भगवान श्री कृष्ण की शायरी (जन्माष्टमी विशेष) | Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi

भगवान कृष्णा के पर्व जन्माष्टमी के लिए शायरियाँ, बधाई सन्देश हिंदी में | Happy Janmashtami Quotes, Shayari, Status and Wishes in Hindi

जन्माष्टमी हिन्दू धर्मं में अन्य त्यौहार की तरह काफी महत्व रखता हैं. यह त्यौहार नील और काले रंग के मनमोहक भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की ख़ुशी में मनाया जाता हैं. जन्माष्टमी का पर्व केवल भारत में ही नहीं विदेशो में भी काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं. भगवान विष्णु ने कंस के वध के लिए श्री कृष्ण का अवतार श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को लिया था.

भगवान श्री कृष्ण का अवतार केवल अत्याचारी कंस के वध तक सिमित नहीं था. कंस वध के अलावा श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र के महाभारत के युद्ध में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जन्माष्टमी के पर्व पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है. पुरे देश में भगवान कृष्ण के मंदिरों को फूलों से सजाया जाता हैं. दही हांड़ी जैसे कार्यक्रम किये जाते हैं. ज्यादा समय ना लेते हुए आपके लिए लाये लाये हैं हिंदी फॉण्ट (Hindi Font) में लिखे वह शायरियाँ, तस्वीरें और विशेष जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. और उन्हें इस पर्व की बधाई दे सकते हैं.

इन सभी शायरी को पढ़ने के बाद इस आर्टिकल पर कमेंट के माध्यम से अपने विचार जरुर प्रस्तुत करें और सबको रक्षा बन्धन की शुभकामनायें दे!

#1

आज गुलशन का नज़ारा नायाब होगा.
सबके गुलाबसे प्यारा मेरा गुलाबमेरा “कान्हा” होगा.

#2

ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही.
हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नही.

#3

किसी के पास ego है किसी के पास attitude है.
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute है.

#4

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई.

#5

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.

#6

मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है.
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है.

#7

काश बिहारी जी आप आते वोट डालने के बहाने,
स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते.

Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi

राधे-राधे शायरियाँ (Radhe Radhe Shayari)

#8

गोविंद तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गये.
जय श्री राधे राधे

#9

वाह रे मेरे साँवरे,
तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तुँ उसी की जान ले.
राधे राधे

#10

मेरे प्यारे सांवरिया,
तेरी फूल सी फितरत,मेरा काटेंदार वजूद.
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं.
राधे राधे

#11

मेरे दिल को बना कर Teddy.
अपने दिल से लगा लो ना तुम.
मेरे श्याम
रख लो महफूज यादो की माफिक
दिल से मुझे अपना लो ना तुम.

#12

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार.
राधे राधे

#13

अभी तो बस इश्क़ हुआ है,
कान्हा से
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी.
राधे राधे

#14

सुनो कान्हा तुम
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो
राधे राधे

#15

कान्हा जी लो आज हम आपसे निकाह-ए-इश्क करते हैं.
हाँ हमें आपसे मोहब्बत है मोहब्बत है , मोहब्बत है.
राधे राधे

Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi

राधे-कृष्ण की शायरियाँ (Radha Krishna Shayari)

#15

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.

#16

गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास.
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.

#17

राधा मुरली-तान सुनावें,
छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी.
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.
जय श्री राधे कृष्णा

#18

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा.
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा.
जय श्री राधेकृष्ण.

#19

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे.
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा

#20

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है.
ठीक वैसे हीं जैसे
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.

#21

हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा

#22

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार

#23

जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला.

#24

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.

#25

माना कि मुझमे मीरा सी कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू, वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस, दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी

#26

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए,
सब सुख पाए.
जय श्री राधे

#27

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का,
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.
जय राधे कृष्णा

#28

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे.

#29

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी.
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.

#30

तुम्हारी “चाहत” की,
“हद” हो सकती है मगर,
“दिल” की बात बताता हूँ,
मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूँ.
राधे कृष्णा हरे कृष्णा

Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi

जय श्री कृष्णा शायरियाँ (Jay Shri Krishna Shayari)

#31

प्रभु खोजने से नहीं मिलते.
उसमें “खो जाने” से मिलते है.
राधेकृष्णा जय श्री कृष्णा

#32

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा

#33

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
जय श्री कृष्णा राधे राधे

#34

तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया.
जय श्री कृष्णा

#35

पता नहीं कैसे परखता है,
मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता.
जय श्री कृष्ण

#36

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक
बहाना था.
दुनिया को प्यार का सही मतलब
जो समझाना था.
जय श्री कृष्ण

Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi

भगवान कृष्ण से जुडी अन्य सन्देश (Radhe Krishna Messages)

#37

हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन.
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.

#38

मेरे कर्म ही मेरी पहचान बनें तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है यह तो मेरे साथ ही चला जाएगा.
जय राधे कृष्णा

#39

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये.

#40

राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा.

#41

जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं.
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.
जय श्री राधे कृष्ण

#42

क्या नींद क्या ख्वाब
आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा
आंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा.

#43

रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ.
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ.
मेरे कान्हा मेरी दुनिया

#44

मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता .

#45

बड़ी आस ले कर आया,
बरसाने में तुम्हारे कर दो शमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे,
सवारू में भी अपना जीवन.
श्री राधा नाम जपते जपते
प्रेम से बोलो श्री राधे

#46

वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना
“मेरे कन्हैया”
की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये

#47

कैसे लफ्जो मे बयां करूँ
खूबसुरती तुम्हारी
सुंदरता का झरना भी
तुम हो
मोहब्बत का दरिया भी
तुम हो मेरे श्याम

#48

साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन
फैला कर तो देखो.

#49

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया.
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया.
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में.
“श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया.

#50

मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर.
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो मेरी.

#51

भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी ” कैसे मिले,
जो है अनमोल.

#52

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है.

#53

गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो औरदिलो पर राज़ भी.

#54

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा.
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा.
जय श्री राधेकृष्ण

Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi का यह शानदार लेख अब यही पर समाप्त होता है और मुझे यकीन है की यहाँ पर जितनी भी शायरी, जन्माष्टमी विशेस और सन्देश है आपको बहुत पसंद आये होंगे.

इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी को दिल से देशी की ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें.

इसे भी पढ़े :

5 thoughts on “भगवान श्री कृष्ण की शायरी (जन्माष्टमी विशेष) | Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi”

  1. किसी के पास ego है किसी के पास attitude है.
    मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute है.

Leave a Comment