2023 नवरात्री के आठवे दिन के स्टेटस | Navratri 8th Day Status in Hindi

माता महागौरी के नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ सन्देश हिंदी में | Navratri 8th Day Status, Quotes, Wishes in Hindi | Durga Ashtami Status

नवरात्री के आठवे दिन माता महागौरी का विधि-विधान के साथ पूजन किया जाता है. इस दिन लोग मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की अराधना करते हैं. मां महागौरी ने अपनी तपस्या से इन्होंने गौर वर्ण प्राप्त किया था. महागौरी की चार भुजाएँ हैं, जिसमे ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है. ऊपर वाले बाएँ हाथ में डमरू और नीचे के बाएँ हाथ में वर-मुद्रा हैं. इस दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं और मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उपवास भी रखते हैं. दुर्गाष्टमी पर आप अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को विशेष शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Durga Ashtami Status in Hindi

दुर्गा अष्टमी की बधाई पग पग में फूल खिले

खुशी आप सबको इतनी मिले कभी न हो

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ

चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

चारों ओर है छाया अँधेरा,

कर दे माँ रोशन जीवन मेरा,

तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा,

तू जो आये सामने हो जाये सवेरा।

कभी ना हो दुखों का सामना … पग पग

माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।

दुर्गा अष्टमी की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।

शुभ दुर्गा अष्टमी

Durga Ashtami Wishes in Hindi

सारी रात माँ के गुण गाए,

माँ का ही नाम जपे और माँ

में ही खो जाए। शुभ दुर्गा अष्टमी।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,

कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,

करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती

की आपकी हर मनोकामना हो पूरी

पग पग में फूल खिले

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले

कभी न हो दुखों का सामना

दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं

माता न मैं पैसा चाहूं,

ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,

बस मुझको अपना प्यार देना मां,

आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद।।

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

Mata Mahagauri Quotes in Hindi

चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार

फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार

शुभ हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

दुर्गा अष्टमी का त्यौहार आपके जीवन

में खुशियां और समृद्धि लाएं। शुभ दुर्गा अष्टमी

मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

तेरी कृपा से मैया,

हर काम हो गया,

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया।।

दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,

माँ आप और आपके परिवार,

पर सद् अपनी कृपा बनाये रखे

यही है दुआ,

हमारी आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर

बहुत बहुत बधाई

Navratri 8th Day Shayari in Hindi

सच्चा है माँ का दरबार

मैया सब पर दया करती समान

मैया है मेरी शेरोंवाली

शान है माँ की बड़ी निराली

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो

हर किसी की जुबान पर आपकी की ही बात हो.

जीवन में न कोई मुसीबत आए आप पर

माँ दुर्गा की कृपा आप पर बरसे भर-भरकर

शेरों वाली मैया के दरबार में

दुःख दर्द मिटाये जाते हैं

जो भी दर पर आते हैं

शरण में ले लिए जाते हैं

हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2023

माँ की शक्ति का वास हो,

संकटों का नाश हो,

हर घर में सुख शांति का वास हो,

जय माता दी है ताड़ी,

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ की आराधना का यह पर्व है

माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं

बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना

दुःख में हँसना गम ना करना

घट-घट की माँ जानन हारी

हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी

Maa Mahagauri Wishes in Hindi

माँ दुर्गा तेरी जय हो !

महिषासुर मर्दानी तेरी जय हो !!

रक्त बीज नाशिनी तेरी जय हो

जगत पालन हार है माँ

मुक्ति का धाम है माँ

हमारी भक्ति का आधार है माँ

हम सब की रक्षा की अवतार हैं माँ

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ भरती झोली खाली

माँ अम्बे वैष्णो वाली

माँ संकट हरने वाली

माँ विपदा मिटाने वाली

माँ के सभी भक्तो को

दूर की सुनती है

माँ पास की सुनती है

माँ तो आखिर माँ है

माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं

Navratri 8th Day Status in Hindi

माँ की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुकून मिलता हैं

जो भी जाता है माँ के दरबार में

कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है

उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के

चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ को

चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ दुर्गा अष्टमी

आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,

खुशियों की न रहे कोई कमी

मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को

मुबारक हो दुर्गा अष्टमी..

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,

नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का,

नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का,

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कराई है.

आशा हैं आपको यह देख पसंद आया होगा, इसी तरह के नए रोचक पोस्ट पाने के लिए हमारी वेब साईट से जुड़े रहे.

Leave a Comment