करते।

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,

बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।

कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना

बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।

ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,

बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।

भाई  बुलाने  का हक्क  मैंने सिर्फ  मेरे दोस्तों को  दिया है

वरना  दुश्मन  हमे आज भी  बाप के नाम से  जानते है …

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,

कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,

अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा

इतना Attitude मत दिखा पगली

मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है 

जमाना  क्या लूटेगा  हमारी खुशियां

हम  तो खुद  अपनी खुशिया  दुसरो पर लूटाकर  जीते हैं

काबिल नजरो के लिये हम जान दे दे पर,

कोई गुरुर से देखे ये हमे मंजूर नही।

एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,

उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।

गुमान ना कर अपने दिमाग पर ऐ दोस्त,

जितना तेरे पास है उतना तो मेरा खराब रहता है।

शुक्र कर पगली मैं तेरे

अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता

वरना पता नही हर‪ गली मे‪ मेरे कितने‪ ससुराल होते…

mohabbat attitude shayari

छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,

तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे।

जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है…

मानलो तो हार गये ,

और ठान लो तो जीत गये …

शोर करते रहो तुम सुर्ख़ियों में आने का,

हमारी तो खामोशियाँ भी एक अखबार हैं।

मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब,

मेरा वक्त भी बदलेगा तेरी राय भी…!

जितना तेरा दिमाग़ खराब होता है ना,

उतना तो मे घर छोड़ कर आता हूँ

हम थोडे से चुप क्या हुए…

बच्चे शोर मचाने लग गये…

मेरा कुछ ना उखाड़ सकोगे तुम मुझसे दुश्मनी करके,

मुझे बर्बाद करना चाहते हो तो, मुझसे मोहब्बत कर लो।

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला,

तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।

ये जो लोग #DSLR से फोटो खींचते हैं न 

इससे चेहरा तो सही हो सकता हैं… लेकिन फितरत नहीं..

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,

जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।

रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभाने की औकात रखते हो,

बाकी हर एक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता।

समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन​,

​हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त​।

समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन​,

​हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त​।

कोशिश न कर सभी को “खुश” रखने की

कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है 

चर्चा में बने रहने के लिए…

हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,

जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें?

मैं अब SAD नहीं रहता..

क्योंकि BAD लोगों को याद अब मैं नहीं करता…

तेरी मोहब्बत की तलब थी

इसलिए हाथ फैला दिए,

वरना हमने तो अपनी

जिन्दगी की दुआ भी न मांगी

हमारे इश्क ने मशहूर कर दिया तुझे ऐ बेवफा,

नहीं तो तू सुर्खियों में रहे, इतनी औकात नहीं।

बादशाह  की गली में  आके उसका पता  नहीं पूछते

ग़ुलामो के  झुके हुए सर  खुद बा खुद रास्ता  बता देते है

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,

सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,

जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा

कोई गेंग नहीं है हमारी 

लेकिन पहचान ऐसी है

 कि हर गेंग का आदमी 

ये चहेरा देखकर हमें सलाम ठोकता है ।

इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ,

वगरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने।

मेरी मोहब्बत का अंदाजा मत लगाना मेरी जान

हिसाब मैं लूंगा नहीं, और चुकता तुम कर नहीं पाओगी…

royal attitude status in hindi

सर झुकाने की आदत नहीं हैं हमें आँसू बहाने की आदत नहीं है

हमें हम खो जायेंगे तो पछताओंगे तूम क्योंकि वापस आने की आदत नहीं है हमें..

ठहर सके जो लबों पे हमारे,

हँसी के सिवा है मजाल किसकी।

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की … 

आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है…!!

मैं थोड़ी moody हूँ नखरे वाली भी हूँ पर…

ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ।

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से,

रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं..

बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती..

वो पगली पूरी लाइफ अपनी image बनाने में रह गई …

और हम पूरी गैलरी बना गए…

ना सजा ना माफी जलने वालों के लिये तो अपनी सेल्फी ही काफी…

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,

मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,

मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,

मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।

कुछ लोग सब कुछ सीख जाते हैं 

बस तमीज़ नहीं सीख पाते।

अपुन का स्टाईल भी साला Amazon जैसा है 

लोग कहते है “और दिखाओ और दिखाओ”

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,

आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते,

हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में,

वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।

बादाम से बेहतर धोखा है..

“जितना खाओंगे उतनी ही अकल आयेंगी”

अगर  लगता है  तुम्हे गलत  हूँ मै

तो सही  हो तुम

थोड़ा  अलग हूँ  मै

हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं,

इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं,

हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में,

कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं।

gusse wale status in hindi

जिगर वालो का डर से कोई वासता नहीं होता ,

हम वहाँ भी कदम रखते हैं

जहाँ पर रास्ता नहीं होता

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,

दौलत दिखाई तो सारे जहां की कम पड़ेगी।

कोई खुशियों कि चाह मे रोया 

कोई दुःखों की पनाह में रोया 

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का 

कोई भरोसे के लिये रोया 

और कोई भरोसा करके रोया..

भाभी किसकी बनेगी, 

ये तो वक़्त आने पे बताएँगे. 

लाइन तुम मार लो बेटा.

पटा कर हम ले जाएँगे..!!

ऐसा नहीं कि कद अपने घट गए,

चादर को अपनी देख कर हम खुद सिमट गए।

अगर लोग यूँ ही कमियां निकालते रहे तो,

एक दिन सिर्फ खूबियाँ ही रह जायेगी मुझमें।

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,

जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।

हम वो हैं जो आँखों में

झाँक के सच जान लेते हैं,

मोहब्बत है इसलिये तेरे

झूठ को सच मान लेते हैं।

ना तोल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से

देखकर मेरी चाहत को अक्सर तराजु टुट जाते हैं l

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,

तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,

मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,

तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।

 इश्क में हर बात अजीब होती है 

किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है

मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,

मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,

मुझको न समझाओ मेरी जिंदगी के उसूल,

मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।

बात ना करूँ तो ….Ego…

ज़्यादा बात करूँ तो …. Flirt ..

कम बात करूँ तो … Attitude….

ज़हर दे दो यार … कोई सस्ता वाला

हिसाब अपनी मोहब्बत का मैं क्या दूँ

तुम अपनी हिचकियो को भी कभी गिना करो

बेमतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,

अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम.

 कहानी वही हे अब बस किस्सा बदला‌‌ हॆ

पहले‌ हम‌ मोहब्बत पे मरते थे

अब हम‌ Attitude में जीते है

Royal Attitude Status In Hindi

कह दो उसे गर जुदाई अजीज है

तो रूठ जाये हमसे,

वो हमारे बिन जी सकता है

तो हम भी मर नहीं जायेंगे।

खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में,

वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में।

सरीफ  है हम  किसी से  लड़ते नहीं

पर  ज़माना  जानता है  किसी के बाप  से डरते नहीं

तूफ़ान’ भी आना ज़रूरी है ‘ज़िन्दगी’ में तब जाकर पता चलता है कि,

कौन’ हाथ ‘छुड़ाकर’ भागता है और ‘कौन’ हाथ ‘पकड़कर’  भागता है…

वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही, 

वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही..

समझदारो की इस दुनिया में हम पागल लोग ही अच्छे है,

हम अपने ख्वाब तोड़ देते है पर किसी का दिल नहीं तोड़ते..!!

तू भी आजमा ले ऐ जिन्दगी तुझे किसने रोका है.. 

Attitude अपना बेमिसाल है,

जिसे देखकर तू क्या ?

हर कोई चौका है!!

अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,

और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये..

अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,

तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं।

पंडित हूँ लाडले,

एहसान और अपमान कदै ना भूलता…

मत कर दुश्मनी बर्बाद हो जाएगा

हमारे ATTITUDE में इतना करंट है की

जल के राख हो जाएगा..

तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से

हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से।

धन्यवाद दोस्तों, आपको यह लेख कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई भी जानकारी या कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें. अब आप हमारे एप “दिल से देशी” को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Comment