सर्वनाम की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Sarvnam In Hindi With Example

सर्वनाम किसे कहते है ? सर्वनाम के कितने भेद या प्रकार होते है ? उदाहरण सहित जानिए .
Sarvnam Example In Hindi

सर्वनाम की परिभाषा | Definition Of Sarvnam In Hindi

जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते है. सर्वनाम का सभी नामों के लिए प्रयोग किए जा सकते है तथा सर्वनाम शब्द दो शब्दों के मेल से बना है (सर्व + नाम) जिसका अर्थ है सबके लिए नाम.

उदाहरण : 

  • राधा गरीबों की मदद करती है.
  • सुभाष एक विद्यार्थी है.
  • गुड्डू को घूमना बहुत पसंद है.

अब सर्वनाम का उपयोग प्रयोग करते हुए 

  • वह गरीबों की मदद करती है.
  • वह एक विद्यार्थी है.
  • उसे घूमना बहुत पसंद है.

 सर्वनाम के भेद | Type of Sarvnam

 सर्वनाम के छ: भेद होते है-

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  4. संबंधवाचक सर्वनाम 
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  6. निजवाचक सर्वनाम 

() पुरुषवाचक सर्वनाम– जिन सर्वनाम शब्दों को बोलने वाले, सुनने वाले तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त किया जाता हो या जिसे किसी व्यक्ति (स्त्री या पुरुष) का बोध होता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है. जैसे- 

  • तुम जाते हो.
  • वह भागता है.
  • मैं आता हूँ.

() निश्चयवाचक सर्वनाम– सर्वनाम के जिस रूप से हमें किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना का बोध होता है उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है. जैसे-

  • यह कोई नया काम नहीं है.
  • वह रो रहा है. 
  • ये बिल्ली है

() अनिश्चयवाचक सर्वनाम–  सर्वनाम के जिस रूप से हमें किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है. जैसे-

  • उसने कुछ नहीं खाया.
  • अंदर कोई है.
  • यहाँ से कुछ गायब है.

() संबंधवाचक सर्वनाम– जिन सर्वनाम शब्दों का दूसरे सर्वनाम शब्दों से संबंध का ज्ञात हो तथा जो शब्द दो वाक्यों को जोड़ते है उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते है. जैसे-

  • जैसा करेगा वैसा भरेगा.
  • जिसकी लाठी उसकी भैंस.
  • जो परिश्रम करते हैं वे सुखी रहते हैं.

() प्रश्नवाचक सर्वनामजिन सर्वनाम शब्दों का प्रश्न करने के लिए प्रयोग होता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है. जैसे-

  • बाहर कौन खड़ा है.
  • तुम कहाँ जा रहे हो.
  • आप क्या कर रहे है.

() निजवाचक सर्वनाम– जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग अपनेपन का ज्ञान कराने के लिए किया जाए उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते है. जैसे-

  • आप कल दफ्तर नहीं गए थे.
  • वह मेरा दोस्त है.
  • मैं अपना काम स्वयं करना पसंद करती हूँ.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment