सलमान खान का जीवन परिचय | Salman Khan Biography in Hindi

सलमान खान का जीवन परिचय | Salman Khan Biography, Age, Wiki, Family, Girlfriend, Net Worth, Movie, Bollywood Life In Hindi

सलमान खान एक भारतीय अभिनेता है, जिन्हे जनता प्यार से ‘भाईजान’ करके बुलाती है. भारतीयों के भाईजान सलमान खान बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों केलिए जाने जाते है. वह अक्सर इंटरव्यू में कहते है कि, वे अवार्ड्स में रूचि नहीं रखते, जनता से मिला प्यार ही उनके लिए सब कुछ है. बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों में सलमान खान का बहुत बड़ा योगदान है. इस लेख में आगे चलकर सलमान खान की सफलता की कहानी आपको बताएंगे. तो आइये इनकी जीवनी विस्तार से जानते है.

प्रारम्भिक जीवन | Salman Khan Early Life

नामसलमान खान
वास्तविक नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
उपनामभाईजान
जन्मतिथि27 दिसंबर 1965
जन्मस्थानइंदौर, मध्यप्रदेश
पितासलीम ख़ान
मातासलमा 
भाईअरबाज़ ख़ान और सुहेल ख़ान
बहनअलवीरा और अर्पिता
स्कूलसिंधिया स्कूल, ग्वालियर, मध्यप्रदेश
सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षणिक योग्यताबारवी पास
विवाहित स्तिथिअविवाहित
Salman Khan Early Life

जीवन सफ़र | Salman Khan Life Journey

सलमान खान के पिता मुस्लिम धर्मीय थे तथा माँ हिन्दू धर्मीय है. इस वजह से बचपन से उनके ऊपर दो अलग अलग धर्मों के संस्कार हुए. पढाई में रूचि न होने के कारण उन्होंने बारवी कक्षा तक ही शिक्षा हासिल की. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर करने का निर्णय किया. वर्ष 1988 में सलमान खान ने अपने अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से सहायक कलाकार के रूप में कार्य किया था. उसके बाद इस फिल्म ने उन्हें अच्छी पहचान दिलाई और 1989 में उनकी पहली फिल्म, जिसमें उन्होंने प्रमुख किरदार निभाया ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज़ हुई. यह फिल्म बहुत सफल रही. इस फिल्म ने खुप कमाई की थी. इस फिल्म केलिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर का सर्वश्रेष्ठ नए अभिनेता का पुरस्कार मिला व फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार प्राप्त हुआ.

उनके उत्कृष्ठ अभिनय कला की वजह से उन्होंने बहुत कम समय में वृद्धि हासिल की. वे दिखने में भी काफी हैंडसम नज़र आते है. और इनका फैशन सेंस भी लोगों को बहुत प्रिय है. इस कारण उनके फैंस तेज़ी से बढ़ने लगे. उन्होंने अपने जीवन में कई फिल्में की, कईबार फ्लॉप भी हुई, लेकिन उनकी मेहनत और लगन से वे आज सफल अभिनेता बन पाए है. अपने इंटरव्यू में कईबार वे कहते है कि, जनता ने जो मुझे शुरुआत से प्यार दिया, उस प्यार ने ही मेरा हर वक्त हौसला बढ़ाया है.

फिल्म एवं पुरस्कार | Salman Khan Films and Awards

फिल्मसालपुरस्कार
बीवी हो तो ऐसी1988
मैंने प्यार किया1989प्रेम चौधरी विजेता, पुरुष सर्वश्रेष्ठ पहली फ़िल्म पुरस्कार
मनोनीत , फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
बाग़ी1990
सनम बेवफा1991
पत्थर के फूल1991
कुर्बान1991
लव1991
साजन1991
सूर्यवंशी1992
एक लड़का एक लड़की1992
जागृति1992
निश्चय1992
चन्द्र मुखी1993
दिल तेरा आशिक1993
अंदाज़ अपना अपना1994
हम आपके हैं कौन1994
चांद का टुकड़ा1994
संगदिल सनम1994
करन अर्जुन1995
वीरगति1995
मझधार1996
खामोशी1996
जीत1996मनोनीत , फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
दुश्मन दुनिया का1997
जुड़वां1997
औज़ार1997
दस कैप्टन जीत शर्मा1997
प्यार किया तो डरना क्या1998फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
जब प्यार किसी से होता है1998
बंधन1998
कुछ कुछ होता है अमान मेहरा1998सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
जब प्यार किसी से होता है1998
सर उठा के जियो1998
जानम समझा करो1999
बीवी नं॰ 11999फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार
सिर्फ तुम1999
हम दिल दे चुके सनम1999
दुल्हन हम ले जायेंगे2000
चल मेरे भाई2000
हर दिल जो प्यार करेगा2000
ढाई अक्षर प्रेम के2000
कहीं प्यार ना हो जाए2000
तुमको ना भूल पाएंगे2002
हम तुम्हारे हैं सनम2002
लव एट टाइम्स स्क्वायर2003
लव एट टाइम्स स्क्वायर2003
स्टम्प्ड2003
तेरे नाम2003मनोनीत , फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
बागबान2003नामित , फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
गर्व2004
मुझसे शादी करोगी2004
फिर मिलेंगे2004
दिल ने जिसे अपना कहा2004
लकी2005
मैंने प्यार क्यों किया?2005
नो एन्ट्री2005सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार फ़िल्म पुरस्कार
क्यों की2005
सावन2006
शादी करके फंस गया यार2006
जान-ए-मन2006
बाबुल2006
सलाम-ए-इश्क़2007
पार्टनर2007
मैरीगोल्ड2007
ओम शांति ओम2007
सांवरिया2007
गोड तुसी ग्रेट हो2008
हैलो चेतन भगत2008
युवराज2008
हीरोज2008
मैं और मिसेज खन्ना2009
वांटेड2009
लंदन ड्रीम्स2009
वीर2010
दबंग2011
रेडी2011
किक2012
दबंग 22014
जय हो2014
एक था टाइगर2014
प्रेम रतन धन पायो2015
बजरंगी भाईजान2015
सुल्तान2016
ट्युबलाइट2017
टाइगर जिंंदा है2017
रेस 32018
भारत2019
Salman Khan Films

विवाद | Salman Khan Controversy

  1. 28 सितम्बर 2002, को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. उनकी कार के मुम्बई में एक बेकरी से टकरा जाने से सड़क की पगडण्डी पर सो रहा एक व्यक्ति मारा गया और अन्य तीन इस दुर्घटना में घायल हो गए थे. यह केस कोर्ट में फिलहाल चल रही है.
  2. 5 अप्रैल 2018 को काले हिरण का शिकार करने के मामले में अभिनेता सलमान ख़ान को दोषी साबित किया गया था. कोर्ट ने सलमान ख़ान को पांच साल कैद की सजा सुनाई, इसके साथ ही कोर्ट ने सलमान ख़ान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. 7 अप्रैल 2018 को काले हिरण का शिकार करने के मामले में अभिनेता सलमान ख़ान को जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माने के साथ जमानत दे दी है.

रोचक बातें | Salman Khan Interesting Facts

  • बॉलीवुड में आने से पहले सलमान का रोमांस संगीता बिजलानी से चल रहा था. एक विज्ञापन में दोनों साथ नजर आते थे.
  • 2004 में पीपुल मैगजीन ने सलमान को बेस्ट लुकिंग मैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में सातवां और भारत में पहला स्थान दिया.
  • सलमान खान और शाहरुख़ खान बहुत अच्छे दोस्त थे. लेकिन, एक बार कटरीना कैफ के बर्थ डे पार्टी में दोनों का जबरदस्त झगड़ा हुआ, इस समय से दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते.
  • सलमान यदि किसी पर गुस्सा होते हैं तो आसानी से माफ नहीं करते.
  • वे दिल से उदार है, अस्पताल में वे बच्चों की नियमित रूप से रक्तदान करके मदद करते है.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment