आर्यन जुयाल का जीवन परिचय | Aryan Juyal Biography in Hindi

आर्यन जुयाल की जीवनी, जन्म, परिवार |
Aryan Juyal Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

आर्यन जुयाल भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी है, जो कि घरेलू क्रिकेट में उत्तरप्रदेश टीम के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और साथ ही विकेट कीपर भी है. उन्होंने टीम में अपना स्थान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बनाया है. वह 2017 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 5 मैंचो में 401 बनाकर हाईएस्ट रन स्कोरर भी रहे थे. आर्यन ने 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जितने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रहे है और वह जर्सी संख्या 11 के साथ भारतीय अंडर-19 टीम में मैच खेलते हुए दिखे थे. जर्सी संख्या 11 उनकी जन्म तारिख से मिलती है. उनको आईपीएल 2022 में मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था.

जन्म और परिचय

आर्यन जुयाल का जन्म 11 नवम्बर 2001 को उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. उनके माता और पिता दोनों ही मुरादाबाद के जाने माने डॉक्टर है. उनके पिता का नाम डॉ. संजय जुयाल है. उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुवात अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के कोच रविंदर नेगी के अंतर्गत की थी. वह देहरादून में दो साल तक रहने के बाद मुरादाबाद चले गए थे. वह मुरादाबाद से दिल्ली की यात्रा करते थे, वह दिल्ली में पांच दिन तक ठहरते थे और आर्यन शास्त्री क्रिकेट क्लब में संजय भारद्वाज से प्रशिक्षण प्राप्त करते थे. अन्तर्राष्ट्रीय अंडर-19 मैच में शानदार प्रदर्शन करने के फलस्वरूप उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ से क्रिकेट में प्रशिक्षण लेने का सौभाग्य मिला था.

पूरा नामआर्यन जुयाल
जन्म11 नवम्बर 2001
जन्म स्थानमुरादाबाद, उत्तरप्रदेश
उम्र (2022 में) 21 साल
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
घरेलू टीमउत्तरप्रदेश क्रिकेट टीम
पिता का नाम डॉ. संजय जुयाल
कोच का नामरविंदर नेगी
संजय भारद्वाज
राहुल द्रविड़
अंतर्राष्ट्रीय टीमभारतीय अंडर-19 टीम
जर्सी संख्या#11
आईपीएल टीममुंबई इंडियंस
आईपीएल प्राइस20 लाख (2022 में)
ऊंचाई5’ 7” फीट
वजन60 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

आर्यन को क्रिकेट में रूचि तीसरी कक्षा से थी, उनको बचपन से क्रिकेट के अलावा और कोंई खेल खेलना पसंद नहीं था. उनकी क्रिकेट में इस तरह की रूचि को देखकर उनके पिता ने उनको पूरा साथ दिया और क्रिकेट एकेडमी भेजा जहां पर उन्होंने रविंदर नेगी से क्रिकेट में प्रशिक्षण लेना आरम्भ किया. उनके माता और पिता ने उनको क्रिकेट में प्रयोग होने वाला हर समान लाकर दिया करते थे. उनके पिता ने उनके लिए हल्द्वानी में घर के भीतर बाड़े में एक पिच और कृत्रिम विकेट बनवाई ताकि आर्यन बारिश के मौसम में भी क्रिकेट का अभ्यास कर सके. उन्होंने अपना लिस्ट-ए डेब्यू, टी-20 और फर्स्ट क्लास में डेब्यू उत्तरप्रदेश क्रिकेट टीम के साथ किय था.

आर्यन अपना लिस्ट-ए डेब्यू विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में 11 फरवरी 2018 को किया था. उन्होंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय डेब्यू अंडर-19 टीम में 9 जनवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमे उन्होंने 86 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने टी-20 डेब्यू 2 मार्च 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था और उस साल की रणजी ट्रॉफी 2019-20 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला मैच 9 दिसम्बर 2019 में खेला था.

फॉर्मेटमैचरनशतकअर्ध शतक
लिस्ट -ए2053213
टी-2076700
फर्स्ट क्लास837113
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

अगर आपके पास आर्यन जुयाल से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment