ऋतिक रोशन का जीवन परिचय | Hrithik Roshan Biography in Hindi

ऋतिक रोशन का जीवन परिचय| Hrithik Roshan Biography, Age, Wiki, Family, Wife, Net Worth, Movie, Bollywood Life In Hindi

दोस्तों, आज हम सबके चाहते बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का जीवन परिचय जानेंगे. ऋतिक रोशन एक ऐसे अभिनेता है जो, अपने अभिनय के साथ साथ डांसिंग केलिए भी लोकप्रिय है. उन्हें भारत का सबसे आकर्षित एवं मल्टी टैलेंटेड अभिनेता माना जाता है, क्योंकि वे अभिनय और डांस के साथ पार्श्व गायन भी करते है. उनके उत्कृष्ठ अभिनय केलिए उन्हें कई पुरस्कारों से सन्मानित किया जा चूका है. उनके सफ़लता की राह बहुत कठिनाइयाँ भरी थी. चलिए इस लेख में हम ऋतिक रोशन की सफ़लता के पीछे छुपे राज जानते है. तो आइये ऋतिक रोशन का जीवन परिचय विस्तार से जानते एवं समज़ते है.

अगर आपको लगता है की आपमें कोई खास बात है तो उसे लोगों तक पोहचाओ, खुद तक सिमित मत रखो “.

– Hrithik Roshan

प्रारम्भिक जीवन | Hrithik Roshan Early Life

नामऋतिक रोशन
उपनामडुग्गु और ग्रीक गॉड
जन्मतिथि10 जनवरी 1974
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पिताराकेश रोशन (फ़िल्म निर्माता)
मातापिंकी रोशन
बहनसुनैना रोशन (बड़ी बहन)
धर्महिन्दू
स्कूलबॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई
कॉलेजसिडेन्हम कॉलेज मुंबई
शैक्षिक योग्यतास्नातक (वाणिज्य)
पत्नीसुजैन खान
Hrithik Roshan Early Life

जीवन सफ़र | Hrithik Roshan Life Journey

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन यह प्रसिद्ध फिल्म निर्माता है. तथा उनके चाचा राजेश रोशन फिल्मी जगत में संगीत निर्देशक के रूप में कार्य करते हैं. हम देख सकते है कहीं ना कहीं, ऋतिक रोशन का परिवार फिल्मी जगत से ताल्लुक रखता है. ऋतिक रोशन को जन्म से ही दाहिने हाथ में एक अतिरिक्त अंगूठा है. कहते है, कि जिसकी जन्म से हाथ या पैर की 6 अंगुलियां होती हैं, वह काफी सौभाग्यशाली एवं सब के दिलों पर राज करने वाला व्यक्तित्व होता है. यह शायद भगवान की उन्हें देन है.

लेकिन, इस अंगूठे ने ऋतिक रोशन को बचपन में बड़ा परेशान कर रखा था. वे खुद को बाकि अच्छा से अलग समज़ते एवं महसूस करते थे. उनकी छह साल की उम्र में उन्हें स्कूल में दूसरे बच्चों द्वारा सताया जाने लगा. बच्चे उन्हें चिड़ाते थे, उनका मज़ाक बनाते थे. इस कारण वे अपना आत्मविश्वास खो चुके थे. परिणामतः वे कईबार मौखिक परीक्षणों से बचने के लिए चोट और बीमारी का बहाना बनाते थे. इस डर से बाहर आने केलिए दैनिक भाषण चिकित्सा द्वारा उनकी मदद की गई थी. ऋतिक के दादा प्रकाश ने उन्हें छह साल की उम्र में ‘आशा’ नामक फिल्म में बालकलाकार के रूप में परदे पर लाया. उन्होंने जीतेंद्र द्वारा गाए गए एक गाने में नृत्य किया, जिसके लिए उन्हें दादा से रु 100 मिले थे.

ऋतिक रोशन ने वास्तविक में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से की थी, जो काफ़ी सुपरहिट साबित हुई. उनकी पहली ही फिल्म केलिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया. इस फिल्म के बाद ऋतिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, इस फिल्म के बाद मिले जनता के प्यार ने उन्हें और अच्छा काम करने में मजबूर कर दिया. उन्होंने लगातार सुपरहिट फिल्में दी. जिनमें ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘लक्ष्य’, ‘धूम 2’, ‘जोधा अकबर’ आदि शामिल है. अभिनय से साथ साथ उनकी नृत्य कला ने उनके करियर में और वृद्धि लायी. उनकी फैंस लिस्ट लगातार बढ़ती रही, और उन्हें जनता से बहुत प्यार मिला.

20 दिसंबर 2000 को ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान से शादी कर ली. इनके दो बेटे है जिनका नाम हरिद्धान रोशन और ऋहान रोशन है. 2013 में ऋतिक और सुजैन के बिच मतभेद बढ़ने लगे थे, इसके चलते 1 नवंबर 2014 को दोनों ने तलाक ले लिया.

फिल्म्स और अवार्ड्स | Hrithik Roshan Films and Awards

फिल्मसालपुरस्कार
आशा1980
आप के दीवाने1980
आस पास1981
आसरा प्यार दा1986
भगवान दादा1986
खुदगर्ज1987
किंग अंकल1993
करण अर्जुन1995
कोयला1997
कहो ना प्यार है2000सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
फ़िज़ा2000सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
मिशन कश्मीर2000
यादें2001
कभी खुशी कभी ग़म2001सबसे अच्छे सहायक अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
आप मुझे अच्छे लगने लगे2002
ना तुम जानो ना हम2002
मुझसे दोस्ती करोगे2002
मैं प्रेम की दिवानी हूँ2003
कोई मिल गया2003सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
लक्ष्य2004सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
कृष2006सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
धूम 22006सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
आई सी यू2006
जोधा अकबर2008सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
क्रेज़ी ४2008
लक बाय चांस2009
काइट्स2010
गुजारिश2010सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा2011पार्श्व गायक – जिंदगी ना मिलेगी दुबारा
सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
डॉन २2011
अग्निपथ2012सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
मैं कृष्णा हूँ2013
कृष ३2013सबसे अच्छे अभिनेता फिल्मफेर पुरस्कार
बैंग बैंग2014
हे ब्रो2014
मोहनजोदारो2016
काबिल2017
सुपर 302019
वॉर2019
Hrithik Roshan Films

रोचक बातें | Hrithik Roshan Interesting Facts

  • 2001 में ही इंडो-अमेरिकन सोसायटी द्वारा यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
  • ऋतिक रोशन को gym करना काफी पसंद है.
  • इनकी Ex Wife सुजैन खान से इनकी मुलाक़ात ट्रैफिक सिग्नल पर हुई थी.
  • ऋतिक रोशन और कंगना राणावत के बिच में अफेयर चल रहा था, लेकिन बाद में इनके बिच अनबन हो गई.
  • 2010 में फिल्म काइट्स की शूटिंग के दौरान मैक्सिकन अभिनेत्री बारबरा मोरी के साथ डेटिंग कर रहे थे.
  • स्टाइल आइकॉन होने के कारण उन्होंने अपना खुद का कपड़ों के लेबल HRX को भी लॉन्च किया है.
  • ऋतिक रोशन का अपने पैतृक दादी के पक्ष से वंश बंगाली है.

बेस्ट मोटिवेशन | Hrithik Roshan Best Motivation

  • सच्ची शक्ति और सच्ची खुशी तब होती है जब आप अपनी सफलता का उपयोग, अपने आसपास के लोगों को ओर भी महत्वपूर्ण महसूस कराते हैं.
  • जीवन अनुचित नहीं है. जीवन वही है जिसे आप बनाते.
  • यदि अभी का समय ख़राब चल रहा हे, तो अतीत की सीमाओं को पीछे छोड़ दे. क्योकि आज आपके डर को दी गई चुनौती, कल आपकी ताकत बन जाएगी. जिससे भी आप डरते हैं वो करो. ओर जो भी आप कर रहे हैं उससे डरो मत.
  • जीवन आपकी परीक्षा लेता है. लेकिन यह तय करने के लिए आपको तीन सेकंड लगते हैं कि आप सुपरहीरो हैं या नहीं. मैं तो हूँ.
  • जितना अधिक आप अपनी बाधाओं पर काबू पाने का अभ्यास करेंगे, उतना ही आप उनका स्वागत करेंगे और नहीं डरेंगे.
  • मै काम को प्राथमिकता देता हूं. मैं यहां अपनी कोई इमेज बनाने नहीं आया हूं. ना ही बढ़िया लुक पर निर्भर रहना चाहता हूं.
  • मुझे खुद को कंट्रोल करना है, अपने दिमाग का कैप्टन बनना है और सबसे पहले खुद को समझना है.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment