बूझो तो जाने पहेली क्र. 111 | logical and Common Sense Question in Hindi with Answer | Puzzle No. 111

बूझो तो जाने पहेली क्र. 111
logical and Common Sense Question in Hindi with Answer | Puzzle No. 111

हमने इस लेख में आपसे पूंछी गयी पहेली का जवाब दिया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. ये फैक्ट है कि, हर व्यक्ति को अपने दिमाग की कसरत करते रहना चाहिए और ये कसरत किसी भी तरीके से की जा सकती है, जिसमे से एक तरीका ये भी है कि आप इस तरह की पहेलियों को सुलझाते रहे.

पहेली क्र. 111

logical and Common Sense Question in Hindi with Answer

यह पहेली आपको थोड़ा असमंजस में डाल सकती है किन्तु आपको इसका उत्तर खोजने में बड़ी मशक्कत अवश्य करना पड़ेगी. आइये हम इसे हल करते है. इस पहेली को सुलझाने के लिए आपको इसे बिना जल्दबाजी और ध्यान लगाकर देखना होगा.

Common Sense Questions in Hindi With Answers

जब आप इस पहेली को ध्यान से देखेंगे तब आप इसे समझ पाएँगे और सुलझा पाएँगे, आइये हम इस पहेली को सुलझाने में आपकी मदद करते है.पहले पहेली ध्यान से देखते है.

Mind Question in Hindi with Answer

यहाँ आपको 3 गोले दिए गये है जिसके अन्दर कुछ अंक लिखे है, ऊपर के दो अंको के माध्यम से निचे का एक अंक लिखा है. निचे लिखा अंक ऊपर के अंको पर निर्भर करता है. इसी तरह 2 गोलों में निचे एक अंक लिखा है, जो एक तर्क के माध्यम से लिखा गया है, आपको वही तर्क समझना है और तिसरे गोले में निचे कौनसा अंक आएगा ये ऊपर के दोनों अंको को देखते हुए लिखना है. 

क्या आपको समझ आया इसका उत्तर, नहीं चलिए हम बताते है …..

उत्तर :- हम दिए गये पहले अंक का रूट निकालेंगे और दुसरे अंक से गुणा करेंगे ताकि हमे निचे वाला अंक यानि सही उत्तर मिल जाए.

  • पहला गोला : 64 का रूट (8) * 5 = 40
  • दूसरा गोला : 81 का रूट (9) * 7 = 63
  • तीसरा गोला : 16 का रूट (4) * 4 = 16

Funny Tricky Questions and Answers in Hindi

दोस्तों इस पहेली से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए हमें कमेंट बॉक्स में बताएं, और इसी तरह की पहेलियों से जुड़ने के लिए हमारी वेबसाइट दिल से देशी से हमेशा जुड़े रहे.धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment