मदन मोहन मालवीय के अनमोल विचार | Madan Mohan Malviya Quotes, Slogan In Hindi

मदन मोहन मालवीय के अनमोल विचार
Madan Mohan Malviya Quotes, Thoughts, Slogan In Hindi

भारतवर्ष में अनेक महापुरुषों का जन्म हुआ है. जिनमें से एक हैं महामना मदनमोहन मालवीय. मदनमोहन मालवीय महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद तो थे ही साथ ही साथ महान समाज सुधारक भी थे. इन्होने जातिवाद और दलितों की स्थिति सुधारने के लिए कई सारे भरसक प्रयत्न किये. आज की युवा पीढ़ी को इनके अनमोल विचार जरुर पढ़ना चाहिए ताकि वे इनके सोच व विचारो को समझ देश में नई ला सके. तो चलिए पढ़ते है मदन मोहन मालवीय जी के अनमोल विचार.

यदि आप मानव आत्मा की आंतरिक शुद्धता को स्वीकार करते हैं,
तो आप या आपका धर्म किसी भी व्यक्ति के स्पर्श या संगति से कभी भी अशुद्ध या अपवित्र नहीं हो सकता है

अंग्रेज़ी माध्यम भारतीय शिक्षा में सबसे बड़ा विघ्न है।
सभ्य संसार के किसी भी जन समुदाय की शिक्षा का माध्यम विदेशी भाषा नहीं है।

Madan Mohan Malviya Quotes in Hindi

धार्मिकता और धर्म कायम रहने दें, और सभी समुदाय और समाज प्रगति करें।
हमारी प्यारी मातृभूमि को अपना खोया हुआ गौरव वापस दिलाएं. भारत के पुत्र विजयी हों

जो इंसान अपने स्वयं की निंदा सुन लेता है वह सारे विश्व पर विजय प्राप्त कर लेता है

Madan Mohan Malviya Slogan in Hindi

भारत की एकता का मुख्य आधार है एक संस्कृति,
जिसका उत्साह कभी नहीं टूटा। यही इसकी विशेषता है।

आप प्रेम को खरीद नहीं सकते, लेकिन इसके लिए आपको भारी जुर्माना जरुर भरना पड़ता है।

हम मानते हैं कि धर्म चरित्र का आधार है और मानव सुख का सबसे बड़ा स्त्रोत है

Madan Mohan Malviya Thoughts in Hindi

हम मानते हैं कि धर्म चरित्र का आधार है और मानव सुख का सबसे बड़ा स्रोत है। हमारा मानना ​​है कि देशभक्ति एक शक्तिशाली उत्थानकारी प्रभाव है जो पुरुषों को उच्च विचारधारा वाली निष्काम कर्म की प्रेरणा देता है.

Let righteousness and Dharma prevail, and all communities and societies progress. Let our beloved Motherland regain its lost glory, and the sons of Bharat be victorious

Quotes for Madan Mohan Malviya

हमारे भारत देश के संविधान का पहला खंड गौ हत्या की रोकथाम पर होना चाहिए

कमजोर आदमी हर काम को असम्भव समझता है जबकि वीर साधारण।

If you admit internal purity of the human soul,
you or your religion can never get impure or defiled in any way by touch or association with any man

आपको हमारी ये पोस्ट Madan Mohan Malviya Quotes in Hindi कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े :

2 thoughts on “मदन मोहन मालवीय के अनमोल विचार | Madan Mohan Malviya Quotes, Slogan In Hindi”

    • आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्दी ही संषोधित करेंगे. धन्यवाद !

Leave a Comment