माँ दुर्गा के नौ रूपों के नाम | Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in Hindi

माँ दुर्गा के नौ रूपों के नाम | Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

भारतवर्ष त्यौहारों का देश है. जिसमें नवरात्रि हिन्दुओं के मुख्य त्यौहार में से एक है. नवरात्रि में नौ दिन दुर्गा माता और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. वैसे तो एक साल में चार नवरात्रि होती हैं लेकिन दो मुख्य हैं – एक शरदीय नवरात्रि और दूसरी चैत्रीय नवरात्रि . नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों का वर्णन किया गया है -पार्वतीजी, लक्ष्मीजी और सरस्वतीजी. नवरात्रि में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा होती है जिन्हें हम नव दुर्गा कहते हैं. नौ दुर्गा को पापों की विनाशिनी कहा जाता है. हर देवी के अलग-अलग वाहन हैं और अस्त्र-शस्त्र. इस लेख के माध्यम से हम आपको माँ के नौ स्वरूपों (9 Devi Names) को बताने जा रहे हैं.

माता रानी के नौ रूप (Navdurga Ke Nav Roop)

  1. शैलपुत्री, 2. ब्रह्मचारिणी, 3. शेरावाली या चंद्रघंटा, 4. कुष्मांडा, 5. स्कंद, 6. कात्यायनी, 7. कालरात्रि, 8. महागौरी, 9. सिद्धिदात्री

1. माँ शैलपुत्री

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi
Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi
Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

शैलपुत्री देवी का वह रूप हैं जिसने पर्वतों के राजा हिमवंत की पुत्री के रूप में जन्म लिया और शैलपुत्री माता को पार्वती के रूप में भगवान शंकर की पत्नी के रूप में भी जाना जाता है. इन्होने दांय हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल धारण किया हुआ है. पार्वती नाम पर्वत शब्द से निकला है. पहाड़ को संस्कृत में पर्वत कहा जाता है.

2. माँ ब्रह्मचारिणी

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

नवरात्रि के दूसरे दिन माँ दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा – अर्चना की जाती है. माँ ब्रह्मचारिणी के दांय हाथ में माला और बाएँ हाथ में कमण्डल है. महर्षि नारद के कहने पर माता ने अपने जीवन में भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. हजारों वर्षों तक कठिन तपस्या के कारण ही इनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा.

3. माँ चंद्रघंटा

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

नवरात्रि के तीसरे दिन माँ दुर्गा जी के तीसरे रूप चंद्रघंटा देवी के वंदन, पूजन और स्तवन करने का विधान है. इन देवी माँ के मस्तक पर घंटे के आकर का अर्द्ध चन्द्रमा विराजमान है. इसलिए इनका नाम चंद्रघंटा पड़ा. देवीजी के दस हाथ हैं और ये विभिन अस्त शस्त्र से सुसजिज्त हैं. लोग ऐसा मानते हैं कि देवी के इस रूप की पूजा करने से मन को आलौकिक शांति मिलती है.

4. माँ कुष्मांडा

https://dsdcart.com/product/maa-shailputri-wall-poster/

नवरात्रि के चौथे दिन माँ दुर्गाजी के चतुर्थ रूप माँ कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है. ब्रह्माण्ड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में उपस्थित तेज इन्ही की छाया है. माँ की आठ भुजाएं हैं. ये अष्टभुजा देवी के नाम से भी जानी जाती हैं. इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष बाण, कमल, मृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा हैं. और आठवे हाथ में जपमाला है. इनका वाहन सिंह है.

5. माँ स्कंद माता

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

नवरात्रि के पाँचवे दिन स्कंद माता की उपासना का दिन होता है. इन्होने अपनी दाएं तरफ की सबसे ऊपर वाली भुजा से स्कंद यानि कार्तिकेय को पकड़ा हुआ है और इसी तरफ की निचली भुजा में कमल का फूल पकड़े हुए हैं. ये माता अपने भक्तों के कष्टों को हरती हैं इच्छा की पूर्ति करती हैं.

6. माँ कात्यायनी

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

नवरात्रि के छठे दिन माँ दुर्गाजी के छठे स्वरूप माँ कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस रूप की पूजा – उपासना करते हैं उन्हें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चार पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है. क्योंकि इन्होने कात्या गोत्र के महर्षि कात्यायन के यहाँ पुत्री के रूप में जन्म लिया था, इसलिये इनका नाम कात्यायनी पड़ा. इनका रंग सोने की तरह चमकीला है और इनकी चार भुजाएं हैं.

7. कालरात्रि

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

नवरात्र के सातवे दिन माँ दुर्गा के सातवे सवरूप माँ कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. माँ दुर्गा का यह अवतार अमावस्या की काली रात जैसा काला है. इनके बाल बिखरे और गले में मुंडों की माला है. कालरात्रि माँ को तमाम असुरिक शक्तियो का विनाश करने वाला बताया गया है. इनके तीन नेत्र और चार हाथ हैं. जिसमें एक में खड़ग अर्थात तलवार है और दूसरे में लोह अस्त्र और तीसरे हाथ में अभयमुद्रा और चौथे हाथ में वरमुद्रा है. इनका वाहन गधा है.

8. माँ महागौरी

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

नवरात्र के आठवे दिन माँ दुर्गा के आठवे स्वरूप देवी महागौरी की पूजा करने का विधान है. इनके नाम से ही स्पष्ट है कि इनका वर्ण पूर्ण रूप से गौर के सामान सफ़ेद है, इनके वस्त्र भी सफ़ेद हैं और इनके आभूषण भी सफ़ेद हैं. इनका वाहन बैल है और इनके चार हाथ हैं. ऐसा माना जाता है कि इन्होने भगवान शिव को पतिस्वरूप  पाने के लिए हजारों सालों तक कठोर तपस्या की थी, जिसके कारण इनका रंग काला पड़ गया था. लेकिन बाद में भगवान शिव ने गंगा के जल से इनका वर्ण फिर से गौर कर दिया था.

9. सिद्धिदात्री माता

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

नवरात्रि के नौवे दिन माँ दुर्गा के नौवें रूप माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है. इनके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि ये सभी प्रकार की सिद्धि को देने वाली हैं. प्राचीन शास्त्रों में अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व नामक आठ सिद्धियाँ बताई गयीं हैं, ये आठों सिद्धिया माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करने से प्राप्त होती हैं.

वास्तव में नवरात्रि के ये नौ दिन बहुत ही पावन हैं, इस दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि देवी के ये नौ स्वरुप (9 Devi Names) साक्षात् हमारे समक्ष हैं. यदि आप इन सभी दुर्गा स्वरूपों से अपने घर की शोभा बढ़ाना चाहते है तो लेख में दिखाए इन स्वरूपों की तस्वीर को आप खरीद भी सकते है. निचे दी गई लिंक से आप इन्हें आर्डर कर सकते है, और यदि आप किसी एक स्वरुप की तस्वीर आर्डर करना चाहते है तो लेख में दी गई इमेज के निचे क्लिक करके भी कर सकते है.

Navratri 9 Devi Names (Nav Roop) in hindi

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment