प्रवीण दुबे का जीवन परिचय | Praveen Dubey Biography in Hindi

क्रिकेटर प्रवीण दुबे की जीवनी, जन्म, परिवार
Praveen Dubey Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents In Hindi

प्रवीण दुबे एक भारतीय क्रिकेटर है, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते है. वह दायें हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गूगली गेंदबाज है. वह एक हरफनमौला खिलाड़ी है. उन्होंने टी-20 मैच में खेलते हुए अपनी गेंदबाजी को शानदार प्रदर्शन किया. उनको आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर द्वारा 35 लाख रुपये में देकर अपने साथ शामिल किया था.

जन्म और परिचय

प्रवीण दुबे का जन्म 1 जुलाई 1993 में उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के गाँव में हुआ था. उनका परिवार काफी बड़ा है. तीन भाइयों में वह सबसे छोटे है. उनके पिता ने क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोकते थे. प्रवीण स्कूल से ही क्रिकेट खेलते आ रहे है वह एक दिन पढ़ाई न करे मगर क्रिकेट तो खेलते ही थे.

पूरा नामप्रवीण राजेश दुबे
जन्म 1 जुलाई 1993
उम्र (2022 में) 28 साल
जन्म स्थान  आजमगढ़, उत्तरप्रदेश ,भारत
पिता का नामराजेश दुबे
माता का नाममाधुरी देवी दुबे
भाई का नामअजय दुबे
कोच का नाम अजित
राष्ट्रीयता भारतीय
गेंदबाजी की शैली लेग ब्रेक गूगली
बल्लेबाजी की शैलीदायाँ हाथ से
आईपीएल टीमरॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (2016 में)
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (2017 में)
दिल्ली कैपिटल (2020 में)
दिल्ली कैपिटल (2022 में)
आईपीएल प्राइस35 लाख(2016 में)
10 लाख(2017 में)
50 लाख(2022 में)
शरीर का रंग गोरा (fair)
वजन 67 kg
हाईट5′ 6″ फ़ीट
बालों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

क्रिकेट करियर

प्रवीण दुबे ने क्रिकेट की शुरुआत स्कूल से की. उनको 7वीं क्लास से ही पढ़ने से ज्यादा खेलने में रूचि रखते थे. वह एक आलराउंडर खिलाडी है. उन्होंने कर्णाटक के लिये खेलकर अपने क्रिकेट करियर शुरु किया था, लेकिन 2015 में अपनी कुशलता का पूरी तरह से प्रदर्शन नहीं कर पा सके थे. अपने दूसरे प्रयास मे, वह सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए कर्नाटक टीम में शामिल हुए पर यहाँ फिर से असफल हुए.

प्रवीण ने पहला डेब्यू मैच रणजी ट्राफी में 2015, टी-20 2018, और आईपीएल 2016 खेला. उन्होंने अब तक कर्नाटक, ईस्टर्न ईगल्स, हबील टाइगर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल जैसी टीमो के लिए खेला है. उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू कर्णाटक से 2017 में खेला था, और अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच 11 जनवरी 2022 को खेला था.

आईपीएल करियर

प्रवीण को 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 35 लाख देकर साइन किया था और अगले साल फ़रवरी 2017 में, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम ने 10 लाख रूपए में अपने साथ जोड़े रखा था. प्रवीण को 2020 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने अमित मिश्रा की जगह खेलने का अवसर दिया (अमित मिश्रा को खेलते समय चोट लगी थी, इसके कारण वो आईपीएल नहीं खेल सकते थे) और उन्हें तब तीन मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमे उन्होंने 7 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं ले सके. प्रवीण को 2022 में दिल्ली कैपिटल ने 50 लाख खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया.

अगर आपके पास प्रवीण दुबे से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment