अक्षय कुमार का जीवन परिचय | Akshay Kumar Biography in Hindi

अक्षय कुमार का जीवन परिचय| Akshay Kumar Biography, Age, Wiki, Family, Wife,Children, Net Worth, Citizenship, Movie, Bollywood Life In Hindi

दोस्तों, आज हम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार का जीवन परिचय आपको बताएंगे. अक्षय कुमार एक फिल्म एक्टर होने के साथ फिल्म प्रोड्यूसर और टेलीविजिन प्रेजेंटर भी है. अक्षय कुमार अपनी हास्यमय हिंदी फिल्मों केलिए जाने जाते है. संघर्षमय जीवन को मात देकर उन्होंने बॉलीवुड में नाम किया. इस लेख में आगे चलकर हम अक्षय कुमार का जीवन परिचय विस्तार से जानेंगे.

” जब आप सुपर-असफलता को चखने के बाद सुपर-सफलता का स्वाद लेते है, तो वहां बड़ी राहत होती है.”

– Akshay Kumar

प्रारम्भिक जीवन | Akshay Kumar Early Life

नामअक्षय कुमार
वास्तविक नामराजिव हरिओम भाटिया
जन्मतिथि9 सितम्बर 1967
जन्मस्थानअमृतसर, पंजाब
पिताहरिओम भाटिया (सैन्य अधिकारी)
माताअरुणा भाटिया
बहनआलिया भाटिया
स्कूलडाॅन बोस्को स्कूल, मिरिक, दार्जलिंग
कॉलेज पढाईगुरू नानक खालसा काॅलेज, मुंबई
पत्नीट्विंकल खन्ना
Akshay Kumar Early Life

जीवन सफ़र | Akshay Kumar Life Journey

अक्षय कुमार ने सातवीं कक्षा में कराटे क्लास ज्वाइन की थी. तभीसे उन्हें मार्शल आर्ट्स में रूचि पैदा होने लगी थी. कॉलेज की पढाई के बाद उन्होंने मार्शल आर्ट्स सिखने केलिए बैंकाक जाने का फैसला किया. उनके ही कहने पर उन्हें बैंकाक भेज दिया गया. अक्षय ने वहां थाई बॉक्सिंग और टाइ ची की ट्रेनिंग ली और ईसा सिक्स डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर बनकर लौटे. बैंकाक में अपना खर्चा खुद उठाने की चाह की वजह से वे मेट्रो गेस्ट हाउस में खाना पकाने का काम करते थे.

अब उन्होंने बैंकाक से मुंबई आने का निश्चय किया, वे मुंबई आकर अपना मार्शल आर्ट का स्कूल खोलना चाहते थे. लेकिन, इस समय उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जो उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट बना. मुंबई में उनके ही एक स्टूडेंट द्वारा उन्हें 2 घंटे का फोटोशूट करने का मौका मिला, और इतने कम समय केलिए उन्हें 5000 रुपये दिए गए. यह 5000 रुपये मार्शल आर्ट्स से कमाने केलिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती थी. इसलिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स को छोड़कर फोटोशूट में अपना करियर बनाने की सोच ली. दिखने में काफ़ी स्मार्ट, अच्छी कद और गोरा रंग होने के कारण उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. उनकी पहली फिल्म सौगंध थी, जिसके लिए उन्हें 5000 का चेक दिया गया. उसके बाद दूसरी फिल्म केलिए उन्हें 50000 का चेक मिल गया.

अक्षय कुमार का नाम शुरूआती दौर में कईबार अफेयर्स की चर्चा में आता रहा है. इनके शुरूआती करियर में उनके साथ पूजा बत्रा और आयशा जुल्का जैसी अभिनेत्रियों के नाम जुड़े थे. इनकी रवीना टंडन के साथ सीरियस रिलेशनशिप होने की खबर देखि गयी थी. लेकिन, फिर उन्होंने 17 जनवरी 2001 को राजेश खन्ना और डिम्पल कपाडिया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.

