काल की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Kal Definition, Type, Example In Hindi

काल किसे कहते है ? उसकी परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण |
What is Kal ? Definition, Type, Example In Hindi

काल की परिभाषा | Definition of Kal

क्रिया के जिस रूप से कार्य करने या होने के समय का बोध होता है उसे काल कहते है. काल का अर्थ ‘समय’ होता है.

उदाहरण :

  • प्रदीप पढ़ रहा है.
  • प्रदीप पढ़ रहा था.
  • प्रदीप पढ़ाई करेगा.

पहले वाक्य में कार्य वर्तमान समय में हो रहा है. दूसरे वाक्य में कार्य पहले ही समाप्त हो चुका है तथा तीसरे वाक्य का कार्य आने वाले समय में होगा.

काल के भेद | Type of Kal

काल के तीन भेद होते है :

  1. वर्तमान काल
  2. भूतकाल
  3. भविष्यत काल
  1. वर्तमान कालक्रिया के जिस रूप से हमें वर्तमान में चल रहे समय का बोध होता है उसे वर्तमान काल कहते है. जिन वाक्यों के अंत में ता, ती, ते, है, हैं आदि आते है वह वर्तमान काल कहलाता है.

उदाहरण :

  • पुजारी पूजा कर रहा है.
  • पीकू स्कूल जाती हैं.
  • वर्षा हो रही है.

उपरोक्त उदाहरणों में क्रिया के वर्तमान समय में होने का पता चल रहा है तथा ये सभी क्रियाएँ वर्तमान काल की क्रियाएँ हैं.

  1. भूतकालक्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय या कार्य की समाप्ति का बोध होता है उसे भूतकाल कहते है. 

उदाहरण :

  • मैंने पुस्तक पढ़ ली थी.
  • वह खा चुका था.
  • मैंने पत्र लिखा.

उपरोक्त उदाहरणों में बीते हुए समय में क्रिया के होने का पता चल रहा हैं तथा ये भूतकाल के वाक्य है.

  1. भविष्यत कालजो आने वाले समय में क्रिया के होने का बोध कराए उसे भविष्यत काल कहते है. दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि भविष्य में होनेवाली क्रिया को भविष्यतकाल क्रिया कहते है.

उदाहरण :

  • किसान खेत में बीज बोयेगा.
  • राम पत्र लिखेगा.
  • राशि नाचेगी.

उपरोक्त उदाहरणों में क्रियाएँ से पता चलता है कि ये सब कार्य आने वाले समय में पूरे होंगे तथा ये भविष्यत काल की क्रियाएँ हैं.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment