तेजस बरोका का जीवन परिचय | Tejas Baroka Biography in Hindi

क्रिकेटर तेजस बरोका की जीवनी, जन्म, परिवार |
Tejas Baroka  Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

तेजस बरोका क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी है, जिन्होंने दिल्ली की अंडर-19 और अंडर-22 में अपने खेल का प्रदर्शन किया है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से लेग-ब्रेक गूगली गेंदबाजी करने में माहिर है. उनको जादू करना भी पसंद है, वह अपनी टीम और दोस्तों के सामने जादू दिखाया करते है. वह आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेले थे.

जन्म और परिचय

तेजस का जन्म 1 फरवरी 1996 में पांडिचेरी  में हुआ था. उनकी माँ का नाम नीता बरोका है. उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड से की थी और कॉलेज की पढाई श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से की है. वह 14 फ़रवरी 2017 से अब तक आईपीएल में खेल रहे है. उनको क्रिकेट खेलना इतना पसंद है की वह हर दिन क्रिकेट खेलते है, ऐसा एक भी दिन नहीं जाता, जिस दिन वह क्रिकेट नहीं खेलते.

पूरा नामतेजस बरोका
जन्म1 फरवरी 1996
जन्म स्थानपांडिचेरी, भारत 
बल्लेबाजी की शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ से लेग-ब्रेक गूगली
पिता का नामज्ञात नहीं
माँ का नामनीता बरोका
आईपीएल टीमगुजरात लॉयन्स (2017)
राजस्थान रॉयल्स(2022)
आईपीएल प्राइस10 लाख (2017)
20 लाख (2022)
ऊंचाई5’ 8” फीट
वजन62 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

तेजस ने दिल्ली की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 9 दिसम्बर 2019 को रणजी ट्रॉफी 2019-20 में किया था, तब उन्होंने 4 मैच में 6 विकेट अपने नाम किया और 1 चौके के साथ 17 रन बनाए. उन्होंने अपना लिस्ट-ए 12 दिसम्बर 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी 2021-20 में दिल्ली की और से खेला था, जिसमे उन्होंने  2 मैच में 1 विकेट अपने नाम किए और 10 रन हासिल किये थे.

तेजस के जीवन में खुशियाँ तब आई जब उनको आईपीएल 2017 में गुजरात लॉयन्स ने 10 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया,तब उन्होंने मात्र 1मैच खेलने का मौका मिला जिसमे उनको सिर्फ गेंदबाजी करने को दिया गया इस मैच में वह एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके. उनको आईपीएल 2022 में  राजस्थान रॉयल्स में 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया.

अगर आपके पास तेजस बरोका से जुड़ी हुई और कोई जानकारी है, तो हमे कमेंट जरुर करे.

Leave a Comment