फिल्म्स एवं अवार्ड्स | Akshay Kumar Films and Awards

फ़िल्मवर्षअवार्ड्स
सौगंध1991
डांसर1992
मिस्टर बॉन्ड1992
खिलाड़ी1992
दीदार1992
अशांत1993
दिल की बाज़ी1993
कायदा कनून1993
वक्त हमारा है1993
सैनिक1993
एलान1994
ये दिल्लगी1994
जय किशन1994
मोहरा1994
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी1994
इक्के पे इक्का1994
अमानत1994
सुहाग1994
नज़र के सामने1994
ज़ख्मी दिल1994
ज़ालिम1994
हम हैं बेमिसाल1994
पाँडव1995
मैदान-ए-जंग1995
सबसे बड़ा खिलाड़ी1995
तू चोर मैं सिपाही1996
खिलाड़ियों का खिलाड़ी1996
सपूत1996
लहू के दो रंग1997
इंसाफ1997
दावा1997
तराज़ू1997
मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी1997
दिल तो पागल है1997नामित—फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार
अफ़लातून1997
कीमत1998
अंगारे1998
बारूद1998
आरज़ू विजय1999
इन्टरनेशनल खिलाड़ी1999
ज़ुल्मी1999
संघर्ष1999
जानवर1999
हेरा फेरी2000
धड़कन2000
खिलाड़ी 4202000
एक रिश्ता2001
अजनबी विक्रम2001फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार
हाँ मैंने भी प्यार किया2002
आँखें2002
आवारा पागल दीवाना2002
जानी दुश्मन2002
तलाश2003
अंदाज़2003
ख़ाकी2004नामित—फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार
पुलिस फोर्स2004
आन2004
मेरी बीवी का जवाब नहीं2004
मुझसे शादी करोगी2004नामित—फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार
नामित—फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार
बेवफा2005
वक़्त2005
इन्सान2005
गरम मसाला2005फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार
दीवाने हुए पागल2005
दोस्ती2005
फैमिली: खून के रिश्ते2006
मेरे जीवन साथी2006
फिर हेरा फेरी2006
हमको दीवाना कर गये2006
जानेमन2006
भागम भाग2006
नमस्ते लंदन अर्जुन सिंह2007नामित—फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
हे बेबी2007
भूल भुलैया2007
वेलकम2007
टशन2008
सिंह इज़ किंग2008नामित—फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार; चीनी फ़िल्म मिराक्ल्स का पुनर्निर्माण
जम्बो जम्बो2008
चाँदनी चौक टू चाइना2009
8 x 10 तस्वीर2009
कमबख़्त इश्क़2009
ब्लू2009
दे दना दन2009
हाउसफुल2010
खट्टा मीठा2010
एक्शन रिप्ले2010
तीसमार खां2010
पटियाला हाउस2011
थैंक यू2011
देसी बॉयज2011
हाउसफुल २2012
राउडी राठौर2012
जोकर2012
ओ माय गॉड2012नामित—फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार
खिलाड़ी ७८६2012
स्पेशल २६2013
वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई2013
बॉस बॉस2103
हॉलीडे2014
इट्स एंटरटेनमेंट2014
गब्बर इज़ बैक2014
जय हिन्द2015
अर्राम्बान रेमके2015
सिंह इज ब्लींग2015
एयरलिफ्ट2016
हाउसफुल 32016
रुस्तम2016
जॉली एलएलबी २2017
नाम शबाना2017
टॉयलेट2017
2.02018
पैडमैन ‎2018
मिशन मंगल‎2019
केेसरी2019
हॉउसफुल 42019
Akshay Kumar Films

बेस्ट मोटिवेशन | Akshay Kumar Best Motivation

  • दुनिया क्या सोचेगी अगर ये सोचोगे, तो वो नहीं कर पाओगे जो दुनिया नहीं कर पायी.
  • जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि सामने वाला गलत नहीं है सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे “बड़प्पन” वह गुण है जो पद से नहीं “संस्कारो” से प्राप्त होता है.
  • अगर इज्जत पाना चाहते हो तो पैसे कमाओ, क्योकि आज कल दुनिया में यही नियम है, जितना ज्यादा पैसा उतनी ज्यादा इज्जत.
  • आपको जिससे लगाव हो, उसके बारें में बुरा बोलना, इससे और कोई बुरी बात नहीं हो सकती.
  • पहले करियर बना लीजिये फिर प्यार को वक्त दीजिये क्योकि आज के ज़माने में लोग उन्ही के साथ रहना पसंद करते है जिनके पास एक अच्छा भविष्य हो.
  • मैं ऐसी भूमि से हु जहां लोग गलतिया करते है और फिर से प्रयास करते कड़ी मेहनत करते है, जहां नकारात्मकता एक वकल्प नहीं है.
  • काम छोटा हो या बड़ा हो काम तो काम होता है.

नागरिकता | Akshay Kumar Citizenship

2011 के कनाडाई संघीय चुनाव के दौरान या उसके बाद कुछ समय बाद, वहां की कंजरवेटिव सरकार ने एक अल्पज्ञात कानून लागू करके कुमार को कनाडा की नागरिकता प्रदान की, जो कनाडा के अप्रवासियों के लिए सामान्य निवास आवश्यकता को दरकिनार करने की अनुमति देता है. कंजर्वेटिव पार्टी के एक पूर्व मंत्री, टोनी क्लेमेंट के अनुसार, कुमार को “कनाडा-भारतीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग करने के लिए स्टार पावर” और कनाडा के “व्यापार संबंधों, व्यावसायिक संबंधों, फिल्म क्षेत्र में” डालने की पेशकश के बदले में नागरिकता प्रदान की गई थी. दिसंबर 2019 में, कुमार ने कहा कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है और अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने की योजना बना रहे हैं.

रोचक बातें | Akshay Kumar Interesting Facts

  • अक्षय कुमार का मानना हैं कि सूर्यास्त के बाद बॉडी से कैलोरी बर्न होना बंद हो जाती हैं, इस कारण वो कभी 7 बजे के बाद खाना नहीं खाते हैं.
  • वे सुबह पाँच बजे जागने के बाद दौड़कर, मार्शल आर्ट और बॉक्सिंग करते है.
  • अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता हैं, क्युकी उन्होंने लगभग 8 फ़िल्में इस टाइटल से की हैं.
  • वे एक फैमिली मैन हैं जो कभी सन्डे को काम नहीं करते, वो साल में 6 से 7 बार छुट्टियां लेकर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं.
  • अक्षय अपनी बेटी को लेकर बहुत इमोशनल हैं और, उन्होंने एक लम्बे समय तक अपनी बेटी को मीडिया की निगाहों से बचाकर रखा था.
  • महेश भट्ट की मूवी “आज” में भी अक्षय ने मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर का एक छोटा सा रोल किया था.
  • अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने स्वास्थ्य संकट में राष्ट्र का समर्थन करने के लिए हाथ मिलाया.
  • वे लड़कियों के लिए एक मार्शल आर्ट स्कूल चलाते हैं और उन्हें मुफ्त में आत्मरक्षा सीखने में मदद करते हैं.
  • उन्होंने लड़कियों के बीच आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए कई अभियान भी शुरू किए हैं.

पिछले पांच वर्षों में संपत्ति में वृद्धि | Akshay Kumar Net Worth growth in last five Years

2021325 million Dollars
2020310 million Dollars
2019270 million Dollars
2018240 million Dollars
2017224 million Dollars

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment