भारत के शहर जिनके नाम देवता और राक्षस पर रखे गए | List of Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

भारत के वह शहर जिनके नाम देवी-देवता और राक्षसों पर रखे गए हैं | List of Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas in Hindi

भारत देवताओं का देश है संस्कारो का देश है. भारत में हर धर्म और भाषा को मानने वाले लोग निवास करते है. इसी कारण यहाँ पर कुछ शहर ऐसे भी है जिनका नाम हिन्दू धर्म के आधार पर रखा गया है अर्थात इनके नाम देवी देवताओं के नाम पर रखे गये है कुछ शहर ऐसे भी है जिनका नाम राक्षसों के नाम पर रखा गया है. आइये जानते है ऐसे ही कुछ शहरों के नाम

भारत के शहर जिनके नाम देवता और राक्षस पर रखे गए (List of Indian Cities Named Devi-Devata & Rakshas)

    1. कानपुर को पूर्व में कान्हपुर के नाम से ही जाना जाता था . इस शहर का नाम सूर्य पुत्र कर्ण के नाम पर रखा गया है जो महाभारत धर्म ग्रन्थ में वर्णित पात्र है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. पंजाब राज्य में स्थित जलंधर शहर का नाम जालंधर के नाम पर रखा गया है. हिन्दू धर्म के अनुसार यह मान्यता है की जालंधर देवी लक्ष्मी के साथ समुद्र मंथन से निकला था.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. मनाली शहर का नाम ऋषि मनु के नाम पर रखा गया है जिन्होंने मनु स्मृति की रचना की है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. इंदौर शहर का नाम प्राचीन समय में इंदूर था. इंदूर नाम प्रसिद्द मन्दिर इंद्रेश्वर मन्दिर के नाम पर रखा था. इस नाम को ब्रिटिश काल में बदल दिया गया.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. चंडीगढ़ शहर का नाम देवी चंडी के नाम पर रखा गया है जो माँ का योद्धा स्वरूप माना जाता है. चंडीगढ़ का शाब्दिक अर्थ देवी चंडी का किला होता है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. जबलपुर शहर का नाम जाबली ऋषि के नाम पर रखा गया है जो हिन्दू रामायण ग्रन्थ में वर्णित है. एक मान्यता यह भी है की जबल का अर्थ पर्वत भी होता है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. तिरुवनन्तपुरम का नाम भगवन अनन्त के नाम पर रखा गया है जो पद्मनाभस्वामी मन्दिर के मुख्य देवता है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. मुम्बई शहर का नाम मुम्बई की प्रसिद्द देवी देवी मुम्बा के नाम पर रखा गया है. मुंबा शब्द महा और अम्बा से मिलकर बना है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. तंजावुर या तंजौर शहर का नाम दैत्य तंजान के नाम पर रखा गया है. ये शहर बृहदेश्वर मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. मैसूर शहर का नाम राक्षस महिषासुर के नाम पर रखा गया है. जिसका वध देवी चंडी ने किया था.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. मंगलौर शहर का नाम मंगलादेवी के नाम पर रखा गया है जो मंगलौर में ही स्थित है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का नाम माँ कालिका देवी के श्यामला अवतार पर रखा गया है. जिसे ब्रिटिशकाल में शिमला किया गया.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. हरिद्वार का अर्थ है हरि का द्वार यानी भगवान तक पहुंचने का दरवाजा. हरिद्वार को चार धामों का प्रवेश द्वार माना गया है.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

    1. गया शहर का नाम राक्षस गयासुर के कारण पड़ा है. गया में भगवान विष्णु ने गयासुर को वरदान दिया था की यह जगह आज से तेरे नाम से जानी जायेगी. यहां पर प‌िंडदान और श्राद्ध करने वाले को पुण्य और प‌िंडदान प्राप्त करने वाले को मुक्त‌ि म‌िल जाएगी.

Indian Cities Named on Devi-Devata & Rakshas

इस आर्टिकल में यदि कोई शहर का नाम हमसे छूट गया हैं तो शहर का नाम और उसके पीछे की कहानी कमेंट करके बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़े :