ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार कार्ड को अपडेट कैसे करे | Online and offline Process of Update Aadhar Card in Hindi

ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट किया जा सकता हैं | Online and Offline Process of Update Aadhar Card (Mobile No, Correction Form, Address) in Hindi

UIDAI ने हर व्यक्ति को यह अधिकार दिया है कि वह आधार कार्ड की कुछ जानकारियों में बदलाव कर सकता है. जिसके अंतर्गत व्यक्ति के नाम संबंधी बदलाव, पता, जन्म दिनाँक, लिंग, ई मेल, मोबाइल नंबर में बदलाव शामिल है.

इन बदलाव को करने के लिए दो माध्यम है, व्यक्ति सुविधानुसार कोई भी एक तरीका चुनकर अपने आधार कार्ड में जरूरी बदलाव करवा सकता है.

  1. ऑनलाइन
  2. ऑफलाइन

ऑनलाइन आधार कार्ड में बदलाव कैसे करे (Online Process of Update Aadhar Card in Hindi)

  • आधार कार्ड की वेवसाइट Self Service Update Portal (SSUP) पर जाएं.
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले कुछ दिशा निर्देश instruction दिए हुए है, इन्हें पढ़े और पढ़ने के बाद Proceed बटन पर Click कर दे.
  • यहाँ पर आपसे 12 अंको का आधार नंबर मांगा जाएगा, उसे Enter कर दे.
  • इसी के नीचे एक बॉक्स मिलेगा जिसमे कुछ अंक लिखे हुए होंगे, जो Text Varification के लिए दिए हुए है. उन्हें खाली Box में Enter कर दे, Send OTP पर Click कर दे.
  • आपका OTP उसी नंबर पर भेजा जाएगा जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.
  • OTP मिलने के बाद आपको उस OTP के द्वारा अपने आधार Account में प्रवेश करना है. इसके लिए Enter Recieved OTP के सामने खाली बॉक्स में OTP Enter करे.
  • अब आपका आधार एकाउंट खुल चुका है. यहाँ आधार कार्ड में परिवर्तन के संबंध में कई ऑप्शन दिए हुए है. जिसमे से Address Option पर टिक करना है, और Submit बटन पर click करना है.
  • इसके बाद आपका पता जो आपके निवास प्रमाण पत्र पर दिया हुआ है, या किसी भी परिचय पत्र में दिया हुआ है, जो आप डालना चाहते है, उसे लिख दें.
  • नया पता लिखने के बाद Modify Option पर click करे.
    प्रक्रिया पूरी होने के बाद Declaration पर टिक करे, और Proceed Button पर क्लिक कर दे.
  • आप जो भी प्रमाण पत्र अपने नया पता के तौर पर देना चाहते है, उसकी Scan Copy को Upload कर दे. इसके बाद Submit बटन पर Click करे.
  • इसके बाद एक Conformation Dialogue खुलेगा जिसको पढ़ने के बाद Yes पर Click करे.
  • इसके बाद आपको BPO Service Provider को चुनना है जो आपके द्वारा दी गई सारी इनफार्मेशन की जांच करेगा. सारी जानकारी सही होने पर ही BPO Service Provider इस आवेदन को आगे UIDAI तक पहुंचाएगा.
  • BPO Service Provider चुनने के बाद आपकी आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होती है. आखिर में एक Acknowledgement Slip मिलता है, जिसमे Update Request Number रहता है.

इसके बाद जब आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाए तो नया आधार कार्ड Download कर ले.

आधार कार्ड में ऑफलाइन बदलाव कैसे करवाए? ((Offline Process of Update Aadhar Card in Hindi))

आधार कार्ड में ऑफलाइन बदलाव करवाने के लिए आपको निकट के आधार नामांकन सेंटर में जाना पड़ेगा.

  • वहा एक फॉर्म मिलेगा, जिसे आधार Correction Form कहते है. इस फॉर्म को भरना पड़ता है.
  • आप इस लिंक को क्लिक करके भी AADHAR CARD CORRECTION FORM डाउनलोड कर सकते हैं Click Here

  • इस फॉर्म को भरते समय यह जरूर ध्यान रखे कि इसमें वो जानकारी भरनी है जो सही है, न कि वो जानकारियाँ जो आपके आधार कार्ड में दी हुई है.
  • जैसे आपका जन्म तिथि 12-Feb-1992 है, पर गलती से आपके आधार कार्ड में यह 12-march 1992 हो गई है, तो फॉर्म भरते वक़्त आपको 12-Feb-1992 भरना है.
  • अपने पता के सबूत के तौर पर आपको एड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ जमा करना होगा, जिस पर आपके हस्ताक्षर होना चाहिए.
  • फॉर्म जमा करने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. यहा से व्यक्ति अपना पता, फ़ोटो, मोबाइल नंबर , बायोमेट्रिक डेटा सब कुछ बदलवा सकता है.

इसे भी पढ़ें: वर्चुअल आधार कार्ड की पूरी जानकारी हिंदी में

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाने की प्रक्रिया (Mobile No. Process of Update Aadhar Card in Hindi)

  • आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवाने की प्रक्रिया भी इसी के समान है.
  • सबसे पहले UIDAI के वेबसाइट पर जाए.
  • यहाँ दिए गए निर्देशों को पढने के बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दे.
  • यहाँ आपसे आपका आधार कार्ड का नंबर मागा जाएगा, जो 12 अंको का होता है. उसे खाली बॉक्स पर डाल दे. Number डालने के बाद send OTP पर click करे.
  • यह OTP आपके उस नंबर पर आएगा जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है.
  • इस OTP को Enter Recieved OTP के सामने बने बॉक्स पर डाल दे.
  • Login पर क्लिक करते ही अगला पेज खुल जायेगा. यहा पर Data Update Request पर जाना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर Update करने का विकल्प दिखाई देगा. इस अपना नया मोबाइल नंबर डालना जिसे आधार कार्ड से link कराना चाहते है.
  • नंबर डालने के बाद इसी नए नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे सही जगह पर डालना है, और Submit Button पर क्लिक कर देना है.
  • इसके साथ ही आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

यदि आप ऑनलाइन नही करना चाहते, तो इसके लिए आपको आधार नामांकन सेंटर में जाना पड़ेगा. जहाँ एक फॉर्म भरना होगा, उसके बाद आपका आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर बदल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की विस्तृत जानकारी

2 thoughts on “ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार कार्ड को अपडेट कैसे करे | Online and offline Process of Update Aadhar Card in Hindi”

Leave a Comment