जगदीशा सुचित का जीवन परिचय | Jagadeesha Suchith Biography in Hindi

जगदीशा सुचित की जीवनी, जन्म, परिवार |
Jagadeesha Suchith Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

जगदीशा सुचित कर्नाटक क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी है, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेलते है. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते है. जगदीशा अच्छी गेंदबाजी करते है और बल्लेबाजी के साथ कर्नाटक के श्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी है. उन्होंने अपना पहला सीनियर क्रिकेट मैच  2014-15 विजय हज़ारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेला था. उन्होंने आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पहली गेंद पर आउट करके एक बेहतरीन स्पिनर के रूप में लोगो की बीच अपनी पहचान बनाई. उनको आईपीएल में 2015 में पहली बार मुंबई इंडियंस की ओर खेलने का मौका मिला था.

जन्म और परिचय

जगदीशा सुचित का जन्म 16 जनवरी 1996 में कर्नाटक के मैसूर में एक निम्न मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता ने उनका क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए उनको स्कूल के साथ-साथ  क्रिकेट एकेडमी भेजा. जिसके बाद उन्होंने कठोर परिश्रम करके अपनी जगह  कर्नाटक अंडर-15, अंडर-16, अंडर-19 , अंडर-22 ,अंडर-23, अंडर-25  और उसी के साथ साउथ जोन अंडर-19 टीम में बनाई.

पूरा नामजगदीशा सुचित
जन्म16 जनवरी 1996
जन्म स्थानमैसूर,  कर्नाटक, भारत
उम्र (2022 में)28 साल
बल्लेबाजी की शैलीबाएं हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैलीबाएं हाथ से स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स
घरेलू टीमकर्नाटक क्रिकेट टीम
पिता का नामज्ञात नहीं
माँ का नामज्ञात नहीं
आईपीएल टीममुंबई इंडियन (2015 से 2016)
दिल्ली डेयरडेविल्स (2019)
पंजाब किंग्स (2020)
सनराइजर्स हैदराबाद (2021 और 2022)
आईपीएल प्राइस10 लाख (2015 से 2016)
20 लाख (2019)
20 लाख(2020)
30 लाख (2021)
20 लाख (2022)
ऊंचाई5’ 8” फीट
वजन71 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

जगदीशा को क्रिकेट खेलने में रूचि बचपन से है, वह पढ़ाई से ज्यादा समय क्रिकेट खेलने में बिताया करते थे. उनके माता-पिता निम्न मध्यम परिवार में आते थे. फिर भी उन्होंने जगदीशा की क्रिकेट में रूचि देखकर क्रिकेट में प्रशिक्षण दिलवाया. जब उनको कर्नाटक की ओर से अंडर-15 में खेलने का मौका मिला तो उनके माता-पिता को बहुत ख़ुशी हुई और वह चाहते थे की जगदीशा ओर भी आगे तक खेलकर एक बड़ा मुकाम हासिल करे. उन्होंने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए फर्स्ट-क्लास, लिस्ट-ए और टी-20 में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करके क्रिकेट प्रेमियों के दिलो में अपनी जगह बनाई है.

फॉर्मेटमैचविकेटरन
फर्स्ट क्लास1751284
लिस्ट-ए2734233
टी-207264299
यह डाटा 23 जुलाई 2022 तक का है.

आईपीएल करियर

2015-16 में जगदीशा सुचित को 10 लाख रूपए में मुंबई इंडियन ने अपने साथ टीम में शामिल किया. इसके बाद उनके जीवन में मानो आईपीएल करियर खत्म सा हो गया और आने वाले दो वर्षों तक उन्हें किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया. 2019 में उनकी किस्मत पलटी और उनको आईपीएल 2019 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रूपए में अपने साथ शामिल किया. उसके बाद वह पंजाब किंग्स का 20 लाख रूपए में हिस्सा बने और उनको आईपीएल 2021 और 2022 में  सनराइजर्स हैदराबाद ने 2021 में  30 लाख और 2022 में उनको 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ शामिल किया था.

सालमैचविकेटरन
2015131048
2016100
2019126
2020
20212014
2022572
यह डाटा 2022 तक का है.

अगर आपके पास जगदीशा सुचित से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment