रमनदीप सिंह का जीवन परिचय | Ramandeep Singh Biography in Hindi

क्रिकेटर रमनदीप सिंह की जीवनी, जन्म, परिवार |
Ramandeep Singh  Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

रमनदीप सिंह भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी है, जो कि घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलते है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते है. उन्होंने पंजाब टीम की ओर से अंडर-16 और अंडर-23  में मैच खेला है, वह अंडर -23 में पंजाब टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे, रमनदीप ने अपने इस खेल को जारी रखा और नायडू टूर्नामेंट में अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने में अहम योगदान दिया था. उनको आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था.

क्रिकेट करियर

रमनदीप का जन्म 13 अप्रैल 1997 को पंजाब के चण्डीगढ़ में हुआ था. उनके पिता हरदेव सिंह एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक है. रमनदीप के पिता उनके स्वास्थ्य पर बचपन से ही ध्यान दिया करते थे. रमनदीप का कभी पढाई में मन नहीं लगता था, और वह बस क्रिकेट ही खेलते रहते थे. उनको कोच का नाम सुखविंदर टिंकू है.

पूरा नामरमनदीप हरदेव  सिंह
उपनामरमनदीप
जन्म13 अप्रैल 1997
जन्म स्थानचण्डीगढ़, पंजाब, भारत
बल्लेबाजी की शौलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शौलीदाएं हाथ से माध्यम तेज
पिता का नामहरदेव सिंह
माँ का नामज्ञात नहीं
कोच का नामसुखविंदर टिंकू
घरेलू टीमपंजाब क्रिकेट टीम
आईपीएल टीममुंबई इंडियंस (2022 में)
आईपीएल प्राइस20 लाख (2022 में)
ऊंचाई6’ 3” फीट
वजन69 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

रमनदीप ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत 10 साल की उम्र में की थी. उनके पिता ने उनको सुखविंदर टिंकू के पास क्रिकेट की शिक्षा लेने के लिए भेजा था. रमनदीप ने 5 साल तक कठिन मेहनत करके अंडर-16 में अपनी जगह बनाई थी, उसके बाद उन्होंने अंडर-23 में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया . उन्होंने 29 जनवरी 2017 में इंटर स्टेट टी-20 टूर्नामेंट पंजाब की ओर से खेला था. उन्होंने अपना लिस्ट-ए डेब्यू 5 अक्टूबर 2019 में 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था. पंजाब की ओर से अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू 12 फ़रवरी 2020 में 2019-20 रणजी ट्रॉफी में किया था.

फॉर्मेटमैचरनविकेट
टी-20181439
लिस्ट-ए101411
फर्स्ट-क्लास21240
यह डाटा 2022 तक का है.

रमनदीप के बारे में रोचक तथ्य

  • रमनदीप को क्रिकेट में रूचि तब से जब इंडिया ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में अपने नाम किया था, तब से रमनदीप क्रिकेटर बनाना चाहते थे.
  • रमनदीप ने मात्र 10 साल की उम्र में ही सुखविंदर टिंकू से क्रिकेट की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था और अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने की ओर निकल गए थे.
  • आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे प्रभसिमरन सिंह और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे अनमोलप्रीत सिंह यह दोंनो खिलाड़ी रमनदीप के चचेरे भाई है.

अगर आपके पास रमनदीप सिंह से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment