आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir khan Biography in Hindi

आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir Khan Biography, Age, Wiki, Family, Wife, Children, Net Worth, Movie, Bollywood Life In Hindi

दुनिया में ऐसे ऐसे हिरे पैदा हुए है, जिन्होंने सारी दुनिया का नक्शा ही बदल दिया ……. क्यों की ये दुनिया को अपनी अलग नज़र से देख पाये.

– AAmir Khan

दोस्तों, आपने यह डायलॉग तो सुना ही होगा. 2007 में रिलीज़ हुई ‘तारे ज़मीं पर’ यह फिल्म आज बच्चा बच्चा जानता है. यह डायलॉग इसी फिल्म में दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने बोला है. आमिर खान के व्यक्तित्व की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है. फिलहाल वे सामजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य सेवा प्रदान कर रहे है. वे अपनी पत्नी किरण खान के साथ सामजिक कार्यों में व्यस्त होते है. आमिर खान का स्टार प्लस पर आने वाला हिंदी रियलिटी शो ‘सत्यमेव जयते’ देश की समस्याओं को सामने लाने का कार्य करता है. उन्होंने कई ऐसे कार्य किये है, जिनसे आपको यक़ीनन प्रेरणा मिलेगी. आइये इस लेख में अभिनेता, निर्माता, निर्देशक आमिर खान का जीवन परिचय विस्तार से जानते है.

प्रारम्भिक जीवन | Aamir Khan Early Life

नामआमिर खान
वास्तविक नाममोहम्मद आमिर हुसैन खान
उपनाममिस्टर परफेक्शनिस्ट, द चोको बॉय
जन्मतिथि14 मार्च 1965
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयताभारतीय
पिताताहिर हुसैन
माताजीनत हुसैन
भाई फैजल खान
बहनफरहत खान, निखत खान
स्कूलजेबी पेटिट स्कूल, मुंबई (प्राथमिक शिक्षा)
सेंट ऐनी हाई स्कूल, बांद्रा, मुंबई (आठवीं कक्षा तक)
बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम, मुंबई (नौवीं और दसवीं कक्षा)
नारसी मोन्जी कॉलेज (बारहवीं कक्षा)
शैक्षिक योग्यता 12 वीं पास
पत्नीपहली पत्नी: रीना दत्ता
दूसरी पत्नी: किरण राव (वर्तमान)
संतानेजुनैद खान,  ईरा खान, आजाद राव खान
Aamir Khan Early Life

जीवन सफ़र | Aamir Khan Life Journey

आमिर खान ने अभिनय का प्रारम्भ अपने बचपन से ही कर लिया था. 1973 में रिलीज़ हुई चाचा नासिर हुसैन की फ़िल्म ‘यादों की बारात’ में वे एक बाल कलाकार की भूमिका में नज़र आये थे. उसके बाद ग्यारह सालों बाद उन्होंने 1984 की ‘होली’ फिल्म में काम किया, यह फिल्म उनके जीवन में टर्निंग पॉइंट ठहरी. क्योकि इस फिल्म ने उन्हें व्यवसायिक सफलता दिलाई थी. अब वे उनके अभिनय केलिए लोगोंद्वारा जानने जाने लगे थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने 1988 में अपने चचेरे भाई मंसूर ख़ान के साथ फ़िल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ में शानदार अभिनय किया था. इस फिल्म में उल्लेखनीय एक्टिंग केलिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मेल नवोदित पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरूष कलाकार के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार) से नवाज़ा गया था.

आमिर खान ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर अच्छी ऊँचाई हासिल कर ली थी. उनके फ़िल्मी सफर के दौरान उन्हें कईबार हार का सामना करना पड़ा. कईबार उनकी फिल्मे फ्लॉप हो गयी. लेकिन उन्होंने कभी भी हर नहीं मानी, उन्होंने हमेशा गलतियों से सीखा और इन गलतियों को ना दोहराने का प्रयास किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ” मेरी कुछ फिल्में असफल रही लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और मैंने अपनी सफलता की बजाय ज्यादा महत्व अपनी असफलता को सुधारने में दिया”.

फ़िल्म और पुरस्कार| Aamir Khan Films and Awards

आमिर खान को उनके उत्कृष्ठ अभिनय केलिए कई पुरस्कारों से भी सन्मानित किया जा चूका है. उनकी फिल्म्स और पुरस्कारों की यादि निम्नलिखित है –

फ़िल्मसालपुरस्कार
यादों की बारात1973
मदहोश1974
होली1984
क़यामत से क़यामत तक1988राज विजेता, फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ मेल डिबत पुरस्कार
नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
राख1989नामांकित, फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
लव लव लव1989
अव्वल नम्बर1990
तुम मेरे हो शिवा1990
दिल1990राजा नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
दीवाना मुझ सा नहीं1990
जवानी जिंदाबाद1990
अफ़साना प्यार का1991
दिल है की मानता नहीं1991नामांकित, फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
इसी का नाम जिंदगी1991
दौलत की जंग1991
जो जीता वही सिकंदर1992नामांकित, फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
परंपरा1993
हम हैं राही प्यार के1993नामांकित, फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
अंदाज अपना अपना1994नामांकित, फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
बाज़ी1995
आतंक ही आतंक1995
रंगीला1995
अकेले हम अकेले तुम1995नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
राजा हिन्दुस्तानी1996विजेता, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
इश्क1997
ग़ुलाम1998नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
नामांकित, फिल्मफेयर बेस्ट मेल पार्श्व पुरस्कार (Filmfare Best Male Playback Award)
सरफ़रोश1999नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
मन कारन देव सिंह1999
मन1999
अर्थ (1947)1999दिल नवाज ओस्कर में भारत की आधिकारिक प्रवेश (India’s official entry to the Oscars)
मेला2000
लगान2001भुवन विजेता, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
नामांकित, सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म के लिए अकेडमी पुरस्कार (Academy Award for Best Foreign Language Film)
दिल चाहता है2001नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ट अभिनेता पुरस्कार
मंगल पांडे: द राइज़िंग2005नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ट अभिनेता पुरस्कार
रंग दे बसंती2006विजेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए फिल्मफेयर सराहना पुरस्कार (Filmfare Critics Award for Best Performance) में नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फ़िल्म के लिए BAFTA पुरस्कार (BAFTA Award for Best Film Not in the English Language) और ओस्कर में भारत का आधिकारिक प्रवेश (India’s official entry to the Oscars)
फना2006
तारे ज़मीन पर2007नामांकित, फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ट सहायक अभिनेता
गजनी2008
थ्री इडियट्स2009
धोबीघाट2011
तलाश : द आंसर लाइज वीथिन2012
धूम 32013
पीके2014
दिल धड़कने दो2015
दंगल2016
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान2018
Aamir Khan Films

अन्य पुरस्कार | Aamir Khan other Awards

  • 2003 में आमिर को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • 2009 में आमिर को महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज कपूर स्मृती विशेष गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • 2010 में आमिर खान को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • 2017 में आमिर खान को चीन सरकार द्वारा National Treasure of India उपाधि से सम्मानित किया गया था.

रोचक बातें | Aamir Khan Interesting Facts

  • आमिर खान को वर्ष 2013 में, टाइम पत्रिका की “विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों” की सूची में शामिल किया गया था.
  • आमिर खान एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूनिसेफ (UNICEF) के एक आधिकारिक राजदूत हैं.
  • बचपन में आमिर खान गुब्बारे और पतंग के साथ खेलना पसंद करते थे, बाद में वे लॉन टेनिस खेलना पसंद करने लगे थे.
  • लॉन टेनिस में उन्होंने कई बार अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया था और वे स्तरीय टेनिस के विजेता भी रहे है.
  • वर्ष 2020 के अनुसार, आमिर खान की नेट वर्थ $180 million है.
  • आमिर खान की पत्नी किरण राव एक फिल्म प्रोडूसर है.
  • खान बचपन में पढ़ने में काफ़ी कमज़ोर थे.

सत्यमेव जयते | Aamir Khan Satyamev Jayate

स्टार प्लस पर दिखाने जाने वाला हिंदी रियलिटी शो ‘सत्यमेव जयते’ आज तक का टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला संवेदनशील कार्यक्रम है. ‘सत्यमेव जयते’ के होस्ट आमिर खान है. वे इंटरव्यू में बताते है कि, इस कार्यक्रम को बनाने केलिए उन्हें काफी रिसर्च करना पड़ता है. यह एक ऐसा शो है जो, भारतीय समाज के कुछ सामाजिक मुद्दों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है. आमिर खान किसी पॉलिटिक्स से जुड़े हुए नहीं है. इसलिए, इस कार्यक्रम के दौरान वे किसी भी पोलिटिकल मुद्दों पर चर्चा नहीं करते. यह कार्यक्रम किसी नेता, धर्म, जाती या इस समाज के किसी भी घटक पर टिप्पणी करने से बचता है. यह कार्यक्रम में विविध क्षेत्र के विशेषज्ञ को बुलाया जाता है, ताकि समस्या का समाधान मिल सके.

Satyamev Jayate Episode

पानी फाउंडेशन | Aamir Khan Paani Foundation

आमिर जी हाल ही में अपनी पत्नी किरण राव के साथ महाराष्ट्र के सूखे गावों को जलयुक्त करने वाली ‘पानी फाउंडेशन’ में कार्य प्रदान कर रहे है.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment