दीपावली की शायरी और ढ़ेर सारे मेसेज और शुभकामनाएं
Diwali Shayari, Wishes, Msg, Status, Quotes in Hindi
कार्तिक महीने की शुरुआत के साथ ही एक बाद एक त्यौहार आना शुरू हो जाते है, और साल का सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली भी इसी महीने में आता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस त्यौहार को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. जिन्हें नहीं पता है उनकी जानकारी के लिए बता दे, ये त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है, अँधेरे पर रोशनी का प्रतिक है. भगवान श्री राम जब लंकापति रावण का सर्वनाश कर जब अयोध्या आए थे तब उनके आने की ख़ुशी में पूरी अयोध्या दीयों की रौशनी से प्रकाशित हो गई थी. यह त्यौहार वहीँ से शुरू हुआ जिसे लोग आज तक मनाते आ रहे है.
इस वर्ष 2021 में दिवाली का त्यौहार गुरूवार, 4 नवम्बर को है. इस वर्ष भी हम साफ़ देख सकते है बाजारों में रौनक आ चुकी है और इस बार ओर्र धूम धाम से ये तोहार मनाया जाएगा. इसी मस्ती और धूम का स्तर अधने के लिए हम आपके लिए इस लेख में लेकर लाए है Diwali wishes In Hindi और Shayari जिन्हें आप अपने परिवार और रिश्तेदारों, दोस्तों और यारों के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते है. आपको इस लेख में Diwali Shayari के साथ मिलेंगे Diwali Wishes, Msg, Status, Quotes in Hindi, इस लिए बने रहिये और जरुर पढ़े.
हम अपनी वेबसाइट पर दीपावली के महत्व के बारे में पहले ही बता चुके है और यदि आप दीपावली पूजा मुहूर्त और पूजा विधि जानना चाहते है तो भी आप सीधा लिंक पर क्लिक करके सीधा पढ़े सकते है. हमने इस वेब साईट पर हर त्यौहार से संबधित जानकारी उपलब्ध कराई है जिसे आप देख सकते है.

Diwali Shayari
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं
Diwali Wishes
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई

Diwali Shayari in Hindi
फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
Diye se roshan rahe aapka ghar dwar,
Khushiya aaye jivan mein baar baar,
Safalta har dam kare aapka intezaar.
Diwali ki shubhkaamnaye
Diwali Msg in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
Diwali Shayari for whatsApp

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें।
दीवाली पर कम लागत पर मोटी कमाई देने वाले बिज़नस
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं
Diwali 2021 Shayari for FB
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,
Diwali ki Shayari

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.
Diwali Status in Hindi
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे
Deepavali Message in Hindi

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.
अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।
Best Diwali quotes in Hindi
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
राहें कितनी भी कठिन हों
तुम अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखना,
हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीदों के दिये जलाये रखना।

Diwali 2021 Wishes in Hindi
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी हैं आने वाली फूलों की सजा रखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई
ऐसा आया त्यौहार है कि हर कोई बना हुआ मतवाला।
Happy Diwali Wishes in Hindi Font
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
दीप जलें उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो
दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो,
कष्ट मिटे सब जीवन के, हर खुशियाँ आबाद हों,
सुखा संपदा घर में बस जाए, भगवान् का ऐसा आशीर्वाद हो।
Happy Diwali Shayari in Hindi Language
दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
“हैप्पी दिवाली”
खुशियों का बाग़ लगे आँगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो।

Happy Diwali Quotes in Hindi
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,
इस रौशनी की लड़ी तुम हो
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो.
Best diwali 2021 Quotes in Hindi
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
Roshani bhi hogi, honge chiraag bhi
Awaaz bhi hogi, honge saaz bhi
Par na hogi uski parchaai, na uski aaahat
Bohot sooni hogi yeh diwali
Bin sanam kaise milegi mujhe raahaat
Diwali MSG for WhatsApp

दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
Diwali Status for Family
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!
दीपावली के 5 दिनों के चित्र तथा मैसेज
लक्ष्मी जी के आगमन में है सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटि-कोटि बधाई।
Diwali Wishes for Army

आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो.
Diwali Shayari for Army
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीवाली
मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है पटाखों के धुएँ में दुनिया
गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है
Deepavali Message for Family

आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
Diwali Shayari
धेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली
Diwali Tum Bhi Manaate Ho,
Diwali Hum Bhi Manaate Hai,
Bus Farq Sirf Itnaa Hai Ki,
Hum Diye Jalaate Hain,
Aur Tum Dil Jalaate Ho

Diwali Status
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली है
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली है।
Diwali Wishes Message in Rajsthani Language
आप रे और आपरे घर वालों ने म्हारी तरफ सु दीपावली की घनी घनी शुभकामनाएं.
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
Deepavali Wishes Surprise
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
थे लोंगा ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
था इंतिज़ार मनाएँगे मिल के दीवाली
न तुम ही लौट के आए न वक़्त-ए-शाम हुआ
How to Celebrate Diwali and Its Message
राम राम सा दिवाली रा जुल्दा करू सा,
आपने और आप रे सरला परिवार ने दिवाली रा राम राम करू सा.
होने दो चराग़ाँ महलों में क्या हम को अगर दीवाली है
मज़दूर हैं हम मज़दूर हैं हम मज़दूर की दुनिया काली है
दिल से देशी की तरफ से आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
इसे भी पढ़े :
Wow Nice Shayari
Bahut hi Behatarin post likha hai aapne. Happy Diwali..
badhiyan post
Very nice shayari for all relatives , family , neighbourhood and friends .
I also share a shayari to my enemy I like all the the shayaris.
Tum Diwali manate Ho ham Diwali manate hain bus fikar sirf itna hai Tum Dil jalate Ho ham diye jalate Hain I share it to my enemy she feel like sorry and now we are best friends thank you 🙏🏻☺️🌺💐🥰🥰
Bahut badiya post likhi hai.
Nice quotesb diwali quotes best line wishes